/financial-express-hindi/media/post_banners/gXHLuQdLw2OHca8JZdco.jpg)
नए सदस्यों में 18 से 25 साल के युवाओं की हिस्सेदारी 4.27 लाख या 57.71 फीसदी है. (Image: FE File)
EPFO adds 16 10 lakh new members in Feb: रिटायरमेंट फंड का प्रबंधन करने वाला प्रमुख संगठन ईपीएफओ (EPFO) देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार के लगातार बढ़ते संकेत दे रहा है. फरवरी, 2025 में ईपीएफओ ने कुल 16.10 लाख नए सदस्यों को जोड़ा, जो बीते वर्ष की तुलना में 3.99% अधिक है. श्रम मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए पेरोल डेटा के अनुसार, यह बढ़ोतरी देश में आर्थिक गतिविधियों और जागरूकता अभियानों के असर को दर्शाती है.
इस महीने में लगभग 7.39 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ से जुड़े हैं. मंत्रालय का कहना है कि इस इजाफे के पीछे रोजगार के बढ़ते अवसर, कर्मचारी हितों के प्रति जागरूकता और ईपीएफओ द्वारा चलाए गए जागरूकता कार्यक्रम प्रमुख कारण हैं.
नए मेंबर में सबसे अधिक हिस्सेदारी युवाओं की
सबसे दिलचस्प आंकड़ा (EPFO Data) यह है कि फरवरी में जुड़े नए सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी 57.71% रही, जो लगभग 4.27 लाख है. यह दर्शाता है कि युवा बड़ी संख्या में संगठित क्षेत्र की ओर आकर्षित हो रहे हैं और रोजगार के बेहतर अवसर तलाश रहे हैं.
सिर्फ नए सदस्यों में ही नहीं, बल्कि पुराने सदस्यों की वापसी में भी वृद्धि दर्ज की गई है. लगभग 13.18 लाख सदस्य, जो पहले ईपीएफओ योजनाओं से बाहर हो चुके थे, उन्होंने नौकरी बदलने के बाद दोबारा ईपीएफओ में वापसी की.
नए सदस्यों में महिलाओं की हिस्सेदारी बेहतर
महिला भागीदारी भी उल्लेखनीय रही. फरवरी में 2.08 लाख महिला सदस्य पहली बार ईपीएफओ से जुड़ीं, जो सालाना आधार पर 1.26% की वृद्धि है. यह आंकड़ा न सिर्फ महिलाओं की आर्थिक भागीदारी में इजाफा दिखाता है, बल्कि कार्यबल में समावेशिता और विविधता की ओर भी एक सकारात्मक संकेत देता है.