scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 330 रुपये बढ़कर 98,930 पर पहुंचा, चांदी में 100 रुपये की तेजी, क्या है आगे का रुझान

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोने का दाम 330 रुपये बढ़कर 98,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसका भाव 1,00,100 रुपये प्रति किलो हो गया.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोने का दाम 330 रुपये बढ़कर 98,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसका भाव 1,00,100 रुपये प्रति किलो हो गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी का रुख रहा. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का दाम 330 रुपये बढ़कर 98,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसका भाव 1,00,100 रुपये प्रति किलो हो गया. ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती और जियो-पोलिटिकल टेंशन ने कीमती धातुओं की कीमतों को ऊपर चढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाई.

ग्लोबल इंडिकेटर्स से सोने को मिला सपोर्ट

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना 330 रुपये चढ़कर 98,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो शुक्रवार को 98,600 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. चांदी की कीमत भी 100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,00,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का रुख देखने को मिला, जहां स्पॉट गोल्ड 59.21 डॉलर यानी 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,348.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Advertisment

Also read : HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड रूल्स में बड़े बदलाव, रिवॉर्ड प्वाइंट्स, रेंट पेमेंट, वॉलेट लोडिंग समेत इन ट्रांजैक्शन में लागू होंगे नए नियम

ट्रंप टैरिफ और बढ़ते तनाव ने बढ़ाई मांग

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चिन्तन मेहता ने बताया, "गोल्ड प्राइस में तेजी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर इंपोर्ट टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद आई है. इससे अनिश्चितता बढ़ी है और निवेशकों का रुझान सेफ हेवन यानी सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ा है." उन्होंने यह भी जोड़ा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्षों ने भी गोल्ड की मांग को बढ़ाया है.

Also read : ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय इन 8 गलतियों से बचना जरूरी, वरना हो सकता है नुकसान

अमेरिकी डेटा और फेड के कमेंट पर नजर

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक निवेशक अब अमेरिका के मई महीने के ISM मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणी भी बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकती है. कमोडिटी विशेषज्ञों का मानना है कि पॉवेल की टिप्पणी फ्यूचर मॉनेटरी पॉलिसी आउटलुक के लिए अहम साबित होगी, जिससे बुलियन मार्केट में अगला मूव तय हो सकता है.

Also read : 1 लाख रुपये लगाने वालों को मिले 5 लाख से ज्यादा, देश के सबसे बड़े फ्लेक्सी कैप फंड का कमाल, 5 स्टार रेटिंग ने बढ़ाया निवेशकों का भरोसा

आगे क्या है सोने की दिशा?

LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "रूस-यूक्रेन तनाव के कारण सोना चढ़ा है. यूक्रेन द्वारा रूस पर जवाबी हमले किए जाने के बाद निवेशकों ने सेफ हेवन असेट्स की ओर रुख किया, जिससे कॉमैक्स गोल्ड 50 डॉलर उछलकर 3,350 डॉलर और एमसीएक्स गोल्ड 1,300 रुपये बढ़कर 97,250 रुपये पर पहुंच गया."

अमेरिका के मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर फोकस  

 जतिन त्रिवेदी ने कहा कि इस हफ्ते का फोकस अमेरिका के मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों पर रहेगा, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग PMI, नॉन फार्म पेरोल्स, बेरोजगारी दर और फेड चेयर की स्पीच शामिल हैं.  उन्होंने आगे कहा कि "अगर सेफ हेवन खरीदारी का रुझान बरकरार रहा और आंकड़े गोल्ड के पक्ष में आए, तो यह 3,400 डॉलर तक का स्तर छू सकता है. समर्थन स्तर कॉमैक्स पर 3,250 डॉलर और एमसीएक्स पर 94,000 रुपये है, जबकि रेजिस्टेंस 98,500 से 99,000 रुपये के बीच है."

सोने और चांदी की मौजूदा तेजी अंतरराष्ट्रीय अस्थिरता और निवेशकों की सतर्कता का नतीजा है. आने वाले दिनों में अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और फेडरल रिजर्व की पॉलिसी टिप्पणियां इनकी दिशा तय करेंगी. अगर तनाव और अनिश्चितता बनी रही, तो सोने की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं.

Silver Rate Today Silver Rate Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold