scorecardresearch

EPFO Big Update : ईपीएफओ लॉन्च करने जा रहा है नया ECR सिस्टम, क्या है इसका मतलब, किन्हें होगा फायदा

EPFO Big Update : ईपीएफओ ने ऐलान किया है कि वह ‘वेज मंथ सितंबर 2025’ से एक नया और अपग्रेडेड ECR सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है. क्या है इस नए सिस्टम का मतलब और इससे किन्हें होगा फायदा?

EPFO Big Update : ईपीएफओ ने ऐलान किया है कि वह ‘वेज मंथ सितंबर 2025’ से एक नया और अपग्रेडेड ECR सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है. क्या है इस नए सिस्टम का मतलब और इससे किन्हें होगा फायदा?

author-image
Viplav Rahi
New Update
EPFO new ECR system, EPFO update 2025, electronic challan cum return, EPFO reforms, EPFO passbook lite, EPFO Annexure K, ईपीएफओ नया ईसीआर सिस्टम, ईपीएफओ अपडेट, पीएफ ट्रांसफर, पीएफ पासबुक लाइट, ईपीएफओ सुधार

EPFO Big Update : सितंबर से लागू हो रहा है नया ECR सिस्टम. Photograph: (Image: X/@socialepfo)

EPFO Big Update : ईपीएफओ के सदस्य कर्मचारियों और एंप्लॉयर्स दोनों के लिए एक बड़ा अपडेट है. ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) ने ऐलान किया है कि वह वेतन माह (Wage Month) सितंबर 2025 से एक नया और अपग्रेडेड ECR यानी इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न (Electronic Challan-cum-Return) सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है. यह बदलाव ईपीएफओ की सर्विसेज को और ज्यादा ट्रांसपेरेंट, सुरक्षित और आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

नया ECR सिस्टम क्यों खास है

ECR यानी इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न वह मंथली रिपोर्ट है जिसे हर एंप्लॉयर ईपीएफओ में जमा करता है. इसमें कर्मचारियों की सैलरी, पीएफ कंट्रीब्यूशन, पेंशन स्कीम और बीमा योजना से जुड़ी जानकारी शामिल होती है. मौजूदा सिस्टम में कई बार तकनीकी गड़बड़ियों और गलत जानकारी की शिकायतें आती रही हैं. नया सिस्टम इन्हीं दिक्कतों को खत्म करने के लिए लाया जा रहा है.

Advertisment

Also read : EPFO : पीएफ फंड निकालने के नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव, करोड़ों मेंबर्स के लिए राहत की खबर

नए ECR सिस्टम में क्या बदलेगा

इस नए सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें रिटर्न और पेमेंट को अलग-अलग दिखाया जाएगा. इसके अलावा, सिस्टम खुद ही चेक करेगा कि कहीं गलत जानकारी तो सबमिट नहीं हो रही है. इससे एंप्लॉयर द्वारा की जाने वाली गलतियां कम होंगी और कर्मचारियों को भी सही-सही क्रेडिट मिलेगा. साथ ही, डैमेज और इंटरेस्ट का कैलकुलेशन भी अब सीधे ECR में किया जा सकेगा. जरूरत पड़ने पर कुछ शर्तों के साथ रिवीजन का ऑप्शन भी मिलेगा. अच्छी बात यह है कि मौजूदा ECR का फॉर्मेट नहीं बदलेगा, जिससे कंपनियों और उनके एचआर डिपार्टमेंट्स को परेशानी नहीं होगी.

Also read : EPF ATM Withdrawals : जनवरी से सीधे एटीएम से निकाल पाएंगे पीएफ के पैसे? EPFO बोर्ड की अगली बैठक में मंजूरी के आसार - रिपोर्ट

किसे होगा फायदा

इस नए सिस्टम से सबसे ज्यादा फायदा कर्मचारियों को होगा क्योंकि उनके पीएफ और पेंशन रिकॉर्ड ज्यादा सटीक और समय पर अपडेट होंगे. वहीं एंप्लॉयर्स के लिए भी यह फायदेमंद होगा क्योंकि उन्हें गलत रिटर्न सबमिट करने के बाद बार-बार करेक्शन के प्रॉसेस से नहीं गुजरना पड़ेगा. ट्रांसपेरेंट सिस्टम होने की वजह से ट्रांसफर और क्लेम की प्रॉसेस भी तेज होगी.

Also read : NPS : एनपीएस के टियर 1 और टियर 2 टैक्स सेवर अकाउंट में क्या है अंतर? किनके लिए सही है कौन सी स्कीम

EPFO ने हाल में किए कई सुधार

ईपीएफओ हाल ही में कई और सुविधाएं भी शुरू कर चुका है. अब ‘Passbook Lite’ फीचर के जरिए सदस्य एक ही लॉगिन से अपने पीएफ बैलेंस और लेनदेन की जानकारी देख सकते हैं. इसके अलावा, Annexure K यानी ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही, पीएफ ट्रांसफर और क्लेम को तेजी से निपटाने के लिए मंजूरी प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है. ईपीएफ खाते में जमा पैसे एटीएम के जरिये निकालने की सुविधा पर भी काम जारी है. लेटेस्ट खबरों के मुताबिक ये सुविधा जनवरी 2026 से शुरू होने के आसार हैं.

EPF Withdrawal Epf Employees Provident Fund Organisation Epfo