/financial-express-hindi/media/post_banners/gXHLuQdLw2OHca8JZdco.jpg)
EPFO: आने वाले दिनों में ईपीएफओ का 3.0 संस्करण आने वाला है. इसका मतलब है कि ईपीएफओ किसी बैंक के समान हो जाएगा.
EPFO 3.0 rollout soon, subscribers can withdraw funds from ATMs: केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया (Dr Mansukh Mandaviya, Union Minister of Labour & Employment) ने कहा - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) जल्द ही ‘‘ईपीएफओ 3.0 वर्जन’’ शुरू करेगा. जिससे ईपीएफओ के सदस्यों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी. साथ ही उन्हें कई अन्य नई सुविधाएं भी मिलेंगी. ईपीएफओ के तेलंगाना जोनल और रिजनल ऑफिस का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय श्रम मंत्री मांडविया ने कहा कि ‘ईपीएफओ 3.0 वर्जन’ बैंकिंग प्रणाली के समतुल्य होगा.
ईपीएफओ मेंबर जब चाहें तब ATM से निकाल सकेंगे अपना पैसा
उन्होंने कहा - आने वाले दिनों में ईपीएफओ का 3.0 वर्जन आने वाला है. इसका मतलब है कि ईपीएफओ किसी बैंक के समान हो जाएगा. जैसे बैंक में लेन-देन होता है, वैसे ही आपके पास (ईपीएफओ खाताधारक के पास) ‘यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन)’ होगा और आप अपने सारे काम कर सकेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको न तो ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर काटना पड़ेगा और न ही अपने नियोक्ता के पास जाना होगा. यह आपका पैसा है, आप जब चाहें, उसे निकाल सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा - अब भी आपको ईपीएफओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है. मैं आपसे वादा करता हूं कि आने वाले दिनों में आप जब चाहें एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे. हम ईपीएफओ में ऐसे सुधार कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि ईपीएफओ प्लेटफार्म में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों के लिए किए गए उपायों में फंड ट्रांसफर, क्लेम ट्रांसफर और ईपीएफओ डेटाबेस में दर्ज सदस्यों के नाम में सुधार, किसी भी बैंक से पेंशन की निकासी जैसी सुविधाओं का जिक्र भी किया.
क्या है EPFO 3.0?
सरकार का इस साल मई-जून तक EPFO 3.0 ऐप लॉन्च करने का प्लान है. इस ऐप के आने के बाद EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए PF स्टेटस चेक करना, ट्रांसफर करना या क्लेम सेटलमेंट करना आसान हो जाएगा. मौजूदा समय में PF का पैसा निकालने के लिए न सिर्फ काफी वक्त लगता है, बल्कि ईपीएफओ के सदस्यों को अपना पैसा निकालने के लिए कई तरह की कागजी कार्यवाही से गुजरना पड़ जाता है.