/financial-express-hindi/media/media_files/OTCkouPOdU207co6o1Wr.jpg)
Special FD rates slashed: (Image: Freepik)
Special FD rates: पिछले लगभग पांच सालों से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाने वालों को बैंकों और एनबीएफसी में अच्छी ब्याज दरें मिल रही थीं. लेकिन अब, खासतौर पर फरवरी 2025 से, ज़्यादातर बैंकों और NBFCs ने FD पर ब्याज दरें घटा दी हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी रेपो रेट को कम किया है. पिछले तीन मौद्रिक समीक्षाओं में RBI ने कुल मिलाकर 100 बेसिस प्वॉइंट यानी 1% की कटौती की है. अब रेपो रेट 5.5% हो गई है, जो हाल ही में 0.50% घटाई गई थी.
सरकारी बैंक तो न सिर्फ आम FD पर ब्याज घटा रहे हैं, बल्कि जो खास स्कीम्स होती हैं (जैसे सीमित समय के लिए FD ऑफर), उन पर भी ब्याज में कटौती की गई है. रेपो रेट में कटौती के तुरंत बाद देश के प्रमुख सरकारी बैंकों ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि SBI, PNB, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक फिलहाल अपनी खास FD स्कीम्स पर कितनी ब्याज दरें दे रहे हैं.
Also read : इस सरकारी स्कीम में धीरे धीरे 15 लाख करें निवेश, मिलेंगे पूरे 47 लाख, 3 गुना फायदा
क्या बदला है खास FD स्कीम्स में?
इंडियन बैंक की INDSECURE स्कीम में अब आम ग्राहकों को 6.90% ब्याज मिलेगा, वरिष्ठ नागरिकों को 7.40% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.65%. पहले ये रेट्स 7.25% से 7.90% तक थे. इंडियन बैंक की INDSECURE एफडी स्कीम 444 दिनों में मैच्योर होगी. निवेशकों के पास 30 सितंबर 2025 तक निवेश का मौका है.
केनरा बैंक की 444 दिन की FD पर अब आम ग्राहकों को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% मिल रहा है. पहले ये 6.9%–7.4% था.
BOB, PNB, SBI जैसे बड़े बैंकों ने भी 390–444 दिन की FD स्कीम्स पर 10 से 25 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की है.
क्या ब्याज दरें और गिर सकती हैं?
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर महंगाई (CPI) 4% के आसपास रहती है, तो RBI इस साल फिर से दरें घटा सकता है. इससे बैंकों पर और दबाव पड़ेगा और FD पर ब्याज दरें और कम हो सकती हैं.
FD के अलावा क्या विकल्प हैं?
अगर FD का रिटर्न आपको कम लग रहा है, तो इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं:
- डेट म्यूचुअल फंड्स – संभावित रिटर्न 7%–8%
- RBI फ्लोटिंग रेट बॉन्ड्स – 7.15% ब्याज
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) – 8.2% ब्याज (सरकारी योजना)
अगर आप सुरक्षित और स्थिर निवेश चाहते हैं तो FD अभी भी एक अच्छा विकल्प है, लेकिन रिटर्न की उम्मीद थोड़ी कम रखनी होगी. मौजूदा हालात को देखते हुए, आने वाले समय में ब्याज दरें और नरम रह सकती हैं.