/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/05/bihar-election-2025-many-changes-2025-10-05-16-54-43.jpg)
बिहार चुनाव के लिए आयोग ने लिये 17 नए इनीशियटिव. (Image: ECI)
Bihar Elections 2025: 17 Key EC Reforms Transforming the Electoral Process: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनावी प्रक्रिया को और पारदर्शी, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए 17 नए इनीशिएटिव लागू करने की घोषणा की. जिनमें BLAs, BLO और पुलिस की ट्रेनिंग से लेकर कम समय में डिजिटल इंडेक्स कार्ड जारी करने जैसे बदलाव शामिल हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इनमें से कई बदलाव पहले ही लागू हो चुके हैं, जबकि कुछ चुनाव के दौरान और वोटों की गिनती में नजर आएंगे. आयोग का कहना है कि ये पहल सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि भविष्य में पूरे देश में होने वाले सभी चुनावों पर भी लागू होंगे.
देश में कितनी बदली चुनावी व्यवस्था?
चुनावी व्यवस्था में सुधार के तौर पर चुनाव आयोग ने कौन-कौन से 17 इनीशिएटिव लिये हैं, नीचे पूरी डिटेल देखें.
Bihar Election 2025 Live: BLAs की पहली बार हुई ट्रेनिंग
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि पहली बार BLAs यानी बूथ लेवल एजेंट्स की ट्रेनिंग कराई गई. उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले BLA 1 की ट्रेनिंग दिल्ली में कराई गई थी. साथ ही साथ बूथ लेवल ऑफिसर की भी ट्रेनिंग दिल्ली के IIIDM में हुई. अभी तक देशभर के करीब 700 BLO और सुपरवाइजर्स की ट्रेनिंग हो चुकी है.
चुनाव आयोग ने बताया कि अबतक पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग जिले या राज्यों में होती थी लेकिन इस बार स्टैंडर्ड के तौर पर दिल्ली में पुलिस की ट्रेनिंग शुरू की गई.
Bihar Election 2025 : वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिविजन
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तैयारियों के तहत वोटर लिस्ट की दूसरी सबसे अहम पहल स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) रही. बिहार में वोटर लिस्ट की स्क्रूटनी के लिए यह प्रक्रिया 24 जून 2025 से शुरू हुई और 30 सितंबर 2025 तक पूरी कर ली गई. चुनाव आयोग ने 1 अक्टूबर 2025 को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है.
Bihar Election 2025: 15 दिन में वोटर कार्ड, BLO की फोटो आईडी देने की तैयारी
मतदाताओं को 15 दिन के अंदर वोटर कार्ड मिल जाए, इसके लिए चुनाव आयोग ने पहल की है. मुख्य चुनाव आयोग ने बताया कि मतदाता आसानी से पहचान सके इसके लिए BLO को फोटो आईडी देने की व्यवस्था आयोग ने शुरू की है.
Bihar Election 2025 : बूथ पर मोबाइल रखने की होगी सुविधा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोटर्स के लिए नई सुविधा शुरू की जा रही है. अब मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर खड़े होने वाले मतदाता अपने मोबाइल फोन साथ ला सकेंगे. चुनाव आयोग ने बूथ के आसपास मोबाइल जमा करने की विशेष व्यवस्था की है. वोट डालने के बाद मतदाता अपना मोबाइल वहीं से वापस ले सकेंगे. इस कदम से मतदान प्रक्रिया में सुविधा बढ़ेगी और मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि यह सुविधा पिछले कुछ उपचुनाव में देखने को मिली थी. इस बार बिहार चुनाव में सभी 90,000 बूथों पर मतादाताओं के लिए मोबाइल रखने की सुविधा भी देखने को मिलेगी.
Bihar Election 2025: वोटर इनफार्मेशन स्लिप में बड़ा बदलाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोटर इनफार्मेशन स्लिप को और आसान बनाने की पहल की गई है. अब मतदाताओं को दी जाने वाली स्लिप में बूथ नंबर और बूथ का पता बड़े फॉन्ट में दिखाई देगा. चुनाव आयोग ने यह बदलाव मतदाताओं की सुविधा और सुगमता को ध्यान में रखकर किया है, ताकि कोई भी वोटर बूथ का पता आसानी से समझ सके और मतदान प्रक्रिया सरल हो.
