scorecardresearch

Mutual Fund : हर फेज में हाई रिटर्न देने वाली 5 इक्विटी स्कीम, 3, 5, 10, 20 साल से टॉप परफॉर्मेंस, 13 लाख रुपये के बदले बनाया करोड़पति

Mutual Fund market Return : म्यूचुअल फंड मार्केट में कुछ इक्विटी स्कीम ऐसी भी हैं, जिन्होंने हर फेज में शानदार प्रदर्शन किया है. उनका रिटर्न 3 साल हो या 5 साल, 10 साल हो या 20 साल, हर अवधि में हाई रहा है.

Mutual Fund market Return : म्यूचुअल फंड मार्केट में कुछ इक्विटी स्कीम ऐसी भी हैं, जिन्होंने हर फेज में शानदार प्रदर्शन किया है. उनका रिटर्न 3 साल हो या 5 साल, 10 साल हो या 20 साल, हर अवधि में हाई रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best mutual funds List

Investment / Return : म्यूचुअल फंड में एसआईपी लॉन्ग टर्म के लिए निवेश को बढ़ावा देती है, जहां कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है. (Pixabay)

Best Mutual Fund Schemes : म्यूचुअल फंड मार्केट में कुछ इक्विटी स्कीम ऐसी भी हैं, जिन्होंने हर फेज में शानदार प्रदर्शन किया है. उनका रिटर्न 3 साल हो या 5 साल, 10 साल हो या 20 साल, हर अवधि में हाई रहा है. हर अवधि में इन्होंने 16 फीसदी से 29 फीसदी एनुअल की दर से निवेशकों को रिटर्न दिया है. मिड टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशक इनमें पैसा बनाने में सफल रहे. जिन निवेशकों ने 20 साल की अवधि में धीरे धीरे एसआईपी के जरिए 13 लाख रुपये निवेश कर दिया, उनका पैसा बढ़कर 1 करोड़ रुपये से 1.60 करोड़ रुपये तक हो गया. हमने यहां प्रदर्शन के आधार पर ऐसी 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम की जानकारी दी है.

NPS : रिटायर होते ही हाथ में आएंगे 40 लाख फंड, साथ ही हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन, नौकरी लगते ही रोज बचाएं 100 रुपये

सुंदरम मिडकैप फंड (Sundaram Midcap) 

Advertisment

3 साल का रिटर्न : 25.11% सालाना
5 साल का रिटर्न : 24.15% सालाना
7 साल का रिटर्न : 17.35% सालाना
10 साल का रिटर्न : 18.69% सालाना
20 साल का रिटर्न : 22.11% सालाना

सुंदरम मिडकैप फंड का एसआईपी रिटर्न चार्ट देखें तो इस स्‍कीम ने बीते 20 साल में 19.98 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 5000 रुपये मंथली एसआईपी करने पर 20 साल में निवेश की वैल्‍यू  1,61,58,841 रुपये (1.62 करोड़ रुपये) हो गई. जबकि 20 साल में कुल निवेश 13 लाख रुपये ही हुआ. 

PPF : मैच्योरिटी के बाद भी 10 साल पीपीएफ में जमा करें पैसे, फिर हर महीने खाते में आएंगे 60 हजार रुपये, जानना चाहेंगे कैसे

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth) 

3 साल का रिटर्न : 27.82% सालाना
5 साल का रिटर्न : 29.40% सालाना
7 साल का रिटर्न : 19.42% सालाना
10 साल का रिटर्न : 17.88% सालाना
20 साल का रिटर्न : 21.89% सालाना

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का एसआईपी रिटर्न चार्ट देखें तो इस स्‍कीम ने बीते 20 साल में 19.91 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 5000 रुपये मंथली एसआईपी करने पर 20 साल में निवेश की वैल्‍यू  1,60,01,194 रुपये (1.60 करोड़ रुपये) हो गई. जबकि 20 साल में कुल निवेश 13 लाख रुपये ही हुआ.

SIP का Power : मंथली 2000 रुपये एसआईपी से मिल गए 1 करोड़ से 4 करोड़ रुपये, 25 साल में 5 स्कीम ने दिया हाइएस्ट रिटर्न

आईसीआईसीआई प्रू टेक्‍नोलॉजी (ICICI Pru Technology)

3 साल का रिटर्न : 13.96% सालाना
5 साल का रिटर्न : 27.42% सालाना
7 साल का रिटर्न : 19.20% सालाना
10 साल का रिटर्न : 22.28% सालाना
20 साल का रिटर्न : 20% सालाना

आईसीआईसीआई प्रू टेक्‍नोलॉजी फंड का एसआईपी रिटर्न चार्ट देखें तो इस स्‍कीम ने बीते 20 साल में 19.68 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 5000 रुपये मंथली एसआईपी करने पर 20 साल में निवेश की वैल्‍यू  1,55,19,759 रुपये (1.55 करोड़ रुपये) हो गई. जबकि 20 साल में कुल निवेश 13 लाख रुपये ही हुआ.

SIP Return : 2500 रुपये की एसआईपी बन गई 7 करोड़, लॉन्च के बाद से 21% एनुअलाइज्ड रिटर्न

एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap) 

3 साल का रिटर्न : 27.09% सालाना
5 साल का रिटर्न : 22.55% सालाना
7 साल का रिटर्न : 15.83% सालाना
10 साल का रिटर्न : 16.89% सालाना
20 साल का रिटर्न : 20% सालाना

एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड का एसआईपी रिटर्न चार्ट देखें तो इस स्‍कीम ने बीते 20 साल में 18.3 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 5000 रुपये मंथली एसआईपी करने पर 20 साल में निवेश की वैल्‍यू  1,28,84,153 रुपये (1.29 करोड़ रुपये) हो गई. जबकि 20 साल में कुल निवेश 13 लाख रुपये ही हुआ. 

Amrit Vrishti : एसबीआई की नई FD स्‍कीम, 'अमृत वृष्टि' में 7.75% तक मिल रहा है ब्‍याज, कुछ ही महीनों के लिए ऑफर

SBI लार्ज एंड मिडकैप फंड (SBI Large & Midcap) 

3 साल का रिटर्न : 20.20% सालाना
5 साल का रिटर्न : 22.17% सालाना
7 साल का रिटर्न : 16.79% सालाना
10 साल का रिटर्न : 16.42% सालाना
20 साल का रिटर्न : 20.53% सालाना

SBI लार्ज एंड मिडकैप फंड का एसआईपी रिटर्न चार्ट देखें तो इस स्‍कीम ने बीते 19 साल में 16.86 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 5000 रुपये मंथली एसआईपी करने पर 19 साल में निवेश की वैल्‍यू  90,19,149 रुपये (90 लाख रुपये) हो गई. जबकि 19 साल में कुल निवेश 12.40 लाख रुपये ही हुआ. इस स्‍कीम में 19 साल के एसआईपी रिटर्न के आंकड़े उपलब्‍ध हैं; लेकिन इसी रिटर्न से अगर 20 का कैलकुलेशन करें तो फाइनल अमाउंट 1 कराड़ रुपये से ज्‍यादा होगा.

(Source : value research, Amfi)

Sip Mutual Fund SIP Sip Calculator Long Term SIP Mutual Fund