scorecardresearch

NFO : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड की नई स्‍कीम Nifty 200 Momentum 30 Index Fund लॉन्‍च, इस एनएफओ में क्‍या है खास

Baroda BNP Paribas Mutual Fund : अगर आप म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव स्‍कीम में निवेश करने की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने अपना न्‍यू फंड ऑफर लॉन्च किया है.

Baroda BNP Paribas Mutual Fund : अगर आप म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव स्‍कीम में निवेश करने की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने अपना न्‍यू फंड ऑफर लॉन्च किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO Alert, UTI Multicap Fund Multicap Fund, new fund offer, mutual fund new scheme

New Fund Offer : इस स्‍कीम द्वारा निवेश के लिए निफ्टी 200 टोटल रिटर्न इंडेक्स से मोमेंटम के आधार पर टॉप 30 शेयरों का चुनाव किया जाएगा. (Freepik)

Baroda BNP Paribas Nifty 200 Momentum 30 Index Fund : अगर आप म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव स्‍कीम में निवेश करने की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह न्‍यू फंड ऑफर 25 सितंबर 2024 को खुल रहा है और 9 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो निफ्टी 200 मोमेंटम 30 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगी. 

इस स्‍कीम को मोमेंटम इन्वेस्टिंग की ताकत का लाभ उठाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस स्‍कीम द्वारा निवेश के लिए निफ्टी 200 टोटल रिटर्न इंडेक्स से मोमेंटम के आधार पर टॉप 30 शेयरों का चुनाव किया जाएगा.  इस तरह से यह निवेशकों को बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए एक स्मार्ट और पैसिव स्‍ट्रैटेजी प्रदान करता है.

Advertisment

NPS : एनपीएस में भी है SIP टॉप अप जैसी सुविधा, रिटायरमेंट पर 3 गुना बढ़ जाएगी पेंशन, ये है कैलकुलेशन

NFO की विशेषताएं 

· यह फंड 30 कंपनियों के पोर्टफोलियो में निवेश के जरिए निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगा, ये 30 स्‍टॉक निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स के ही हिस्सा होंगे.

· इन 30 कंपनियों का चुनाव निफ्टी 200 इंडेक्स से उनके सामान्य मोमेंटम स्कोर के आधार पर किया जाता है.

· निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स ने अपनी स्थापना के बाद से ही निफ्टी 50 इंडेक्स की तुलना में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है.

· इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है.

· यह एनएफओ 25 सितंबर, 2024 को खुल रहा है और इसमें 9 अक्टूबर, 2024 तक निवेश किया जा सकता है.

SIP Return : 21 साल पुरानी 3 म्यूचुअल फंड स्‍कीम, 18% तक एनुअलाइज्ड रिटर्न, 10 हजार एसआईपी की 1.5 से 2 करोड़ हुई वैल्‍यू

Nifty 200 Momentum 30 TRI का मजबूत प्रदर्शन 

पिछले 15 साल के आंकड़ों का एनालिसिस  करने से पता चलता है कि निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स टीआरआई 22 फीसदी सालाना की सीएजीआर से बढ़ी है, जबकि निफ्टी 50 टीआरआई में 13 फीसदी सालाना ग्रोथ है. (सोर्स: nseindia.com, डाटा 31 अगस्त 2024 तक). 

Nifty 200 Momentum 30 TRI (%CAGR)

1 साल में रिटर्न : 68.91%
3 साल में रिटर्न : 25.38%
5 साल में रिटर्न : 30.53%
10 साल में रिटर्न : 23.04%
15 साल में रिटर्न : 21.85%
इंसेप्‍शन के बाद से रिटर्न : 21.80%

NFO : मिरे एसेट निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ में निवेश का मौका, सरकारी बैंकों के स्‍टॉक में तेजी का मिलेगा फायदा, क्‍या है इस ETF की खूबी  

Nifty 50 TRI (%CAGR)

1 साल में रिटर्न : 32.64%
3 साल में रिटर्न : 15.17%
5 साल में रिटर्न : 19.39%
10 साल में रिटर्न : 13.61%
15 साल में रिटर्न : 13.28%
इंसेप्‍शन के बाद से रिटर्न : 15.19%

इस लिहाज से अप्रैल 2005 में निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स टीआरआई की शुरुआत में अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, तो उसके निवेश की वैल्‍यू बढ़कर अब 46 लाख रुपये हो गई होगी. जबकि निफ्टी 50 टीआरआई में उसी समय किसी ने 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, तो अब उसकी वैल्‍यू बढ़कर 15.5 लाख रुपये हुई होगी. यानी निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स ने इस दौरान निफ्टी 50 टीआरआई की तुलना में करीब 3 गुना अधिक रिटर्न दिया है. 

