scorecardresearch

Gold Loan : सोने के गहनों पर बैंक से कर्ज लेना है आसान, सस्ते गोल्ड लोन के लिए चेक करें ये लिस्ट

Latest Gold Loan Rate: गोल्ड लोन में अपने कीमती गहनों यानी सोने के गहनों को बैंक में कोलेटरल के तौर पर रखना पड़ता है और 18 से 22 कैरेट के सोने के बदले लोन जारी करता है.

Latest Gold Loan Rate: गोल्ड लोन में अपने कीमती गहनों यानी सोने के गहनों को बैंक में कोलेटरल के तौर पर रखना पड़ता है और 18 से 22 कैरेट के सोने के बदले लोन जारी करता है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
gold mutual funds, gold etf, expense ratio in gold mutual funds, extra charges in gold mutual fund

Loan: लोन अमाउंट सोने की प्योरिटी यानी 18, 20, 22 कैरेट और वजन के आधार पर तय की जाती है. (Image: Freepik)

Gold Loan interest rate: इमरजेंसी जैसी स्थिति में जल्द पैसे का इंतजाम करने के लिए गोल्ड लोन एक बेहतर विकल्प है. अगर आपको पैसों की जरूरत है और इसके लिए आप घर में रखे सोने के गहनों के बदले पैसे उधार लेने का विचार कर रहे हैं तो यहां आपकी सहूलियत के लिए कई बैंकों की लिस्ट दी गई है. इस विकल्प पर आगे बढ़ने से पहले गोल्ड लोन से जुड़े जरूरी पहलुओं के बारें में समझ लीजिए.

क्या है गोल्ड लोन?

गोल्ड लोन किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से पैसे उधार लेने का आसान विकल्प है. इसमें कर्ज लेने वाले शख्स को अपने कीमती गहनों यानी सोने के गहनों को बैंक में कोलेटरल के तौर पर रखना पड़ता है और 18 से 22 कैरेट के सोने के बदले लोन जारी करता है. इसमें पैसे उधार लेने के लिए कीमती धातुओं को कोलेटेरल के रूप में देने पड़ते हैं. यही कारण है कि गोल्ड लोन को एक सिक्योर कैटेगरी का लोन माना जाता है. इसमें ग्राहकों को बैंकों के कम चक्कर लगाने पड़ते है. दरअसल गोल्ड लोन के मामले में उन्हें कम कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है और बैंक द्वारा कम समय में लोन जारी कर दिया जाता है.

Advertisment

Also read : NFO : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड की नई स्‍कीम Nifty 200 Momentum 30 Index Fund लॉन्‍च, इस एनएफओ में क्‍या है खास

लोन अमाउंट कैसे होता है तय?

एसबीआई के मुताबिक लोन अमाउंट सोने की प्योरिटी यानी 18, 20, 22 कैरेट और वजन के आधार पर तय की जाती है. बैंक प्राइमरी गोल्ड यानी 24 कैरेट गोल्ड और बिस्कुट पर लोन नहीं जारी करता है. अगर किसी ने एक बार पहले ही एसबीआई के पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम का लाभ उठाया है, तो दूसरी बार भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एसबीआई में आप अधिकतम 3 बार गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें बैंक की 50 लाख रुपये की निर्धारित सीमा के भीतर मौजूदा ऋण भी शामिल है. हालांकि अलग-अलग बैंकों की शर्तें अलग हो सकती हैं.

Gold Loan: कितनी है ब्याज दर

पैसे उधार लेने के बाकी विकल्पों की तुलना में गोल्ड लोन में आमतौर पर सस्ते लोन मिल जाते हैं. फिलहाल बैंक 8.80% से 19% तक ब्याज पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहे हैं. इन लोन का टेन्योर 6 से 60 महीने यानी छमाही से 5 साल तक है. अलग-अलग बैंकों में गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट अलग-अलग हो सकते हैं. अगर आप किसी जरूरी काम के लिए कम समय में सस्ते ब्याज वाले गोल्ड लोन के जरिए फंड जुटाना हैं, तो यहां कुछ प्रमुख बैंकों और उनके द्वारा ऑफर किए जा रहे गोल्ड लोन से जुड़ी अधिक जानकारी चेक कर सकते हैं.

बैंक का नामब्याज दर ( सालाना)प्रोसेसिंग फीसटेन्योर
State Bank of India9.05%-10.20%Up to 0.50% of loan amountEMI facility: 3 years; Bullet repayment: 3, 6 & 12 months
Indian Bank8.80%-10.60%NIL
Bullet- Up to 1 year; EMI based- Up to 35 months;OD- can be renewed within 1 year
Canara Bank9.00%waived off till 30th September 2024
Bullet- Up to 6 months; OD- Up to 2 years
Muthoot Finance Limited10.50% onwardsRs 25 to Rs 75 (appraisal charges)Up to 1 year
Manappuram Finance Limited9.90% onwardsAt time of loan settlement: Rs 10
Additional processing fees on re-pledge: 0.007% of net pledge value
Up to 1 year
Punjab National Bank9.25%0.30% of loan amount or Rs 500, whichever is higher
EMI based- up to 3 years; Bullet- up to 1 year; OD- up to 1 year
ICICI Bank9% onwardsUp to 2% of loan amount6 months-1 year
Axis Bank17%-19%Up to 0.5% of loan amount6 months to 3 years
South Indian Bank14.80%-15.05%Up to 1% of loan amount
Bullet- 3,6 & 12 months; EMI based & OD- 1 to 3 years
CSB Bank9.49% onwards0.25%-0.50% of loan amount (appraisal charges- Rs 100-Rs 750)
Term Loan- 5 to 42 months; OD- Up to 1 year
DCB Bank9.55%-18%2% of loan amount1-5 years

(नोट : बैंकों की ये लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. ब्याज दर से जुड़ी जानकारी संबधित बैंकों से पैसा बाजार ने कलेक्ट की है, जो 20 अगस्त तक के हैं.)

Also read : NPS : एनपीएस में भी है SIP टॉप अप जैसी सुविधा, रिटायरमेंट पर 3 गुना बढ़ जाएगी पेंशन, ये है कैलकुलेशन

गोल्ड लोन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई

बैंक में 18 से 75 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. गोल्ड के बदले लोन लेने में ग्राहकों को अपने सोने के कीमती गहनें गिरवी वस्तु के रूप में बैंक के पास रखने होते हैं. बैंक गोल्ड को चेक करते हैं और उसकी बाजार कीमत पर कुछ हेयरकट काटकर बची कीमत पर लोन देते हैं.

Gold Loan Interest Rates Gold Loan