scorecardresearch

EPFO: ईपीएफओ ने जोड़े 16.10 लाख नए मेंबर्स, सिर्फ फरवरी में 18-25 साल के 4.27 लाख युवा बने सदस्य

फरवरी 2025 में ईपीएफओ ने कुल 16.10 लाख नए सदस्य जोड़े. यह आंकड़ा एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 3.99 फीसदी अधिक है. नए सदस्यों में सबसे अधिक हिस्सेदारी 18 से 25 साल के युवाओं की बताई गई.

फरवरी 2025 में ईपीएफओ ने कुल 16.10 लाख नए सदस्य जोड़े. यह आंकड़ा एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 3.99 फीसदी अधिक है. नए सदस्यों में सबसे अधिक हिस्सेदारी 18 से 25 साल के युवाओं की बताई गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
EPFO

नए सदस्यों में 18 से 25 साल के युवाओं की हिस्सेदारी 4.27 लाख या 57.71 फीसदी है. (Image: FE File)

EPFO adds 16 10 lakh new members in Feb: रिटायरमेंट फंड का प्रबंधन करने वाला प्रमुख संगठन ईपीएफओ (EPFO) देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार के लगातार बढ़ते संकेत दे रहा है. फरवरी, 2025 में ईपीएफओ ने कुल 16.10 लाख नए सदस्यों को जोड़ा, जो बीते वर्ष की तुलना में 3.99% अधिक है. श्रम मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए पेरोल डेटा के अनुसार, यह बढ़ोतरी देश में आर्थिक गतिविधियों और जागरूकता अभियानों के असर को दर्शाती है.

इस महीने में लगभग 7.39 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ से जुड़े हैं. मंत्रालय का कहना है कि इस इजाफे के पीछे रोजगार के बढ़ते अवसर, कर्मचारी हितों के प्रति जागरूकता और ईपीएफओ द्वारा चलाए गए जागरूकता कार्यक्रम प्रमुख कारण हैं.

Advertisment

Also read: Best Return: 5 साल की मैच्‍योरिटी वाली किस स्‍कीम पर है ज्‍यादा ब्‍याज, रेट कट के दौर में बिना देर किए कर लें लॉक

नए मेंबर में सबसे अधिक हिस्सेदारी युवाओं की

सबसे दिलचस्प आंकड़ा (EPFO Data) यह है कि फरवरी में जुड़े नए सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी 57.71% रही, जो लगभग 4.27 लाख है. यह दर्शाता है कि युवा बड़ी संख्या में संगठित क्षेत्र की ओर आकर्षित हो रहे हैं और रोजगार के बेहतर अवसर तलाश रहे हैं.

सिर्फ नए सदस्यों में ही नहीं, बल्कि पुराने सदस्यों की वापसी में भी वृद्धि दर्ज की गई है. लगभग 13.18 लाख सदस्य, जो पहले ईपीएफओ योजनाओं से बाहर हो चुके थे, उन्होंने नौकरी बदलने के बाद दोबारा ईपीएफओ में वापसी की.

महिला भागीदारी भी उल्लेखनीय रही. फरवरी में 2.08 लाख महिला सदस्य पहली बार ईपीएफओ से जुड़ीं, जो सालाना आधार पर 1.26% की वृद्धि है. यह आंकड़ा न सिर्फ महिलाओं की आर्थिक भागीदारी में इजाफा दिखाता है, बल्कि कार्यबल में समावेशिता और विविधता की ओर भी एक सकारात्मक संकेत देता है.

EPFO Data Epfo