scorecardresearch

FD Rates: अप्रैल में HDFC, YES समेत इन बैकों ने एफडी पर घटाई ब्याज दरें, कहां कितना मिल रहा है इंटरेस्ट रेट

FD Rate cuts : अप्रैल महीने की शुरूआत में ही HDFC, YES, बंधन जैसे कई प्रमुख बैंकों ने एफडी रेट रिवाइज किए. अब फिक्स्ड डिपॉजिट में कहां सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है, यहां डिटेल चेक करें.

FD Rate cuts : अप्रैल महीने की शुरूआत में ही HDFC, YES, बंधन जैसे कई प्रमुख बैंकों ने एफडी रेट रिवाइज किए. अब फिक्स्ड डिपॉजिट में कहां सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है, यहां डिटेल चेक करें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Fixed Deposit FD FE File

Photograph: (FE File)

FD Rate cuts: पिछले कुछ सालों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अच्छा ब्याज कमाने वाले निवेशकों को अब थोड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि बैंक धीरे-धीरे ब्याज दरें घटाने लगे हैं. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने 3 करोड़ से कम की कुछ FD पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rates ) में कटौती की है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है. इसी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपनी अमृत कलश नाम की स्पेशल FD स्कीम को बंद कर दिया है, जिसमें 400 दिनों के लिए 7.10% का आकर्षक ब्याज मिलता था. यह स्कीम अप्रैल 2023 में शुरू हुई थी और 31 मार्च को खत्म हो गई.

नए वित्त वर्ष की शुरुआत निवेशकों के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही है. RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) की अगली मौद्रिक नीति बैठक से पहले HDFC बैंक, यस बैंक और बंधन बैंक ने भी अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह सब कुछ उस फैसले के बाद हो रहा है, जब फरवरी 2025 में RBI ने करीब पांच साल में पहली बार रेपो रेट में 0.25% की कटौती की थी. अब एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि 7 से 9 अप्रैल के बीच होने वाली अगली बैठक में RBI फिर से रेपो रेट घटा सकता है. बताया जा रहा है कि दुनियाभर में व्यापार पर लगने वाले टैक्स (टैरिफ) की वजह से ग्रोथ पर असर पड़ सकता है, और ऐसे हालात में पॉलिसी में बदलाव (जैसे ब्याज दरों में कटौती) जरूरी हो सकते हैं. साथ ही, महंगाई भी अब काबू में है, जिससे RBI के पास दरें घटाने का अच्छा मौका बन सकता है.

Advertisment

Also read : Saving: बड़ी रकम नहीं है? कोई बात नहीं, RD की आदत डालिए, कम अमाउंट से भी बढ़ता जाएगा पैसा

HDFC बैंक ने FD की ब्याज दरें घटाईं

HDFC बैंक ने दो खास टेन्योर वाली FD पर ब्याज दरों में कटौती की है. प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक द्वारा 35 महीने (यानि 2 साल 11 महीने) की FD पर 35 बेसिस पॉइंट यानी 0.35 फीसदी की ब्याज दर में कटौती (Bank Fixed Deposits) की गई है. इसके अलावा बैंक ने 55 महीने (यानि 4 साल 7 महीने) की FD पर ब्याज दरें 40 बेसिस पॉइंट (0.40%) तक कम कर दी है अब इन दोनों FD पर सालाना 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटिजन को पहले की तरह 0.5% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. ये नई दरें 3 करोड़ से कम की FD पर लागू हैं. जुलाई 2024 में शुरू HDFC बैंक की स्पेशल एफडी पर क्रमशः 7.35% और 7.40% ब्याज मिल रहा था. फिलहाल HDFC बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.25% है, जो 21 महीने की FD पर मिल रही है. इससे अधिक टेन्योर वाले FD पर ब्याज दर घटकर 7%रह गई हैं.

Yes Bank ने घटाई FD की ब्याज दरें

Yes Bank ने कुछ चुनिंदा टेन्योर वाले एफडी पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी तक घटा दी है. अब बैंक 12 महीने से 24 महीने की FD पर 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है.इससे पहले प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक में एफडी पर ब्याज दर 8% थी.

बंधन ने भी एफडी रेट बदले

बंधन बैंक ने 3 अप्रैल 2025 से 3 करोड़ से ज्यादा की FD (Bulk Deposit) की ब्याज दरें बदल दी है. अब बैंक में 12-13 महीने टेन्योर वाले कैलेबल (Callable) FD पर सालाना 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. जबकि
समान टेन्योर वाले नॉन-कैलेबल एफडी पर बैंक अपने ग्राहकों को 8.3% तक का ब्याज दे रहा है. बता दें कि कैलेबल एफडी वह होती है जिसे बैंक जरूरत पड़ने पर समय से पहले बंद कर सकता है, जबकि नॉन कैलेबल एफडी को तय समय से पहले बंद नहीं किया जा सकता.

RBI द्वारा रेट कट के करीब 2 महीने बाद हाल ही कुछ बैंकों ने FD पर ब्याज दरें घटाईं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह FD में निवेश करने का सही समय है. सेंट्रल बैंक द्वारा रेट कट के बाद भी कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें कम नहीं की थीं, क्योंकि बैंकों पर जमा राशि (डिपॉजिट) जुटाने का दबाव बना हुआ था.

Also read : EPF Calculator: 25 की उम्र में 25,000 रुपये है बेसिक सैलरी, एनुअल इंक्रीमेंट 10% मान लें तो रिटायरमेंट पर कितना बनेगा फंड

क्या अभी एफडी में पैसे लगाना होगा सही?

2025 में ब्याज दरों में गिरावट की पूरी संभावना है, ऐसे में अभी की अच्छी दरों पर निवेश करना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है. खासकर 365 से 730 दिनों की FD टेन्योर उन लोगों के लिए बढ़िया है जो शॉर्ट टर्म सेविंग्स के लिए सोच रहे हैं. अभी निवेश करने से आपको मौजूदा बढ़िया रिटर्न सुरक्षित मिल सकते हैं, और जब आगे दरें और घटेंगी, तब भी आपको कोई नुकसान नहीं होगा. ये रणनीति उन निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद है जो स्थिर और सुरक्षित कमाई चाहते हैं.

Bank Fixed Deposits Fixed Deposit Interest Rates