scorecardresearch

EPFO 3.0: पीएफ के पैसे ATM से निकालने की सुविधा इसी महीने हो जाएगी शुरू? क्या है लेटेस्ट अपडेट

EPFO 3.0: प्रॉविडेंट फंड खाते में जमा पैसे ATM के जरिये निकालने की सुविधा ईपीएफओ 3.0 के तहत जून 2025 में ही शुरू होने की खबरें आती रही हैं. इस बारे में क्या है ताजा अपडेट?

EPFO 3.0: प्रॉविडेंट फंड खाते में जमा पैसे ATM के जरिये निकालने की सुविधा ईपीएफओ 3.0 के तहत जून 2025 में ही शुरू होने की खबरें आती रही हैं. इस बारे में क्या है ताजा अपडेट?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
EPFO 3.0, Fund Withdrawals via ATM

EPFO 3.0 के तहत पीएफ खाते में जमा पैसे सीधे ATM से निकालने की सुविधा कब शुरू होने वाली है? (AI Generated Image)

EPFO 3.0 : Fund Withdrawals via ATM: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों मेंबर ईपीएफओ 3.0 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ईपीएफओ के नए वर्जन की जिस खूबी के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती रही है, वह है पीएफ के खाते में जमा पैसों को एटीएम (ATM) के जरिये निकालने की सुविधा. इस सुविधा के शुरू होने पर सदस्यों को पीएफ के पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म के तहत वे अपने पीएफ का पैसा सीधे ATM से निकाल सकेंगे. अब तक ऐसी खबरें आती रही हैं कि यह सुविधा जून 2025 में शुरू हो सकती है. लेकिन जून का महीना तो अब खत्म होने वाला है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या यह सुविधा अगले कुछ दिनों में शुरू होने जा रही है? इस बारे में क्या है लेटेस्ट अपडेट. 

ATM से कब निकलेगा PF का पैसा

EPFO 3.0 के लॉन्च के बाद पीएफ मेंबर्स अपने खाते में जमा पैसे सीधे एटीएम या UPI के जरिये निकाल सकेंगे. बिलकुल वैसे ही जैसे हम सेविंग अकाउंट से कैश निकालते हैं. इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम भरने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि यह सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर तकनीकी रूप से काम जारी है और बैकएंड सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है ताकि ट्रांजैक्शन रियल-टाइम में प्रोसेस हो सके.

Advertisment

Also read : PPF, SSY, SCSS, NSC समेत तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें घटने के आसार, 30 जून तक कैसे लॉक करें मौजूदा रेट

पीएफ खाते से लिंक बैंक के जरिये मिलेगी सुविधा

हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि EPFO का स्टेटस फिलहाल किसी बैंक का नहीं है. लिहाजा वह अभी सीधे-सीधे ATM की सुविधा नहीं दे सकता. इसलिए प्लान इस तरह बनाया गया है कि ATM से पैसे निकालने की सुविधा पीएफ खाते से लिंक बैंक अकाउंट के जरिये मुहैया कराई जाए. यह सुविधा लागू होने के बाद पीएफ का पैसा निकालना (EPF Withdrawal) बिलकुल उसी तरह आसान हो जाएगा जैसे किसी बैंक खाते से एटीएम कार्ड के जरिए निकाला जाता है.

Also read : ITR Forms: रिटर्न फाइलिंग से पहले समझ लें आपके लिए क्या है सही, ITR-1 से लेकर ITR-7 तक हर फॉर्म की जानकारी

PF की सेविंग रिटायरमेंट के लिए बचाए रखना जरूरी

भविष्य निधि का मकसद रिटायरमेंट के लिए सेविंग को बढ़ावा देना है. ऐसे में एटीएम या UPI से पीएफ खाते में जमा पूरा बैलेंस निकालने की छूट नहीं दी जाएगी. कुल डिपॉजिट का कुछ हिस्सा ही इस तरीके से निकाला जा सकेगा. PF का बाकी बैलेंस लॉक रहेगा ताकि रिटायरमेंट के लिए सेविंग बनी रहे.

Also read : NFO Alert : HDFC MF के नए फंड ऑफर में क्या है खास, सब्सक्रिप्शन विंडो, रिस्क फैक्टर समेत हर जरूरी जानकारी

अभी कैसे निकाला जाता है PF से पैसा

इस समय EPFO सदस्य ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म भरकर ही पैसा निकाल सकते हैं. COVID-19 के समय शुरू हुई ऑटो-सेटलमेंट सुविधा में भी क्लेम करना पड़ता है. ये प्रॉसेस अब पहले की तुलना में तेज जरूर हुई है, लेकिन फिर भी तीन दिन तो लग ही जाते हैं. इसी 24 जून को सरकार ने ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये भी कर दिया है. यानी अब 5 लाख रुपये तक के क्लेम बिना मैन्युअल जांच के जल्दी प्रोसेस हो जाएंगे. 

EPFO 3.0 से शुरू होगा डिजिटल सर्विस का नया दौर

EPFO 3.0 दरअसल EPFO का एक अपग्रेडेड डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसके जरिए देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा PF सब्सक्राइबर्स को तेज, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली सेवा मिलेगी. नाम, जन्म की तारीख या बैंक डिटेल्स में कोई गड़बड़ी हो, तो उसे ठीक करने के लिए भी अब फॉर्म भरकर दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी. ये काम अब आप खुद घर बैठे ऑनलाइन कर पाएंगे.

साथ ही ऑनलाइन क्लेम में अब चेक या पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत भी खत्म कर दी गई है. बैंक खाता अपडेट करने के लिए अब एम्प्लॉयर वेरिफिकेशन भी जरूरी नहीं है. अब ये काम आप सिर्फ आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन से भी कर सकते हैं.

Also read : Vodafone Idea को बचाने के लिए चिदंबरम ने दी विदेशी कंपनी द्वारा अधिग्रहण की सलाह, कहा-सरकार न करे और निवेश

EPFO 3.0 का फायदा उठाने के लिए ये काम जरूर कर लें 

ATM से पैसा निकालने जैसी नई सुविधा का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव हो और वह आपके आधार और बैंक अकाउंट से लिंक हो. अगर आपने अब तक ये काम नहीं किया है, तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें ताकि EPFO 3.0 के लॉन्च के साथ ही आप इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकें. EPFO 3.0 न केवल पीएफ सर्विसेज को डिजिटल बनाएगा, बल्कि कामकाज की पारदर्शिता और स्पीड भी बढ़ेगी. EPFO की यह पहल डिजिटल इंडिया के विजन को मजबूती देने वाला बड़ा कदम है.

Atm EPF Withdrawal Epf Pf Epfo