scorecardresearch

Gold Buying: फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने का है इरादा? ज्वैलरी शॉप के अलावा ऐसे भी कर सकते हैं खरीदारी

Festive Season Gold Buying: भारत में त्योहारों का सीजन आते ही सोने की डिमांड बढ़ जाती है. देश में सोना खरीदना न केवल एक परंपरा है बल्कि यह निवेश का एक सुरक्षित तरीका भी माना जाता है.

Festive Season Gold Buying: भारत में त्योहारों का सीजन आते ही सोने की डिमांड बढ़ जाती है. देश में सोना खरीदना न केवल एक परंपरा है बल्कि यह निवेश का एक सुरक्षित तरीका भी माना जाता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Buying, फेस्टिव सीजन में सोना खरीदें, Digital Gold, Gold ETF, Gold Coins, Sovereign Gold Bonds, गोल्ड ज्वैलरी, गोल्ड कॉइंस, डिजिटल गोल्ड, सोना कैसे खरीदें, Gold Investment Options, gold Jewellery

Gold Buying Options: त्योहारों का सीजन आते ही देश में सोने की डिमांड बढ़ जाती है. (Image : Express Archives)

Gold Buying Options: भारत में त्योहारों का सीजन आते ही सोने की डिमांड बढ़ जाती है. देश में सोना खरीदना न केवल एक परंपरा है बल्कि यह निवेश का एक सुरक्षित तरीका भी माना जाता है. अब इसके लिए सिर्फ सोने के गहनों के अलावा भी कई और तरीके मौजूद हैं. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो ज्वैलरी शॉप के अलावा और भी कई विकल्प उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं कि सोना खरीदने के कौन-कौन से तरीके हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं.

1. डिजिटल गोल्ड

डिजिटल गोल्ड एक नया और सुविधाजनक तरीका है जिससे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सोना खरीद सकते हैं. इसमें आप Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे पेमेंट एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आप सिर्फ 1 रुपये से भी सोना खरीदना शुरू कर सकते हैं. डिजिटल गोल्ड खरीदने का बड़ा फायदा यह है कि इसे छोटे-छोटे हिस्सों में खरीदा और बेचा जा सकता है. यह सोना MMTC-PAMP जैसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म द्वारा समर्थित होता है.

Advertisment

फायदे:

- छोटे निवेश से शुरुआत

- सुरक्षित और आसान खरीदारी

- फिजिकल स्टोरेज की जरूरत नहीं

Also read : HDFC Mutual Fund Scheme: 3 साल में डबल तो 5 साल में तिगुने हुए पैसे, SIP पर भी मोटा मुनाफा, क्या है सफलता की वजह?

2. गोल्ड ETF 

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) एक ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम होती है, जो 99.5% शुद्धता वाले गोल्ड बुलियन में निवेश करती है. गोल्ड ETF आपको सोना खरीदने के साथ-साथ स्टॉक की तरह उसे ट्रेड करने का भी मौका देती है. आप इसे स्टॉक एक्सचेंज से खरीद और बेच सकते हैं, जिससे यह एक फ्लेक्सिबल निवेश विकल्प बनता है.

फायदे:

- स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग की सुविधा

- फिजिकल गोल्ड की तरह चोरी का डर नहीं

- बिना मेकिंग चार्ज के निवेश

Also read : Mutual Fund Megastar: 81,000 करोड़ के निवेश वाली स्कीम ! ये इक्विटी फंड क्यों बना इनवेस्टर्स का फेवरिट? कैसा है रिटर्न का रिकॉर्ड

3. गोल्ड सेविंग्स प्लान

आजकल कई ज्वैलर्स गोल्ड सेविंग्स प्लान ऑफर करते हैं, जहां आप हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट जमा कर सकते हैं. जमा की गई राशि के साथ कुछ बोनस जोड़कर आप इस राशि का इस्तेमाल सोना खरीदने के लिए कर सकते हैं. इस प्लान में आप थोड़े-थोड़े पैसे बचाकर धीरे-धीरे बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं.

फायदे:

- नियमित निवेश से सोना खरीदने की सुविधा

- आकर्षक बोनस का लाभ

4. गोल्ड ज्वैलरी

सोना खरीदने का सबसे पारंपरिक तरीका ज्वैलरी खरीदना है. हालांकि, इसमें मेकिंग चार्ज और सेफ्टी का ध्यान रखना पड़ता है. डिजाइन के हिसाब से मेकिंग चार्ज भी अलग-अलग होता है. हालांकि, ज्वैलरी खरीदना एक व्यक्तिगत पसंद भी होती है.

ध्यान रखें:

- मेकिंग चार्ज अधिक हो सकता है

- स्टाइल और सेफ्टी पर ध्यान दें

Also read : SBI MF Superhit Scheme : एसबीआई के इस फंड ने 5 साल में 4 गुना कर दी दौलत, SIP पर भी दिया हाई रिटर्न

5. सोने के सिक्के 

आप गोल्ड कॉइंस यानी सोने के सिक्के भी खरीद सकते हैं, जो ज्वैलर्स, बैंक, और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध होते हैं. हर सिक्का BIS द्वारा हॉलमार्क किया जाता है. सोने के सिक्के 0.5 ग्राम से लेकर 50 ग्राम तक के वज़न में मिलते हैं और इन्हें टेम्पर-प्रूफ पैकेजिंग में खरीदने की सलाह दी जाती है.

फायदे:

- छोटे वजन में उपलब्ध

- सेफ और हॉलमार्क्ड

Also read : Amazing SIP Return: 1000 रुपये की छोटी सी रकम से खुला 3 करोड़ का खजाना ! 29 साल पुराने मिडकैप फंड का कमाल

6. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB)

सरकार द्वारा जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स एक और बेहतरीन विकल्प हैं. इन बॉन्ड्स पर आपको निश्चित ब्याज भी मिलता है और यह सोने की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से प्रभावित होते हैं. हालांकि, ये बॉन्ड्स साल में एक या दो बार ही जारी होते हैं. और सरकार ने काफी समय से इन्हें जारी नहीं किया है. हालांकि पहले जारी किए गए SGB को आप सेकेंडरी मार्केट से खरीद सकते हैं.

फायदे:

- सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही ब्याज भी मिलता है.

- टैक्स बेनिफिट्स

ऊपर बताए गए तमाम विकल्प इस फेस्टिव सीजन में आपके सोना खरीदने के इरादे को सफल बनाने में काम आ सकते हैं. फिर चाहे आप डिजिटल गोल्ड लें, गोल्ड ETF में निवेश करें, या पारंपरिक रूप से ज्वैलरी खरीदें, आप अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से सही ऑप्शन चुन सकते हैं.

Sovereign Gold Bond Gold Gold Buying Gold Etf