Bihar Election 2025: 40 एप्लीकेशन के लिए बना सिंगल प्लेटफार्म ECINET
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग बीते कई सालों से तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. अलग-अलग सेवाओं के लिए अब तक लगभग 40 अलग-अलग एप्लीकेशन बन चुकी थीं, जिन्हें मतदाताओं और अन्य पक्षों को बार-बार इस्तेमाल करना पड़ता था. मतदाताओं की सुविधा के लिए अब इन सभी एप्लीकेशन्स को मिलाकर एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जिसका नाम ECINET है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ECINET का प्रोग्रेसिव इंप्लीमेंटेशन जारी है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इसे लागू भी किया जाएगा और कुछ बचता है तो उन्हें भी पूरा किया जाएगा.
Bihar Election 2025: अब एक बूथ पर होंगे अधिकतम 1200 मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनों से बचने के लिए एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता रखने का फैसला किया गया है. इस कदम से मतदान प्रक्रिया तेज और सुगम बनेगी, और मतदाताओं को लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
Bihar Election 2025: अब पोलिंग सेंटर से 100 मीटर की दूरी पर उम्मीदवार लगा सकेंगे बूथ
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा और चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए उम्मीदवारों को अब पोलिंग सेंटर से 100 मीटर की दूरी पर अपने बूथ लगाने की अनुमति दी गई है.
Bihar Election 2025: सभी पोलिंग सेंटर की 100% वेब कॉस्टिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग अब सभी पोलिंग सेंटर की 100% वेब कॉस्टिंग करेगा. इसका मतलब है कि हर बूथ की पूरी निगरानी ऑनलाइन की जाएगी, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली या गड़बड़ी को रोका जा सके और चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो. पहले के चुनावों में 50-60% पोलिंग बूथों की वेबकॉस्टिंग कराई जाती थी लेकिन बिहार चुनाव से हर पोलिंग बूथ की 100% वेब कॉस्टिंग कराई जाएगी.
Also read : Warren Buffett Rules : वॉरेन बफेट के अपनाएं 7 नियम, समय के साथ बढ़ती जाएगी दौलत
Bihar Election 2025: EVM बैलट पेपर में बड़ा बदलाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में EVM बैलट पेपर में सुधार किया जाएगा. पहले उम्मीदवारों की ओर से छोटे सीरियल नंबर और ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को लेकर शिकायतें आती रहती थीं. अब सीरियल नंबर बड़े फॉन्ट में, उम्मीदवारों की कलर फोटो और चुनाव चिन्ह भी बैलट पेपर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे. इससे मतदाताओं के लिए सही उम्मीदवार का चुनाव करना और पहचानना आसान हो जाएगा.
Bihar Election 2025: वोटों की गिनती में भी नजर आएगा बदलाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती में भी बदलाव किए गए हैं. प्रीसाइडिंग ऑफिसर द्वारा पोलिंग एजेंट को दी जाने वाली फॉर्म 17C और EVM की काउंटिंग यूनिट में अगर कोई मिसमैच नजर आएगा, तो सभी VVPAT की गिनती पूरी तरह से की जाएगी.
Bihar Election 2025: पोस्टल बैलट्स की गिनती अब EVM के आखिरी दो राउंड से पहले होगी
साथ ही, पोस्टल बैलट्स की गिनती भी अब EVM के आखिरी दो राउंड से पहले पूरी करनी होगी. पोस्टल बैलट्स की गिनती पूरी होने के बाद ही EVM वोटों के आखिरी दो राउंड की गिनती शुरू की जाएगी. इससे मतगणना में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी.
Bihar Election 2025: डिजिटल इंडेक्स कार्ड जल्द देखने मिलेगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद मीडिया कर्मी और आम लोग हमेशा यह जानने के इच्छुक रहते हैं कि कितने वोटर्स थे, कितने लोगों ने वोट डाला, कितनी महिलाएं वोटिंग में शामिल हुईं और इसी तरह की सभी जानकारियां. पहले यह डेटा अलग-अलग इकट्ठा किया जाता था और चुनाव खत्म होने के बाद ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जाता था, जिसमें काफी समय लग जाता था. अब ECINET के प्रोग्रेसिव इम्प्लीमेंटेशन के तहत यह प्रक्रिया डिजिटल हो रही है. इसका मतलब है कि डिजिटल इंडेक्स कार्ड चुनाव खत्म होने के कुछ ही दिनों में उपलब्ध होगा, जिससे वोटिंग से जुड़ी पूरी जानकारी तेजी से और आसानी से देखी जा सकेगी.