/financial-express-hindi/media/media_files/oUVR2jzpJbibZVldg1l1.jpg)
December Discount on Cars: दिसंबर में भारी छूट के साथ बिक रही कुछ प्रमुख कंपनियों के गाडियों के बारे में यहां जानकारी दी जा रही है. (Image: FE File)
Cars with massive discount in December 2024: साल का आखिरी महीना चल रहा है और इस महीने नई कार पर भारी बचत करने का मौका है क्योंकि साल के अंत में अब तक नहीं बिकी गाड़ियों को बेचने के लिए कार कंपनियां छूट की पेशकश करती हैं. कंपनियों की ओर से यह रियायत इसलिए दी जाती है ताकि डीलरों के गोदामों में पड़े स्टॉक्स को साफ किया जा सके और नए मॉडल्स की जगह बन सके.
दिसंबर के महीने में ग्राहकों के पास प्रमुख कंपनियों की गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट भुनाने का मौका होता है. ऐसे में नई कार खरीदने के लिए यह महीना अच्छा माना जाता है. इस बार साल के आखिरी महीने में जिन गाड़ियों पर छूट मिल रही है उनमें मारुति ब्रेजा से लेकर हुंडई वेन्यू तक कई कारें शामिल हैं. अगर आप इस महीने सस्ते में नई कार खरीदना चाहते हैं तो आपकी सहूलियत के लिए भारी छूट के साथ बिक रही कुछ प्रमुख कंपनियों के गाडियों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी
इस महीने मारुति सुजुकी की कुछ प्रमुख गाड़ियों पर भारी छूट मिल रही है. साल के अंत में मिल रहे इस ऑफर के तहत कंपनी की गाड़ियों पर 60,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं. दिसंबर में सबसे अधिक बचत मारुति स्विफ्ट पर की जा सकती है. स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन पर इस महीने 55,000 रुपये तक ऑफर मिल रहा है. वहीं कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक वैगनआर और सेलेरियो पर 40 हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती हैं. दोनों कारों के पेट्रोल और CNG वर्जन पर यह ऑफर है. वहीं अगर आप इस महीने Alto K10 खरीदते हैं, तो आपको 40,000 रुपये तक की छूट मिलेगी और मारुति Brezza SUV पर 15,000 रुपये की बचत की जा सकती है.
टाटा मोटर्स
दिसंबर में हैरियर, सफारी, पंच, नेक्सॉन, टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज जैसे टाटा मोटर्स की प्रमुख गाड़ियों पर भारी छूट मिल रही है. इस महीने हैरियर और सफारी पर अधिकतम 3.70 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. इसी तरह कार निर्माता की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक नेक्सॉन फेसलिफ्ट पर 2.10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है और पुराने वर्जन वाली कार पर 2.85 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. नवंबर 2024 में सबसे अधिक बिकी टाटा पंच पर भी इस महीने 1.50 लाख रुपये से अधिक की छूट मिल रही है. वहीं टाटा टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज जैसी गाड़ियों पर 2.95 लाख रुपये तक बचत का मौका है.
हुंडई मोटर
साल के आखिरी महीने में वेन्यू, एक्सटर, i20, ग्रैंड i10 नियोस जैसी हुंडई की प्रमुख गाड़ियों पर 75,000 रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है. हुंडई वेन्यू पर सबसे अधिक डिस्काउंट मिल रहा है. हुंडई एक्सटर पर 53,000 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध है. बाकी मॉडल जैसे कि हुंडई ग्रैंड i10 नियोस पर 68,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं भारत में हुंडई की सबसे बड़ी हैचबैक i20 पर भी 65,000 रुपये बचाने का मौका है.
होंडा कार्स
होंडा भी अपनी पुरानी स्टॉक को बेचने के लिए इस महीने बेहतरीन ऑफर की पेशकश कर रही हैं. दिसंबर 2024 में, खरीदारों को छूट, एक्सचेंज बोनस और कैश बेनिफिट्स जैसे लाभ उठाने का मौका मिल रहा है. होंडा के इस ऑफर में कॉम्पैक्ट सेडान से लेकर प्रीमियम SUV तक सभी के लिए कुछ न कुछ है. होंडा अमेज और सिटी पर इस महीने भारी छूट मिल रही है. अमेज प्री-फेसलिफ्ट 1.25 लाख तक की छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं. इसी तरह मिड-साइज सेडान होंडा सिटी पर 1.07 लाख तक की बचत का मौका मिल रहा है. 4th और 5th जनरेशन दोनों मॉडल पर विशेष छूट का लाभ उठाया जा सकता है. होंडा एलिवेट SUV पर 85,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जो इसे एक आकर्षक विकल्प बनाती है.
टोयोटा
दिसंबर 2024 के लिए टोयोटा ने भी अपनी गाड़ियों की रेंज पर आकर्षक छूट और ऑफर पेश किए हैं. साल के अंत में मिल रहे ऑफर की डिटेल यहां मॉडल के हिसाब से चेक कर सकते हैं.
Glanza: इस कॉम्पैक्ट हैचबैक पर 75,000 रुपये तक की कुल बचत की जा सकती है, जिसमें 25,000 रुपये की कैश छूट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं.
Hyryder :यह शहरी एसयूवी 81,500 रुपये तक के लाभ देती है. हाइब्रिड वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये की छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं
Taisor : स्पोर्टी एसयूवी तैसर पर टर्बो वेरिएंट्स के लिए 84,000 रुपये तक की बचत संभव है. इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं.
Rumion :परिवारों के लिए आरामदायक विकल्प, रूमियन पर कुल बचत 84,000 रुपये है.
Hilux : इस मजबूत पिकअप ट्रक पर ग्राहकों को 1,80,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं, जो कि सबसे अधिक है.
Camry :लग्जरी सेडान कैमरी पर 1,52,000 रुपये की कुल बचत हो रही है.
Legender : टोयोटा लेजेंडर पर 75,000 रुपये की छूट और 50,000 रुपये का लेजेंडर DIO एडिशन किट, एक्सचेंज बोनस के तहत 1,00,000 रुपये बचत करने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा, लॉयल्टी बोनस के रूप में अलग से 50,000 रुपये भी दिए जा रहे हैं. इन सभी लाभों को मिलाकर कुल बचत 2,30,000 तक पहुंच जाती है.
Fortuner : इस लोकप्रिय एसयूवी पर कुल बचत 1,30,000 रुपये है.
Innova Crysta : इस परिवारिक कार पर 1,50,000 रुपये की छूट दी जा रही है.
टोयोटा ने कुछ मॉडलों के लिए ऐक्सेसरी पैकेज भी पेश किए हैं, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार ऑफर्स चुन सकते हैं. सभी ऑफर्स सीमित अवधि के लिए उपलब्ध हैं और शोरूम के आधार पर अलग हो सकते हैं.
फॉक्सवैगन
छूट के साथ बिक रही गाड़ियों की इस लिस्ट में आखिरी नाम फॉक्सवैगन का है. इस महीने फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस सेडान पर भारी छूट मिल रही है. मॉडल के आधार पर इन गाड़ियों पर 2 लाख तक की छूट मिल रही है वर्टस पर ग्राहकों को 1.50 लाख रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं. यह सेडान 11.56 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. टाइगुन SUV को वर्टस सेडान की तुलना में अधिक छूट मिल रही है, जिसमें 1.50 लाख रुपये तक की कैश बेनिफिट्स और अतिरिक्त 50,000 रुपये का एक्सचेंज व लॉयल्टी बोनस शामिल है.