/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/10/nmn84E4vfLo8osZNm1Of.jpg)
EPFO ATM Withdrawal : पीएफ के पैसे सीधे एटीएम से निकालने की सुविधा जनवरी 2026 से शुरू होने के आसार हैं. (AI Generated Image)
EPFO 3.0 : Fund Withdrawals via ATM: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर सबकुछ तय प्लान के मुताबिक हुआ तो जनवरी 2026 से पीएफ (Provident Fund) में जमा पैसा सीधे एटीएम से निकालने की सुविधा शुरू हो सकती है. यह जानकारी मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दी है. अगर ऐसा हुआ तो करोड़ों कर्मचारियों के लिए अपने प्रॉविडेंट फंड में जमा पैसे निकालना आसान हो जाएगा. अब तक पीएफ निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम या लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, लेकिन एटीएम से पैसा निकालने का विकल्प मिलने पर यह काम उतना ही आसान हो जाएगा जितना कि बैंक खाते से कैश निकालना.
इस सुविधा के शुरू होने पर सदस्यों को पीएफ के पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म के तहत वे अपने पीएफ का पैसा सीधे ATM से निकाल सकेंगे.
अक्टूबर में हो सकता है अहम फैसला - रिपोर्ट
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस सुविधा को शुरू करने के फैसले पर अंतिम मुहर लगाने का काम EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) अपनी बैठक में कर सकता है. बोर्ड की बैठक अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में होनी है, जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा और मंजूरी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि EPFO का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर इस सुविधा को शुरू करने के लिए लगभग तैयार है. इस सुविधा के लिए EPFO अपने सदस्यों को एक खास एटीएम कार्ड जारी करेगा, जिसके जरिए वे एटीएम से अपने पीएफ में जमा पैसे निकाल सकेंगे. हालांकि अभी यह तय होना बाकी है कि एटीएम से पैसे निकालने के लिए मैक्सिमम लिमिट कितनी होगी.
दरअसल EPFO के करोड़ों मेंबर ईपीएफओ 3.0 के तहत अपने पीएफ खाते में जमा पैसों को एटीएम (ATM) के जरिये निकालने की सुविधा शुरू होने का इंतजार पिछले कई महीनों से कर रहे हैं. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि यह सुविधा जून 2025 में ही शुरू हो जाएगी. खुद केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने अप्रैल में कहा था कि इसके लिए नया आईटी प्लेटफॉर्म ‘EPFO 3.0’ जून 2025 तक लॉन्च कर दिया जाएगा.
Also read : UPI से करें पेमेंट और तुरंत बनवा लें EMI, QR कोड से निकालें कैश, होने वाले कई बड़े बदलाव
कितना बड़ा है EPFO का फंड
EPFO का कुल फंड साइज फिलहाल 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और करीब 7.8 करोड़ लोग इसमें कंट्रीब्यूशन दे रहे हैं. करीब एक दशक पहले, 2014 में यह फंड सिर्फ 7.4 लाख करोड़ रुपये का था और मेंबर्स की संख्या 3.3 करोड़ के करीब थी. इन आंकड़ों से साफ है कि EPFO का फैलाव काफी तेजी से हुआ है.
पहले भी किए गए हैं बदलाव
इस साल की शुरुआत में EPFO ने ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी थी. इसके तहत पूरी प्रक्रिया डिजिटल होती है और KYC डिटेल्स के आधार पर सिस्टम खुद ही क्लेम को वेरिफाई कर देता है. इससे सब्सक्राइबर्स के लिए पैसा निकालना पहले से आसान हुआ है. अब अगर एटीएम निकासी की सुविधा जुड़ जाती है तो यह और भी ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा. खासकर उन हालात में जब किसी मेंबर को पैसों की अचानक जरूरत पड़ती है.
चुनौतियां और सावधानियां
हालांकि यह सुविधा शुरू करने के लिए EPFO को अपनी डिजिटल प्रणाली और बैंकिंग नेटवर्क के साथ इंटीग्रेशन को और मजबूत बनाना होगा. बड़े पैमाने पर सुरक्षित ढंग से ट्रांजैक्शन को संभव बनाने के लिए अकाउंट्स की सेफ्टी के लिए भी काफी ठोस उपाय करने होंगे.