scorecardresearch

इस सरकारी स्कीम में धीरे धीरे 15 लाख करें निवेश, मिलेंगे पूरे 47 लाख, 3 गुना फायदा

Govt Investment Scheme : देश में कुछ सुरक्षित बचत योजनाएं चल रही हैं, जो लंबी अवधि के निवेश को बढ़ा देती हैं. इनमें से कुछ स्कीम ऐसी हैं, जिनमें आप हर महीने कुछ न कुछ बचाकर निवेश कर सकते हैं.

Govt Investment Scheme : देश में कुछ सुरक्षित बचत योजनाएं चल रही हैं, जो लंबी अवधि के निवेश को बढ़ा देती हैं. इनमें से कुछ स्कीम ऐसी हैं, जिनमें आप हर महीने कुछ न कुछ बचाकर निवेश कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Post Office Small Saving Schemes New Interest Rates, Post Office Small Saving Schemes Interest Rates Review, PPF interest rate, SCSS interest rate, SSY interest rate, small savings schemes interest rate, post office savings interest, NSC rate, KVP rate, POMIS interest, PPF ब्याज दर, SCSS ब्याज दर, SSY ब्याज दर

SSY : एसएसवाई एक बेहद पॉपुलर सरकारी बचत स्कीम है, जो स्मॉल सेविंग्स में सबसे ज्यादा फायदा देती है. (AI Generated)

SSY Return Calculator : अगर अनुशासित होकर लंबे समय तक बचत करें तो इसका क्या रिजल्ट होगा, यह आपको चौंका सकता है. देश में कुछ सुरक्षित बचत योजनाएं चल रही हैं, जो लंबी अवधि के निवेश को बढ़ा देती हैं. इनमें से कुछ स्कीम ऐसी हैं, जिनमें आप हर महीने कुछ न कुछ बचाकर निवेश कर सकते हैं. ऐसी ही स्कीम देश में बेहद पॉपुलर है, जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना. इसका खासियत यह है कि आप जितना निवेश करेंगे, मैच्योरिटी पर उका 3 गुना हासिल होगा.  

सुरक्षित, टैक्स फ्री और हाई रिटर्न 

एसएसवाई (Sukanya Samriddhi Yojana) हाई इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ टैक्स बेनेफिट के चलते निवेश के सबसे पॉपुलर विकल्पों में है. इसमें 8.2 फीसदी सालाना ब्याज है, वहीं इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत, 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट मिलती है. ब्याज से होने वाली इनकम भी टैक्स फ्री है.

Advertisment

Also Read : सोना संकट के हर दौर में इक्विटी और चांदी पर पड़ा भारी, 20 साल में 1,200% रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 

A = P (1 + r/n) ^ nt

A = कंपाउंड इंटरेस्‍ट
P = मूलधन 
r = ब्‍याज दर
n = एक साल में ब्याज कितनी बार कंपाउंड कर कैलकुलेशन किया जाता है
t = कुल साल यानी निवेश की अवधि 

Also Read : PM Kisan 20th Installment Updates : पीएम किसान से जुड़े समझ लें 5 जरूरी नियम, एक भी किस्त नहीं होगी मिस, आजीवन मिलेगा लाभ

SSY Calculator : 1 साल में 1 लाख निवेश पर

SSY में ब्याज दर : 8.2% सालाना
1 साल में निवेश : 1,00,000 रुपये (करीब 8,350 रुपये महीना)
15 साल में कुल निवेश : 15,00,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 47,88,079 रुपये
ब्याज का फायदा : 32,88,079 रुपये

Also Read : 28 साल में 18% एनुअलाइज्ड रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड वाला लार्जकैप फंड, 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू हो गई 4 करोड़

SSY : 15 साल करना है निवेश

सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल की है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको सिर्फ 15 साल तक ही निवेश करना होता है. 15 साल से 21 साल तक यानी 6 साल और इंतजार करने पर अकाउंट मैच्‍योर होता है. लेकिन इन 6 सालों के दौरान आपकी जमा राशि पर इस योजना के लिए फिक्‍स इंटरेस्‍ट रेट पर आपके खाते में ब्‍याज जुड़ता रहता है. इस स्‍कीम में आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. 

Also Read : बीमा सखी : LIC की खास स्‍कीम, मंथली 7,000 रुपए स्‍टाइपेंड के साथ हर पॉलिसी पर 2,000 रुपए मिलेगा कमीशन, उठाएं फायदा

ब्याज दी सबसे बेहतर : 8.2% सालाना

इस स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं. एक परिवार में 2 बेटियों के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं जुड़वा बेटी होने की स्थिति में 2 से ज्यादा अकाउंट खुल सकते हैं. एसएसवाई में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं, जबकि मिनिमम 250 रुपये के निवेश से यह स्‍कीम एक्टिव बनी रहती है.

SSY Calculator SSY Sukanya Samriddhi Yojana