scorecardresearch

Gold Outlook: क्या शेयर बेचकर गोल्ड में लगाएं पैसा? 2000 से अबतक के आंकड़े किस ओर कर रहे हैं इशारा

केडिया एडवाइजरी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में सोने की कीमत थोड़ी स्थिर रह सकती है, लेकिन 3-6 महीने में इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3340 यूएस डॉलर और घरेलू बाजार में 94,500 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.

केडिया एडवाइजरी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में सोने की कीमत थोड़ी स्थिर रह सकती है, लेकिन 3-6 महीने में इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3340 यूएस डॉलर और घरेलू बाजार में 94,500 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Price Today, Gold Rates Today, Gold MCX, Gold Fall, India Pakistan Ceasefire

(Image: Reuters)

Gold Outlook: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच सोने की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. पिछले कई साल के ट्रेंड बता रहे है कि जब-जब शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है, तब-तब सोना तेजी से बढ़ा है. यह ट्रेंड साल 2000 से अबतक लगातार देखने को मिल रहा है. 2000 से अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि मंदी और बाजार में भारी गिरावट के समय सोने ने जबरदस्त वापसी की. हालिया अमेरिकी टैरिफ वार के बीच गोल्ड में कुछ वैसा ही रुख देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान सोने की चमक कितना बढ़ने का अनुमान है आइए एक्सपर्ट से समझते हैं.

पिछले 25 सालों के आंकड़े बता रहे हैं कि जब-जब दुनियाभर में आर्थिक संकट आया, सोना निवेशकों को बेहतर रिटर्न और सुरक्षा, दोनों देता रहा है. मिसाल के लिए, 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी में शेयर बाजार बुरी तरह गिरा लेकिन सोना तेजी से बढ़ा. ऐसा ही नजारा कोरोना महामारी के समय और डॉट-कॉम कैश के दौरान भी देखने को मिला था.

इन बातों का रखें ध्यान

Advertisment

साल 2008 की मंदी के दौरान अमेरिकी स्टॉक मार्केट का इंडेक्स S&P500 57.69% गिरा, लेकिन उस दौरान सोना 39.56% चढ़ा.

डॉट-कॉम क्रैश (Dot-com crash) के दौरान अमेरिकी स्टॉक मार्केट का इंडेक्स S&P500  49.2% गिरा, लेकिन दो सालों में सोने की चमक 21.65% बढ़ गई.

कोरोना माहामारी के दौरान बाजार 35.71% गिरा, लेकिन सोना 32.48% उछल गया.

फिलहाल दुनिया भर में अमेरिकी टैरिफ वॉर के चलते अमेरिकी स्टॉक मार्केट का इंडेक्स S&P500 करीब 21.87% टूटा, लेकिन सोना पहले ही 21.15% बढ़ चुका है. उम्मीद है कि यह 2025 की दूसरी तिमाही में अमेरिकी 3167.7 तक पहुंच सकता है.

बीते सालों के आंकड़े बता रहे हैं कि जब-जब शेयर बाजार 20% या उससे ज्यादा गिरा, सोना तेजी से उभरा है.

Also read : RBI फिर घटाएगा ब्याज दर? MPC की आज से शुरू बैठक में होना है फैसला, SBI रिसर्च का क्या है अनुमान

गोल्ड में पैसा लगाना रहेगा सही? 

आंकड़े बताते हैं कि जब भी बाजार में संकट आता है, गोल्ड (Gold) निवेशकों को स्थिरता और मुनाफा दोनों देता है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर कोई निवेशक अभी धीरे-धीरे सोने में निवेश करता है, तो उसे लंबी अवधि में अच्छा फायदा मिल सकता है.

सोने में तेजी की क्या है वजह?

दुनियाभर में बढ़ता राजनीतिक तनाव

डॉलर पर कम होती निर्भरता (De-dollarization)

केंद्रीय बैंकों और ETF द्वारा सोने की खरीद

शेयर बाजार में गिरावट

महंगाई और मंदी का डर

Gold Outlook: कैसा रहेगा गोल्ड का रुख

केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में सोने की कीमत थोड़ी स्थिर रह सकती है, लेकिन 3 से 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3340 यूएस डॉलर और घरेलू बाजार में 94,500 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.

Also read : Credit Card: क्रेडिट कार्ड एनपीए में भारी इजाफा, एक साल में डिफॉल्ट 28% बढ़कर 6,742 करोड़ पहुचा

गोल्ड की कितनी है कीमत

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिशन के मुताबिक देश में गोल्ड का भाव 88400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 86280 रुपये, 20 कैरेट 78680 रुपये, 18 कैरेट 71600 रुपये और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 57020 रुपये प्रति 10 ग्राम है. MCX पर गोल्ड तेजी के साथ 88199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. स्पॉट गोल्ड 89762 प्रति 10 ग्राम पर है.

Gold Outlook Gold