/financial-express-hindi/media/media_files/Fu9BFPl4IolwAMjlcPfr.jpg)
EPFO New Rules 2025: अब अपने पीएफ से पैसे निकालना पहले से आसान, तेज और डिजिटल हो गया है. (File Photo : PTI)
EPFO Withdrawal ​​New Rules 2025: देश में 7 करोड़ से ज्यादा लोगों की कमाई एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड में जमा है. EPFO ने 2025 में पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने से जुड़े नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं. जिनके चलते पीएफ निकालना अब पहले से काफी आसान और डिजिटल हो गया है. अगर आप भी EPFO में रजिस्टर्ड हैं और पैसा निकालने की योजना बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए 5 नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
1. UAN और मोबाइल नंबर होना चाहिए एक्टिव
सबसे पहले, आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए. इसके साथ ही UAN एक्टिवेशन के समय जो मोबाइल नंबर आपने रजिस्टर किया था, वह भी चालू और आपके पास होना चाहिए. क्योंकि पीएफ निकालते समय उसी नंबर पर एक OTP आएगा, जिससे आपकी पहचान की पुष्टि होगी.
2. आधार नंबर EPFO से लिंक होना चाहिए
आपका आधार नंबर EPFO के सिस्टम में लिंक होना चाहिए. जब आप ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए क्लेम करते हैं, तो पहचान की पुष्टि के लिए आधार से OTP के जरिये e-KYC किया जाता है. अगर आपका आधार लिंक नहीं है, तो ऑनलाइन क्लेम की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी.
3. बैंक खाता और IFSC कोड रजिस्टर्ड होना जरूरी
पीएफ का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. ऐसे में यह जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड EPFO की डाटाबेस में सही ढंग से दर्ज हो.
4. पैन कार्ड EPFO रिकॉर्ड में होना चाहिए
अगर आपने 5 साल से कम समय तक नौकरी की है और आप पीएफ का फाइनल सेटलमेंट करना चाहते हैं, तो EPFO के रिकॉर्ड में आपका पैन नंबर दर्ज होना जरूरी है. ऐसा न होने पर टीडीएस काटा जा सकता है.
5. जॉइनिंग डेट EPFO रिकॉर्ड में होनी चाहिए
आपकी नौकरी कब शुरू हुई थी यानी जॉइनिंग डेट EPFO के रिकॉर्ड में होना जरूरी है. अगर यह जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो आपका पीएफ क्लेम प्रोसेस अटक सकता है.
डॉक्यूमेंट्स का कोई झंझट नहीं, ऑनलाइन क्लेम ही होगा सबूत
EPFO की वेबसाइट पर साफ लिखा है कि ऑनलाइन पीएफ आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) के लिए किसी भी अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत नहीं होती. ऑनलाइन क्लेम को ही एक तरह का सेल्फ डिक्लेरेशन (Self-declaration) माना जाता है.
कब और किन जरूरतों के लिए PF से निकाल सकते हैं पैसे?
आप अपने पीएफ का कुछ हिस्सा इन जरूरी वजहों से निकाल सकते हैं:
घर खरीदने या बनवाने के लिए
फैक्ट्री बंद या लॉकआउट की स्थिति में
खुद या परिवार के सदस्य की गंभीर बीमारी के लिए
अपनी या परिवार के सदस्यों की शादी के लिए
बच्चों की पढ़ाई (मैट्रिक के बाद) के लिए
प्राकृतिक आपदा की स्थिति में
बिजली कटौती जैसी समस्या के कारण
विकलांग व्यक्ति के लिए उपकरण खरीदने के लिए
54 साल से ज्यादा उम्र के लोग रिटायरमेंट से पहले भी आंशिक निकासी कर सकते हैं
PF ऑनलाइन कैसे क्लेम करें?
EPFO की वेबसाइट पर UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें
KYC और सर्विस से जुड़ी जानकारी सही-सही अपडेट करें
अपनी जरूरत के अनुसार आंशिक (Form 31) या पूरी निकासी (Form 19) के लिए अप्लाई करें
रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आने के बाद उसे डालकर क्लेम प्रक्रिया पूरी करें
EPFO ने 2025 में और क्या बदलाव किए?
1. प्रोफाइल अपडेट करना अब बेहद आसान: आधार लिंक होने के बाद नाम, जन्म की तारीख, जेंडर, वैवाहिक स्थिति जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है, वो भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के.
2. पीएफ ट्रांसफर प्रोसेस हुई तेज: नौकरी बदलते समय पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया अब पहले से तेज हो गई है और इसमें एम्प्लॉयर की मंजूरी की जरूरत कम कर दी गई है.
3. UAN और जॉइंट डिक्लरेशन पूरी तरह डिजिटल: अब आप जॉइंट डिक्लरेशन को भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, बशर्ते आधार लिंक हो.
4. पेंशन भुगतान अब सेंट्रलाइज्ड: अब पेंशन सीधे एनपीसीआई (NPCI) के जरिए बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिससे समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा.
5. ज्यादा सैलरी वालों के लिए पेंशन नियम : अगर आपकी सैलरी ज्यादा है तो आप अतिरिक्त योगदान करके पेंशन सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
EPFO के ये नए नियम 2025 में पीएफ निकालने और ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए हैं. अगर आप भी पीएफ से जुड़ी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गई शर्तों को जरूर पूरा करें ताकि आपका पैसा सीधे और बिना किसी रुकावट के आपके बैंक खाते में पहुंच सके.