scorecardresearch

FD Rates: नए साल में एफडी पर SBI, PNB, HDFC समेत इन बैंकों ने बदले इंटरेस्ट रेट, कहां मिलेगा सबसे अधिक लाभ?

FD Rates revised: नए साल की शुरुआत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और एचडीएफसी बैंक (HDFC) जैसे देश के प्रमुख बैंकों ने विभिन्न अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किए. यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

FD Rates revised: नए साल की शुरुआत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और एचडीएफसी बैंक (HDFC) जैसे देश के प्रमुख बैंकों ने विभिन्न अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किए. यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
fixed deposits pexel image

एसबीआई ने हाल ही में अपने 80 साल से ऊपर के निवेशकों के लिए एक विशेष एफडी स्कीम शुरू की है. (Image: Pexel)

Fixed Deposit Interest rate revised: नए साल की शुरुआत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और एचडीएफसी बैंक (HDFC) जैसे देश के प्रमुख बैंकों ने विभिन्न अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किए. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने हाल ही में अपने 80 साल से ऊपर के निवेशकों के लिए एक विशेष एफडी स्कीम शुरू की है. इसमें निवेशकों को मौजूदा सीनियर सिटिजन एफडी रेट की तुलना में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.01 फीसदी अधिक रिटर्न मिलेंगे. 

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC ने बल्क डिपॉजिट (5 करोड़ रुपये और उससे अधिक) पर 5-10 बेसिस प्वाइंट्स के बीच रिटर्न को एडजस्ट किया है. बैंक ने इन डिपॉजिट्स पर मिलने वाले ब्याज की दर को रिवाइज है, जो कि निवेश की अवधि के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. यह बदलाव निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए किया गया है. इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 जनवरी 2025 से अपने एफडी रेट्स में रिवाइज किया है. बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए दो नई अवधि वाली एफडी स्कीम पेश की है. पीएनबी अपने आम ग्राहकों को 303 दिनों की एफडी पर सालाना 7 फीसदी और 506 दिन की एफडी पर 6.7 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है. ये बैंक एफडी पर नई दरें 1 जनवरी से लागू है. यहां बैंक के आधार पर रिवाइज्ड एफडी रेट्स चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : FD Rates: नए साल में सीनियर सिटिजन एफडी पर मिल रहा है 9.5 फीसदी तक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैकों की लिस्ट

एसबीआई की नई एफडी स्कीम

एसबीआई ने 'SBI पैट्रन्स' नाम से टर्म डिपॉजिट स्‍कीम भी शुरू की है जो विशेष रूप से 80 साल से ऊपर के लोगों के लिए है. एसबीआई पैट्रन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत 80 साल से ऊपर के निवेशकों को सीनियर सिटीजन्स एफडी की तुलना में एफडी पर 10 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.01 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगी. यह स्कीम बैंक के मौजूदा और नए, दोनों टर्म डिपॉजिट ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. बता दें कि इनकम टैक्स की धारा 194P के तहत 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सुपर सीनियर सिटीजन माना जाता है.

General Public
TenorsRevised Rates for Senior Citizen w.e.f. 15/06/2024
7 days to 45 days4.00
46 days to 179 days6.00
180 days to 210 days6.75
211 days to less than 1 year7.00
1 Year to less than 2 years7.30
2 years to less than 3 years7.50
3 years to less than 5 years7.25
5 years and up to 10 years7.50*

मौजूदा समय में सरकारी बैंक अपने 60 साल से ऊपर के ग्राहकों को विभिन्न अवधि के लिए एफडी पर सालाना 4 फीसदी 7.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. सुपर सीनियर सिटिजन एफ पर बैंक 0.01 फीसदी यानी 10 बेसिस प्वॉइंट अधिक रिटर्न देगी. 

