scorecardresearch

FD Investment: फिक्स्ड रिटर्न के लिए निवेश करने का सही समय, डिपॉजिट रेट घटने से पहले बुक करें एफडी

Right Time to Book FD: अगर आप फिक्स्ड रिटर्न की तलाश में हैं, तो अभी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) बुक करना बेहतर है, क्योंकि जल्द ही डिपॉजिट रेट्स में कमी आने की पूरी संभावना है.

Right Time to Book FD: अगर आप फिक्स्ड रिटर्न की तलाश में हैं, तो अभी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) बुक करना बेहतर है, क्योंकि जल्द ही डिपॉजिट रेट्स में कमी आने की पूरी संभावना है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
FD investment, fixed deposit rate cut, RBI repo rate, best time to invest in FD

RBI Rate Cut Impact : फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में गिरावट आने की पूरी संभावना है. (Image : Freepik)

Right Time to Book FD: अगर आप फिक्स्ड रिटर्न की तलाश में हैं, तो अभी एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) बुक करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई ने न सिर्फ लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, बल्कि आगे के लिए यह संकेत भी दिए हैं कि वो आगे चलकर दरों में और कटौती भी कर सकता है. यानी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में गिरावट आने की पूरी संभावना है. इसलिए जो निवेशक फिक्स्ड रिटर्न के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए ये एफडी में पैसे लगाने का सही समय है.

रेपो रेट में कटौती का दिखेगा असर

9 अप्रैल 2025 को हुई मॉनेटरी पॉलिसी बैठक में आरबीआई ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25% की कटौती की. फरवरी 2025 में भी रेपो रेट में इतनी ही कटौती की गई थी. साथ ही, पॉलिसी स्टांस को 'न्यूट्रल' से बदलकर 'एकॉमोडेटिव' कर दिया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आगे भी ब्याज दरों में कटौती संभव है. इसका सीधा असर फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों पर पड़ेगा.

Advertisment

Also read : Investment Strategy : RBI के ब्याज दर घटाने के बाद क्या करें निवेशक? म्यूचुअल फंड्स के लिए कैसी हो इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी

शॉर्ट टर्म और मिड टर्म FD पर जल्द असर

हालांकि लॉन्ग टर्म एफडी की ब्याज दरों में बदलाव थोड़ी देर से होता है, लेकिन शॉर्ट और मिड टर्म एफडी की दरों में तेजी से गिरावट देखने को मिलती है. इसलिए अगर आप 1 से 3 साल के लिए एफडी करना चाहते हैं, तो देरी न करें. जल्द से जल्द एफडी बुक कर लें ताकि आपको ज्यादा ब्याज दर का फायदा मिल सके.

Also read : RBI Rate Cut : रिजर्व बैंक ने घटाई ब्याज दर, सस्ती होगी आपके होम लोन, कार लोन की EMI

सीनियर सिटिजन्स और हाई नेटवर्थ निवेशकों के लिए मौका

बड़े बैंकों ने फरवरी के आरबीआई रेट कट के बाद एफडी रेट्स (Bank FD Rates) में कुछ खास बदलाव नहीं किया है, लेकिन कई टेन्योर पर मामूली कटौती शुरू हो चुकी है. सीनियर सिटिजन्स यानी वरिष्ठ नागरिकों को आमतौर पर 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलता है, जो अभी काफी आकर्षक है. वहीं, हाई नेटवर्थ निवेशक नॉन-कॉलेबल एफडी में बेहतर दरों का फायदा ले सकते हैं.

Also read : Home Loan EMI Calculation : अब 30 लाख होम लोन पर कितनी होगी बचत, RBI के रेट कट के बाद EMI कैलकुलेशन

स्पेशल एफडी स्कीम्स हो रही हैं बंद

कई बैंकों ने पहले जो स्पेशल एफडी स्कीम्स शुरू की थीं, वे अब धीरे-धीरे बंद हो रही हैं. ये स्कीम्स खास टेन्योर पर ज्यादा ब्याज दर देती थीं. ऐसे में अब जल्द ही उच्च ब्याज दरों वाली एफडी का विकल्प भी सीमित होता जा रहा है.

Also read : Aadhaar PAN लिंकिंग पर फॉलो नहीं की नई गाइडलाइन, तो इस तारीख से निष्क्रिय हो सकता है आपका पैन कार्ड !

SFB में मिल सकता है ज्यादा रिटर्न

जो निवेशक कुछ अधिक रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं, वे स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFBs) में एफडी कर सकते हैं. ये बैंक फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं. हालांकि इसमें सावधानी जरूरी है. डिपॉज़िट इंश्योरेंस ऐंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के जरिये मिलने वाली क्रेडिट गारंटी में एक बैंक में 5 लाख रुपये तक का डिपॉजिट ही बीमा के दायरे में आता है. इससे ऊपर निवेश करना हो तो अलग-अलग बैंकों में या अलग नामों से एफडी कराने में समझदारी होगी.

Fixed Deposit Bank Fixed Deposits Rbi Rate Cut Bank FD Rates Bank FD Fd