scorecardresearch

SIP : अपने निवेश को दें कंपाउंडिंग की ताकत, 5000 रुपये की एसआईपी करें फिर दिखेगा 5, 10, 15 और 20 साल में मैजिक

Magic of Compounding : निवेश करने के बाद बार बार रिटर्न देखने की बजाए इंतजार करना चाहिए. अच्छा निवेश लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देता है.  निवेश की अवधि लंबी रखने पर ज्यादा रिटर्न की गारंटी बढ़ जाती है.

Magic of Compounding : निवेश करने के बाद बार बार रिटर्न देखने की बजाए इंतजार करना चाहिए. अच्छा निवेश लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देता है.  निवेश की अवधि लंबी रखने पर ज्यादा रिटर्न की गारंटी बढ़ जाती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Invest in best mutual fund schemes

Power of Compounding : अगर आप कंपाउंडिंग की ताकत सही से समझ लें तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. (Freepik)

Compounding Power / SIP : शेयर बाजार के बड़े निवेशकों का कहना है कि अगर आप बाजार में 10 साल नहीं टिक सकते तो बाजार में उतरने की सोचते ही क्‍यों हैं. वे हमेशा से ही बाजार में लंबी अवधि का लक्ष्य रखकर ही निवेश की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि निवेश करने के बाद बार बार रिटर्न देखने की बजाए इंतजार करना चाहिए. अच्छा निवेश लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देता है.  निवेश की अवधि लंबी रखने पर ज्यादा रिटर्न की गारंटी बढ़ जाती है. वहीं लॉन्‍ग टर्म निवेश पर कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. उनका जोर इस बात पर होता है कि अगर आप कंपाउंडिंग की ताकत सही से समझ लें तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

आप सोच रहे होंगे कि कंपाउंडिंग की ताकत क्या है, इसका फायदा कैसे मिलता है. आपने कई स्कीम के बारे में सुना होगा कि किसी स्कीम में 8 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग तो किसी स्कीम में 10 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. इसे सीधे सीधे ऐसे समझ सकते हैं कि निवेश पर आपकी जो कमाई होती है, उसे फिर से निवेश कर देना कंपाउंडिंग है. इसमें आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. 

Advertisment

Capital Gains Tax : शेयर बाजार से कमाई पर टैक्स के नियम बदले, अब कितना देना होगा LTCG, बजट में STCG और STT पर भी एलान

कैसे जुड़ता है ब्याज पर ब्याज

इसे ऐसे समझ सकते हें कि आपने कहीं 10,000 रुपये निवेश किया है और उस स्‍कीम में 10 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला. तो एक साल बाद आपका पैसा 11000 रुपये हो जाएगा. अगले साल के लिए 10,000 रुपये पर नहीं बल्कि आपको 11,000 रुपये पर ब्‍याज मिलेगा. इसी तरह से ब्‍याज पर ब्‍याज मिलने का सिलसिला बढ़ता जाएगा. कंपाउंडिंग आपके निवेश को बढ़ाने का बड़ा जरिया है. आपको भी इसका फायदा उठाना है तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश एक बेहतर विकल्प है. चार्ट से समझें कंपाउंडिंग का फायदा.....

कैलकुलेशन: 5 साल के निवेश पर

मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 5 साल
आपका कुल निवेश: 3 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 4.1 लाख रुपये
फायदा: 1.12 लाख रुपये

Mutual Fund : हर फेज में हाई रिटर्न देने वाली 5 इक्विटी स्कीम, 3, 5, 10, 20 साल से टॉप परफॉर्मेंस, 13 लाख रुपये के बदले बनाया करोड़पति

कैलकुलेशन: 10 साल के निवेश पर

मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 10 साल
आपका कुल निवेश: 6 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 11.6 लाख रुपये
फायदा: 5.6 लाख रुपये

कैलकुलेशन: 15 साल के निवेश पर

मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 15 साल
आपका कुल निवेश: 9 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 25.2 लाख रुपये
फायदा: 16.23 लाख रुपये

NPS : रिटायर होते ही हाथ में आएंगे 40 लाख फंड, साथ ही हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन, नौकरी लगते ही रोज बचाएं 100 रुपये

कैलकुलेशन: 20 साल के निवेश पर

मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 20 साल
आपका कुल निवेश: 12 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 50 लाख रुपये
फायदा: 38 लाख रुपये

कितना फायदा

20 साल के निवेश पर जहां एसआईपी वैल्यू 50 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 38 लाख रुपये होगा.
15 साल के निवेश पर एसआईपी वैल्यू 25.2 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 16.2 लाख रुपये होगा.
10 साल के निवेश पर एसआईपी वैल्यू 11.6 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 5.6 लाख रुपये होगा.
5 साल के निवेश पर एसआईपी वैल्यू 4.1 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 1.12 लाख रुपये होगा.

Sip Magic of Compounding Power of Compounding Sip Calculator Long Term SIP