(सोर्स : Niftyindices.com, MFI एक्सप्लोरर. डाटा 31 अगस्त 2024 तक. डेली रोलिंग रिटर्न का कैलकुलेशन 3 अप्रैल, 2005 से 31 अगस्त, 2024 तक किया गया.)

# Disclaimer : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड योजना में निवेश पर रिटर्न की गारंटी नहीं देता है. पिछला प्रदर्शन भविष्य में कायम रह भी सकता है और नहीं भी और भविष्य में किसी रिटर्न की गारंटी नहीं है. रिटर्न में खर्चों और टैक्स, अगर कोई हो, को शामिल नहीं किया जाता है. निफ्टी 50 एक ब्रॉड मार्केट इंडेक्‍स है और इसे सभी इक्विटी स्कीम के लिए अतिरिक्त बेंचमार्क के रूप में एएमएफआई द्वारा भी रिकमंड किया गया है, जिसका उपयोग तुलना के लिए किया गया है. 

Mutual Fund Return : 1000 रुपये मंथली SIP से बन गए 2 करोड़, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की स्कीम ने किया ये कमाल

निवेश के लिए मोमेंटम-बेस्‍ड स्‍ट्रैटेजी

बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में मोमेंटम जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा. फंड की मोमेंटम-बेस्‍ड स्‍ट्रैटेजी का लक्ष्य अनुकूल परिस्थितियों वाले शेयरों को टारगेट करना है, जिसके पीछे स्‍ट्रैटेजी यह है कि ये स्‍टॉक पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे. इस फंड का फोकस मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 200 कंपनियों पर होगा और उसमें से बेहतर मोमेंटम वाले 30 शेयरों का चुनाव किया जाएगा. इस फंड का लक्ष्य उन छोटी कंपनियों में निवेशकों का एक्‍सपोजर कम करना है, जो अधिक अस्थिर और जोखिम भरी होती हैं. यानी इस स्‍ट्रैटेजी से निवेशकों के साथ जुड़ने वाला जोखिम भी कम हो जाता है.

Return : सबसे किफायती 10 म्यूचुअल फंड, रिटर्न चार्ट पर अव्वल, SIP में 24 से 30% सालाना बढ़ रहा है पैसा

मोमेंटम स्‍ट्रैटेजी से बेहतर रिटर्न 

बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी के सीईओ सुरेश सोनी का कहना है कि हमारा बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड पैसिव इन्वेस्टिंग की कास्‍ट-एफिशिएंसी (लागत दक्षता) और फैक्‍टर-बेस्‍ड निवेश का लाभ उठाकर बेहतर प्रदर्शन की क्षमता दोनों की ही सबसे अच्छी पेशकश करना चाहता है. फैक्‍टर इन्वेस्टिंग, जो पैसिव इन्वेस्टिंग के तहत एक अवधारणा है, मूल रूप से उन फैक्‍टर्स की पहचान करने की कोशिश करता है, जो स्टॉक के बेहतर प्रदर्शन में योगदान करते हैं. इन फैक्‍टर के एनालिसिस से संकेत मिलता है कि मोमेंटम फैक्‍टर के प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड, भारत में सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले ट्रैक रिकॉर्ड में से एक है. इस स्‍ट्रैटेजी ने बैक-टेस्टिंग में अच्छे रिजल्‍ट दिए हैं, साथ ही मोमेंटम स्‍ट्रैटेजी (जैसा कि निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स द्वारा दिखाया गया है) ने निफ्टी 50 इंडेक्स से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. 

टॉप 10 स्टॉक 

publive-image

New Fund Offer Nfo Mutual Fund