/financial-express-hindi/media/media_files/7Mb1qJDhlTx3cWg2ydZp.jpg)
Power of Compounding : अगर आप कंपाउंडिंग की ताकत सही से समझ लें तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. (Freepik)
Compounding Power / SIP : शेयर बाजार के बड़े निवेशकों का कहना है कि अगर आप बाजार में 10 साल नहीं टिक सकते तो बाजार में उतरने की सोचते ही क्यों हैं. वे हमेशा से ही बाजार में लंबी अवधि का लक्ष्य रखकर ही निवेश की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि निवेश करने के बाद बार बार रिटर्न देखने की बजाए इंतजार करना चाहिए. अच्छा निवेश लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देता है. निवेश की अवधि लंबी रखने पर ज्यादा रिटर्न की गारंटी बढ़ जाती है. वहीं लॉन्ग टर्म निवेश पर कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. उनका जोर इस बात पर होता है कि अगर आप कंपाउंडिंग की ताकत सही से समझ लें तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
आप सोच रहे होंगे कि कंपाउंडिंग की ताकत क्या है, इसका फायदा कैसे मिलता है. आपने कई स्कीम के बारे में सुना होगा कि किसी स्कीम में 8 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग तो किसी स्कीम में 10 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. इसे सीधे सीधे ऐसे समझ सकते हैं कि निवेश पर आपकी जो कमाई होती है, उसे फिर से निवेश कर देना कंपाउंडिंग है. इसमें आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है.
कैसे जुड़ता है ब्याज पर ब्याज
इसे ऐसे समझ सकते हें कि आपने कहीं 10,000 रुपये निवेश किया है और उस स्कीम में 10 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला. तो एक साल बाद आपका पैसा 11000 रुपये हो जाएगा. अगले साल के लिए 10,000 रुपये पर नहीं बल्कि आपको 11,000 रुपये पर ब्याज मिलेगा. इसी तरह से ब्याज पर ब्याज मिलने का सिलसिला बढ़ता जाएगा. कंपाउंडिंग आपके निवेश को बढ़ाने का बड़ा जरिया है. आपको भी इसका फायदा उठाना है तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश एक बेहतर विकल्प है. चार्ट से समझें कंपाउंडिंग का फायदा.....
कैलकुलेशन: 5 साल के निवेश पर
मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 5 साल
आपका कुल निवेश: 3 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 4.1 लाख रुपये
फायदा: 1.12 लाख रुपये
कैलकुलेशन: 10 साल के निवेश पर
मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 10 साल
आपका कुल निवेश: 6 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 11.6 लाख रुपये
फायदा: 5.6 लाख रुपये
कैलकुलेशन: 15 साल के निवेश पर
मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 15 साल
आपका कुल निवेश: 9 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 25.2 लाख रुपये
फायदा: 16.23 लाख रुपये
कैलकुलेशन: 20 साल के निवेश पर
मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 20 साल
आपका कुल निवेश: 12 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 50 लाख रुपये
फायदा: 38 लाख रुपये
कितना फायदा
20 साल के निवेश पर जहां एसआईपी वैल्यू 50 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 38 लाख रुपये होगा.
15 साल के निवेश पर एसआईपी वैल्यू 25.2 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 16.2 लाख रुपये होगा.
10 साल के निवेश पर एसआईपी वैल्यू 11.6 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 5.6 लाख रुपये होगा.
5 साल के निवेश पर एसआईपी वैल्यू 4.1 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 1.12 लाख रुपये होगा.