scorecardresearch

आज का 1,00,00,000 रुपये 20 साल बाद कितना रह जाएगा? ये कैलकुलेटर बताएगा सही वैल्‍यू, SIP में मिलेगी मदद

Future Value of Money : देश में रिटेल महंगाई दर कंट्रोल हुई है, लेकिन अभी भी यह 4 फीसदी की दर से बढ़ रही है. यानी खाने पीने से लेकर जरूरत के हर समान पर हमें सालाना बेसिस पर 4 फीसदी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है.

Future Value of Money : देश में रिटेल महंगाई दर कंट्रोल हुई है, लेकिन अभी भी यह 4 फीसदी की दर से बढ़ रही है. यानी खाने पीने से लेकर जरूरत के हर समान पर हमें सालाना बेसिस पर 4 फीसदी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
future cost calculator, future value calcualtor, inflation calculator, sip planning, financial planning

Financial Planning : अभी महंगाई में 4 फीसदी की दर से इजाफा हो रहा है. महंगाई इसी दर से बढ़ती रही तो रुपये पैसे की वैल्‍यू पर असर होगा. (Freepik)

Future Cost Calculation : देश में रिटेल महंगाई दर कंट्रोल हुई है, लेकिन अभी भी यह 4 फीसदी की दर से बढ़ रही है. यानी खाने पीने से लेकर जरूरत के हर समान पर हमें सालाना बेसिस पर 4 फीसदी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. वैसे ओवरआल कैलकुलेट करें तो महंगाई दर 4 फीसदी से भी ज्‍यादा है. अगर आने वाले दिनों में भी मौजूदा दर के हिसाब से ही महंगाई बढ़ती रही तो 20 साल बाद क्‍या होगा. क्‍या आपने इस बारे में सोचा है कि आज महीने का खर्च 1 लाख में चल जाता है तो 20 साल बाद भी ऐसा हो पाएगा. आज जिस 1 करोड़ रुपये की बात आप कहते हैं तो क्‍या 20 साल बाद भी इस 1 करोड़ की रियल वैल्‍यू 1 करोड़ रुपये ही होगी. जानते हैं कि महंगाई आपके फाइनेंस पर किस तरह असर डाल रही है और आपको इसे किस तरह मात (Financial Planning) देना चाहिए. 

Also Read : SWP Table : एक बार में करें 10 लाख निवेश, हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का टेबल

Advertisment

कैलकुलेटर : फ्यूचर वैल्‍यू 

वर्तमान में वैल्‍यू : 1,00,00,000 रुपये
महंगाई दर : 4 फीसदी
20 साल बाद 1 करोंड़ की वैल्‍यू : करीब 50,00,000 रुपये 

कैलकुलेटर : फ्यूचर कास्‍ट 

वर्तमान में किसी काम पर खर्च : 1,00,00,000 रुपये 
महंगाई दर : 4 फीसदी 
20 साल बाद उसी काम पर खर्च : 2,19,11,231 रुपये

Also Read : स्मॉलकैप फंड : 5 साल में पैसे 4 गुना, 5 गुना और 6 गुना बढ़ाने वाले 5 टॉप रेटेड स्कीम, 36 से 45% एनुअलाइज्ड रिटर्न

आधी हो जाएगी वैल्‍यू, आज का डबल होगा खर्च  

मौजूदा समय की बात करें तो महंगाई में करीब 4 फीसदी की दर से इजाफा हो रहा है. महंगाई इसी दर से बढ़ती रही तो हर साल रुपये पैसे की वैल्‍यू पर असर होगा. आने वाले 20 साल की बात करें तो  आज के एक करोड़ की फ्यूचर वैल्यू 50 लाख रुपये के आस पास रह जाएगी. यानी आपके पास 20 साल भी होंगे तो 1 करोड़ रुपये, लेकिन उसकी वैल्‍यू आज के तरह नहीं होगी. क्‍योंकि आज जिस काम पर 1 करोड़ रुपये खर्च होते हैं, 20 साल बाद महंगाई एडजस्‍ट करते हुए उसी काम पर 2 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 

Also Read : SIP Return : ये फंड 20 साल में सब पर भारी, 20% सालाना रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, 3000 रु की एसआईपी से मिले 1 करोड़

इसी तरह से आपके मंथली घर खर्च या अन्य खर्च में भी बढ़ोतरी होगी. अगर आज आपके महीने का खर्च 50 हजार है तो 20 साल बाद यह 1 लाख रुपये के आस पास होगा. ऐसे में जब भी रिटायरमेंट या भविष्य के लिए प्लानिंग करें महंगाई का ध्यान जरूर रख लें. 

SIP : महंगाई एडजस्‍ट करें 

मान लिया कि आपके निवेश का लक्ष्य 20 साल है. 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये फंड जुटाने का टारगेट रखते हैं. इसके लिए आप मंथली 10 हजार रुपये SIP के जरिए निवेश करने को तैयार हैं. अगर आपने अगले 20 साल के लिए 12 फीसदी रिटर्न अनुमान लगाया है तो इसे 2 तरह से कैलकुलेट कर सकते हैं.

बिना महंगाई एडजस्ट किए अगर आप कैलकुलेशन करेंगे तो 12 फीसदी सालाना की दर से 10 हजार रुपये मंथली SIP की वैल्यू 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये होगी. लेकिन अगर आपने महंगाई एडजस्ट कर कैलकुलेट किया तो यह वैल्यू 46 लाख रुपये ही होगी. 

Also Read : Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त 15 मई तक? लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम

यानी अगर आपने 20 साल बाद भी आज के ही वैल्यू के हिसाब से 1 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है तो आप अपने टारगेट से 50 फीसदी पीछे रह जाएंगे. इसलिए मतहंगाई एडजस्‍ट करते हुए मंथली निवेश (Sip Calculator) और बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं. 

Financial Planning Sip Calculator