/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/18/X4HpCca6mfeZri0i0HfK.jpg)
अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच जो भी EPF योगदान जमा होगा, उस पर सालाना 8.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. (File Photo : Financial Express)
Employees provident fund interest rate retained at 8 25 pc for FY25, over 7 crore subscribers to benefit: पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार ने पीएफ पर 8.25% ब्याज देने की मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि जिन लोगों की सैलरी से पीएफ कटता है, उनके खाते में जमा रकम पर 8.25 फीसदी की दर से ज्यादा ब्याज मिलेगा. ये फैसला 7 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा पहुंचाएगा. EPFO ने फरवरी में इस ब्याज दर का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही सभी खातों में ब्याज की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ब्याज दर पर निर्णय फरवरी 2024 में ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में लिया गया था, जिसमें श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता थी. इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर बनाए रखने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके बाद इसे वित्त मंत्रालय को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा गया, जिसने इस पर अब मंजूरी दे दी है.
Also read : Investment : 15 लाख रुपये निवेश करें तो मिलेगा 22 लाख, एफडी से बेहतर है ये सरकारी स्कीम
इस तरह, लगातार दूसरे साल ईपीएफ पर 8.25% की ब्याज दर रहेगी, जो भारत में फिक्स्ड इनकम सेविंग्स के लिए सबसे अच्छी दरों में से एक है. इससे लंबी अवधि तक बचत करने वाले निवेशकों को लाभ मिलेगा, खासकर जब बाजार में ब्याज दरें उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हों.
पहले, 2022-23 के लिए यह दर 8.15% थी, जिसे फरवरी 2024 में 8.25% तक बढ़ाया गया. वहीं, 2020-21 में यह दर 8.1% थी, जो पिछले करीब 40 वर्षों में सबसे कम ब्याज दर थी. यह फैसला ईपीएफ बचतकर्ताओं के लिए स्थिर और भरोसेमंद रिटर्न का संकेत है.
पीएफ जमा पर कब कितना रहा ब्याज
मार्च 2022 में ईपीएफओ ने अपने 7 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को चार दशक के निचले स्तर 8.1 फीसदी पर ला दिया था, जो 2020-21 में 8.5 फीसदी था. 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.10 फीसदी ब्याज दर 1977-78 के बाद से सबसे कम रहा, जब ईपीएफ ब्याज दर 8 फीसदी था
मार्च 2020 में, ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए पीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 7 साल के निचले स्तर 8.5 फीसदी कर दिया था, जो 2018-19 के लिए प्रदान की गई 8.65 फीसदी थी. ईपीएफओ ने 2016-17 में अपने ग्राहकों को 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 फीसदी ब्याज दर प्रदान की थी. 2015-16 में ब्याज दर थोड़ी अधिक 8.8 फीसदी थी. ईपीएफओ ने 2013-14 के साथ-साथ 2014-15 में 8.75 फीसदी ब्याज दर दी थी, जो 2012-13 के 8.5 फीसदी से अधिक थी. 2011-12 में ब्याज दर 8.25 फीसदी थी.
PF : कब कितना रहा ब्याज
2023-24 : 8.25%
2022-23 : 8.15%
2021-22 : 8.10%
2020-21 : 8.50%
2019-20 : 8.50%
2018-19 : 8.65%
2017-18 : 8.55%
2016-17 : 8.65%
2015-16 : 8.80%
2014-15 : 8.75%
2013-14 : 8.75%
2012-13 : 8.50%
2011-12 : 8.25%
2010-11 : 9.50%