scorecardresearch

Gold : सोना 1,10,440 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर, निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की सलाह, कहां तक जाएगा भाव?

Gold Rates : आज सोने ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. एमसीएक्‍स पर सोना 16 सितंबर 2025 को 1,10,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, नो नया रिकॉर्ड हाई है. सोने में यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की FOMC मीटिंग से पहले आई है.

Gold Rates : आज सोने ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. एमसीएक्‍स पर सोना 16 सितंबर 2025 को 1,10,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, नो नया रिकॉर्ड हाई है. सोने में यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की FOMC मीटिंग से पहले आई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold ETF, Gold ETF investment, Gold ETF returns, Gold ETF September 2025, Gold ETF record inflows, Gold price 2025, Gold ETF performance, Gold ETF growth, गोल्ड ईटीएफ, सोने में तेजी, Gold hits new high, Gold ETF record month

Gold Outlook 2025 : आगे के अनुमान की बात करें तो उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती और डॉलर की कमजोरी की वजह से सोना और चांदी ऊपर की तरफ ट्रेड कर सकते हैं. (Image : Freepik)

Gold Buy on Dips : आज सोने ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. एमसीएक्‍स पर सोना 16 सितंबर 2025 को 1,10,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर (Gold Rate Today) पहुंच गया, नो नया रिकॉर्ड हाई है. सोने में यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की FOMC मीटिंग से पहले आई है. विश्लेषकों का मानना है कि इस बार अमेरिका का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, क्योंकि जॉब डेटा कमजोर आया है और ट्रंप सरकार की ओर से भी दबाव बढ़ रहा है. बुलियन एक्‍सपर्ट का मानना है कि सोने में नियर टर्म में भले ही कुछ दबाव आए, लंबी अवधि में चमक बरकरार रहेगी. इसलिए गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए. 

फ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 3 साल में दिया 12.54% सालाना रिटर्न, एसेट्स 2,700 करोड़ के पार

Advertisment

गोल्‍ड में कैसे बनाएं रणनीति 

अनुज गुप्ता, हेड- कमोडिटी एंड करेंसी, HDFC Securities का कहना है कि पिछले हफ्ते सोने की कीमत 1.52% बढ़कर 3643 डॉलर (1,09,370 रुपये) पर बंद हुई थी. आज यह 1,10,000 को पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. गोल्ड में तेजी के पीछे कुछ फैक्टर रहे, जैसे डॉलर इंडेक्स 0.12% गिरकर 97.61 पर बंद हुआ. अमेरिका के CPI (मुद्रास्फीति आंकड़े) और बेरोजगारी के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे. इससे डॉलर पर दबाव आया और सोना-चांदी में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी.

आगे के अनुमान की बात करें तो उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती और डॉलर की कमजोरी की वजह से सोना और चांदी ऊपर की तरफ ट्रेड कर सकते हैं. 

गोल्ड को सपोर्ट : 3600 डॉलर और फिर 3540 डॉलर (1,07,000 रुपये / 1,05,000 रुपये)

गोल्ड के लिए रेजिस्टेंस : 3690 डॉलर और फिर 3740 डॉलर (1,11,000 रुपये / 1,13,000 रुपये)

रणनीति : सपोर्ट लेवल पर Buy on dips (गिरावट पर खरीदारी) की सलाह.

SBI, Nippon, ICICI Pru समेत ज्यादातर म्‍यूचुअल फंड को पसंद हैं ये 3 स्‍टॉक, क्या आपने भी लगाया है पैसा

बुलियन स्‍टॉक भी चढ़े 

आज सोने में तेजी के साथ गोल्‍ड फाइनेंस कंपनियों के अलावा बुलियन स्‍टॉक में भी तेजी देखने को मिल रही है. सोने की बढ़ती कीमत से गोल्ड फाइनेंस कंपनियों को फायदा होता है क्योंकि इससे गिरवी रखे सोने का मूल्य बढ़ जाता है. इससे लोन देने में जोखिम घटता है, क्योंकि लोन के बदले रखा गया सोना ज्‍यादा कीमती हो जाता है.

Best Midcap Funds 2025 : निवेश के लिए बेस्ट 5 मिडकैप फंड, 1 लाख रुपये के निवेश को बना चुके हैं 2.68 करोड़

गोल्ड शेयरों का हाल 

Muthoot Finance : मुथूट फाइनेंस का स्‍टॉक करीब 2 फीसदी मजबूत होकर आज 2,980 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

Manappuram Finance : आज मन्‍नापुरम फाइनेंस का स्‍टॉक करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 296 रुपये पर पहुंच गया. 

IIFL Finance : आज आईआईएफएल फाइनेंस का स्‍टॉक करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 455 रुपये पर पहुंच गया. 

Titan Company : टाइटन कंपनी का स्‍टॉक करीब आधा फीसदी मजबूत होकर 3,545 रुपये पर पहुच गया. 

इनके अलावा Kalyan Jewellers, Rajesh Exports और Thangamayil Jewellery के शेयरों में भी हल्‍की तेजी देखने को मिली है.

Gold Rate Today Gold