scorecardresearch

Family Pension : 2 वाइफ होने पर कौन होगा फैमिली पेंशन का हकदार? दूर करें हर कनफ्यूजन

फैमिली पेंशन क्या होती है? पत्नी न होने पर बच्चों को कब तक मिलता है फायदा? अगर किसी व्यक्ति की दो पत्नियां हैं तो कौन बनेगी फैमिली पेंशन की हकदार? यहां जानिए पूरी डिटेल.

फैमिली पेंशन क्या होती है? पत्नी न होने पर बच्चों को कब तक मिलता है फायदा? अगर किसी व्यक्ति की दो पत्नियां हैं तो कौन बनेगी फैमिली पेंशन की हकदार? यहां जानिए पूरी डिटेल.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Family Pension AI Image by Gemini, फैमिली पेंशन क्या है, फैमिली पेंशन के नियम, पति की मौत के बाद किसे मिलती है पेंशन, फैमिली पेंशन पत्नी को कब मिलती है, फैमिली पेंशन बच्चों को कब तक मिलती है, दो पत्नियों में किसे मिलेगी फैमिली पेंशन, वैध पत्नी को फैमिली पेंशन, EPFO फैमिली पेंशन स्कीम, दिव्यांग बच्चों को पेंशन, सरकारी फैमिली पेंशन योजना, फैमिली पेंशन पात्रता नियम, फैमिली पेंशन की पूरी जानकारी, फैमिली पेंशन अपडेट 2025, family pension rules in India, family pension eligibility, who gets family pension after death, family pension after husband death, family pension for wife, family pension for children, family pension rules for two wives, legal wife family pension, EPFO family pension details, government pension scheme after death, family pension for disabled child, family pension full details, family pension age limit, family pension 2025 updates

फैमिली पेंशन के लिए कौन है हकदार? यहां देखें डिटेल. (AI Image: Gemini)

Family Pension Who Gets the Pension If There Are more than one Wife: हर व्यक्ति चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद वह और उसका परिवार किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी से दूर रहे और सुकून की जिंदगी जी सके. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, नौकरीपेशा लोग समय रहते पेंशन का इंतजाम करते हैं. लेकिन अगर अचानक पेंशनर का निधन हो जाए, तो परिवार के लिए सहारा क्या होगा? इसी जरूरत को पूरा करने के लिए फैमिली पेंशन की व्यवस्था की गई है, जो रिटायरमेंट के बाद भी आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. आइए जानते हैं क्या है यह फैमिली पेंशन स्कीम, इसके नियम क्या हैं और यह आपके परिवार की कैसे मदद करती है.

फैमिली पेंशन क्या है और परिवार को कब मिलता है फायदा? 

अगर कोई व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद पेंशन ले रहा है और उसका निधन हो जाता है, तो उसकी जगह उसकी पत्नी को वही पेंशन मिलती रहती है. इसे ही फैमिली पेंशन कहते हैं. दरअसल, जब कोई व्यक्ति नौकरी में होता है, तो वह अपने परिवार के किसी सदस्य (जैसे पत्नी या बच्चे) को नॉमिनी बनाता है, ताकि उसके बाद उसके परिवार को पेंशन मिल सके.

Advertisment
  • अगर पेंशर का निधन 60 साल के बाद होता है, तो पत्नी को पति की पेंशन का 50% (आधी पेंशन) दी जाती है.
  • अगर नौकरी पेशा वाले शख्स का निधन 60 साल की उम्र से पहले होता है, तो पत्नी को पति की पूरी पेंशन (100%) मिलती है.

Also read : Aadhaar : आधार कार्ड किन किन कामों के लिए है जरूरी? दूर करें इसे लेकर हर कनफ्यूजन

पत्नी के न होने पर कौन और कब तक होगा हकदार?

वहीं अगर पत्नी नहीं है, तो फैमिली पेंशन का लाभ किसे मिलेगा? इस स्थिति में ये पेंशन बच्चों को दी जाती है लेकिन इसके लिए कुछ नियम होते हैं.

  • पहली शर्त: बच्चों की उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए.
  • दूसरी शर्त: अगर पेंशन पाने वाले व्यक्ति के दो बच्चे हैं, तो पेंशन को आधा-आधा बांटकर दोनों को दी जाती है.
  • तीसरी और आखिरी शर्त: अगर कोई बच्चा दिव्यांग (शारीरिक या मानसिक रूप से असमर्थ) है, तो उसे पूरी जिंदगीभर 75% पेंशन मिलती रहती है.

यानी, फैमिली पेंशन का मकसद यह है कि परिवार की आर्थिक सुरक्षा बनी रहे, चाहे पेंशन लेने वाला व्यक्ति अब इस दुनिया में न हो.

Also read : Mohammad Azharuddin: तेलंगाना सरकार में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने कैबिनेट मंत्री

2 वाइफ होने पर कौन होगा फैमिली पेंशन का हकदार?

अगर किसी व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, तो दोनों को फैमिली पेंशन नहीं मिलती. सरकारी नियमों के अनुसार, पेंशन का हक सिर्फ उसी पत्नी को मिलेगा, जिसकी शादी कानूनी रूप से वैध है, और जिसे पति ने नॉमिनी के रूप में दर्ज कराया है. यानी, अगर दूसरी शादी बिना पहली पत्नी को कानूनी रूप से तलाक दिए की गई है, तो वो शादी अवैध मानी जाती है, और ऐसी स्थिति में फैमिली पेंशन पहली (वैध) पत्नी को ही दी जाएगी. साफ शब्दों में कहें तो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज पत्नी ही पेंशन पाने की हकदार होती है.

Family Pension Rules Family Pension