Also read : PMAYG: पीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ पाना हुआ आसान, घर बैठे फोन से करें रजिस्ट्रेशन, ये है तरीका

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पहली जनवरी से अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट को रिवाइज किए. बैक ने अपने आम ग्राहकों से लेकर 80 साल ऊपर के ग्राहकों के लिए एफडी रेट बदले. इसके साथ ही बैंक विभिन्न अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दरें ऑफर कर रहा है, जिसमें आम लोगों के लिए 3.5% से 7.25% तक, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 4% से 7.75% तक और सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पर दरें 4.30 फीसदी से 8.05 फीसदी के बीच हैं. यहां अवधि के हिसाब से ब्याज दर डिटेल चेक कर सकते हैं.

टेन्योर

आम लोगों के लिए रिवाइज्ड रेट (1 जनवरी से लागू)

*60 साल से ऊपर वालों के लिए रिवाइज्ड रेट (1 जनवरी से लागू)

#80 साल से ऊपर वालों के लिए रिवाइज्ड रेट (1 जनवरी से लागू)

7 to 14 Days

3.50

4.00

4.30

15 to 29 Days

3.50

4.00

4.30

30 to 45 Days

3.50

4.00

4.30

46 to 60 Days

4.50

5.00

5.30

61 to 90 Days

4.50

5.00

5.30

91 to 179 Days

5.50

6.00

6.30

180 to 270 Days

6.25

6.75

7.05

271 Days to 299 Days

6.50

7.00

7.30

300 Days

7.05

7.55

7.85

301 Days to 302 Days

6.50

7.00

7.30

303 Days**

7.00

7.50

7.80

304 Days to < 1 Yearsr

6.50

7.00

7.30

1 Year

6.80

7.30

7.60

> 1 Year to 399 days

6.80

7.30

7.60

400 Days

7.25

7.75

8.05

401 Days-505 Days

6.80

7.30

7.60

506 Days**

6.70

7.20

7.50

507 Days to 2 year

6.80

7.30

7.60

> 2 years to 3 years

7.00

7.50

7.80

> 3 years to 1203 days

6.50

7.00

7.30

1204 days**

6.40

6.90

7.20

1205 days to 5 years

6.50

7.00

7.30

> 5 years to 1894 days

6.50

7.30

7.30

1895 days**

6.35

7.15

7.15

1896 days to 10 years

6.50

7.30

7.30

पीएनबी के मुताबिक बैंक में सामान्य एफडी रेट की तुलना में सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पर सभी अवधि के लिए लगभग 80 बेसिस प्वाइंट्स (bps) अधिक ब्याज मिलेंगे. रिटायर स्टाफ सदस्य जो सुपर सीनियर नागरिक भी हैं, उन्हें सभी अवधि के लिए अधिकतम ब्याज दर में 180 बेसिस प्वाइंट्स का लाभ मिलेगा.

Also read : SBI: एसबीआई की हर घर लखपति स्कीम क्या है? मैच्योरिटी, इंटरेस्ट रेट समेत हर डिटेल

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ से ऊपर के नॉन-विथड्रॉल एफडी और 5 करोड़ से ऊपर के बल्क एफडी के लिए अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. इन एफडी पर नई दरें आज यानी 5 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी है. इससे पहले प्राइवेट बैंक ने 22 दिसंबर 2024 को बल्क एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया था. यह बदलाव 2 करोड़ से अधिक के नॉन बिथड्रॉल एफडी और 5 करोड़ से ऊपर के एफडी स्कीम के लिए किए गए थे.

दिसंबर 2024 की शुरूआत में 5 तारीख को बैंक ने अपने 3 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक एफडी के लिए ब्याज दरों में बदलाव किए थे. हालांकि 3 करोड़ से कम एफडी पर प्राइवेट बैंक ने आखिरी बार 24 जुलाई 2024 को बदलाव किया था. इसमें फिलहाल 3 करोड़ से कम के एफडी पर आम लोगों को 3 से 7.4 फीसदी सालाना ब्याज दर और समान अवधि वाले सीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना 3.50 से 7.90 फीसदी के बीच रिटर्न मिल रहा है.

Hdfc Bank FD Rates SBI FD Rates Senior Citizen FD Fixed Deposit Interest Rates