/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/05/p9VIIPurkayTrYp57bru.jpg)
SBI Schedule Downtime: बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि इस अवधि में वे UPI Lite और ATM सेवाओं का उपयोग करें, जो काम करती रहेंगी. (Image: Reuters)
SBI Downtime Alert: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और 15 जून 2025 को किसी जरूरी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि बैंक की कई ऑनलाइन सेवाएं निर्धारित समय के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. पिछले हफ्ते रविवार 8 जून को शेड्यूल्ड मेंटनेंस एक्टिविटी के चलते बैंक ने 45 मिनट के लिए यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग समेत तमाम ऑनलाइन सेवाएं रोक रखी थी. लगातार दूसरे हफ्ते भी समान एक्टिविटी के लिए ये संवाएं बंद रहने वाली है. हालांकि पिछले रविवार की तुलना में इस बार ज्यादा समय के लिए ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी.
कौन-कौन सी सेवाएं कब रहेंगी बंद?
SBI ने बताया है कि आज देर रात यानी रविवार 15 जून 2025 को 01:05 से 02:05 बजे तक कुछ ऑनलाइन सेवाएं जैसे – UPI, IMPS, YONO, इंटरनेट बैंकिंग (RINB), NEFT और RTGS काम नहीं करेंगी.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 13, 2025
यह रुकावट कुछ जरूरी सिस्टम सुधार और मेंटेनेंस की वजह से होगी. बैंक ने कहा है कि आज देर रात 02:05 बजे के बाद ये सभी सेवाएं दोबारा शुरू हो जाएंगी.
बैंकों को डाउनटाइम की क्यों होती है जरूरत?
बैंक समय-समय पर अपने सिस्टम की हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को अपडेट और अपग्रेड करने के लिए यह डाउनटाइम शेड्यूल करते हैं. इसका मकसद सेवा की विश्वसनीयता बढ़ाना, प्रदर्शन में सुधार करना और यूज़र अनुभव को बेहतर बनाना होता है.
डाउनटाइम के दौरान हो सकती हैं ये दिक्कतें
आजकल ज्यादातर लोग UPI पर निर्भर हैं, ऐसे में यह सर्विस कुछ घंटों के लिए बंद होना कई तरह की दिक्कतें पैदा कर सकता है. मिसाल के तौर पर :
- ट्रांजैक्शन पेंडिंग या फेल हो सकते हैं. ‘Transaction failed’ जैसे एरर आ सकते हैं.
पैसे कटने के बावजूद अगर ट्रांजैक्शन फेल हो गया तो रिफंड में ज्यादा समय लग सकता है.
इस समय आप कहीं से पैसे रिसीव भी नहीं कर पाएंगे, जिससे छोटे व्यापारी या फ्रीलांसर्स को परेशानी हो सकती है.
ग्राहकों को सलाह
बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि इस अवधि में वे UPI Lite और ATM सेवाओं का उपयोग करें, जो काम करती रहेंगी. यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि ग्राहकों को पूरी तरह से असुविधा न हो और सीमित विकल्पों के साथ भी लेनदेन संभव हो सके.