/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Quf0r3joy6tZJQ41YB1Y.jpg)
Inflation INdia: इस साल फरवरी 2023 में रिटेल महंगाई दर 6.4 फीसदी के आस पास थी.
Investment Future Value: फरवरी 2023 में रिटेल महंगाई दर 6.4 फीसदी थी. यानी महंगाई 6.4 फीसदी की दर से बढ़ रही है. यानी खाने पीने से लेकर जरूरत के हर समान पर हमें 6.4 फीसदी एनुअल बेसिस पर ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. ऐसे में आने वाले 20 से 25 साल की बात करें तो महंगाई इसी दर से बढ़ती रही तो आज के एक करोड़ की फ्यूचर वैल्यू 30 लाख के आस पास रह जाएगी. कहने का मतलब है कि आज जो काम 30 से 35 लाख में हो जाता है, उसके लिए 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. ऐसे आपके मंथली घर खर्च या अन्य खर्च में भी होगा. अगर आज आपके महीने का खर्च 50 हजार है तो 20 साल बाद यह 1.50 करोड़ के आस पास होगा. ऐसे में जब भी रिटायरमेंट या भविष्य के लिए प्लानिंग करें महंगाई का ध्यान जरूर रख लें. हमने यहां इसे लेकर कुल कैलकुलेशन बताई है.
आपकी बचत पर महंगाई की मार
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि मौजूदा समय की बात करें तो महंगाई में करीब 6.5 फीसदी की दर से इजाफा हो रहा है. अगर आप रिटर्न कैलकुलेट करें और उसमें इसी दर से महंगाई एडजस्ट कर दें तो 20 साल बाद देखेंगे कि 1 करोड़ रुपये की करीहब करीब 36 फीसदी ही रह जाएगी. ऐसे में जिसने 20 साल बाद 1 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है, उसे 1 करोड़ हासिल तो हो सकता है. लेकिन महंगाई को देखते हुए आज से तुलना करें तो उस समय उस रकम की असल वैल्यू 30 लाख के आस पास ही होगी.
आज की कीमत और भविष्य की कीमत
किसी भी काम पर आज का खर्च: 1 करोड़ रुपये
महंगाई दर: 6.5 फीसदी
20 साल बाद उसी काम पर खर्च: 3.5 करोड़ रुपये
साफ है कि किसी भी काम पर खर्च 20 साल बाद 3.5 गुना होगा. यह भी कह सकते हैं कि आज का 1 करोड़ 20 साल बाद सिर्फ 30 लाख ही रह जाएगा.
भविष्य में निवेश की वैल्यू
मान लिया कि आपके निवेश का लक्ष्य 20 साल है. 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये फंड जुटाने का टारगेट रखते हैं. इसके लिए आप मंथली 10 हजार रुपये SIP के जरिए निवेश करने को तैयार हैं. अगर आपने अगले 20 साल के लिए 12 फीसदी रिटर्न अनुमान लगाया है तो इसे 2 तरह से कैलकुलेट कर सकते हैं.
बिना महंगाई एडजस्ट किए अगर आप कैलकुलेशन करेंगे तो 12 फीसदी सालाना की दर से 10 हजार रुपये मंथली SIP की वैल्यू 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये होगी. लेकिन अगर आपने महंगाई एडजस्ट कर कैलकुलेट किया तो यह वैल्यू 46 लाख रुपये ही होगी.
यानी अगर आपने 20 साल बाद भी आज के ही वैल्यू के हिसाब से 1 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है तो आप अपने टारगेट से 50 फीसदी पीछे रह जाएंगे.
कहां कर सकते हैं निवेश
बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हें, जिनमें लंबी अवधि में 12 से 15 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. इसमें टाटा लार्ज एंड मिडकैप फंड, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड, Franklin India Prima Fund, UTI Mastershare Fund, SBI लॉर्ज एंड मिडकैप फंड और DSP इक्विटी अपॉर्चुनिटी फंड जैसी स्कीम हैं. इन सभी में बीते 20 साल के दौरान 12 से 15 फीसदी या इससे भी ज्यादा रिटर्न मिला है. (सोर्स: वैल्यू रिसर्च)