/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/07/nippon-india-top-performing-mutual-funds-freepik-2025-07-07-19-37-17.jpg)
Top Midcap Fund Picks : निवेश का लक्ष्य कम से कम 5 साल या अधिक का है तो मिडकैप फंड हाई रिटर्न के लिए बेहतर विकल्प हैं. (Freepik)
High Return Midcap Mutual Funds : म्यूचुअल फंड में इक्विटी मिडकैप फंड कैटेगरी हाई रिटर्न के लिए जानी जाती है. हालांकि इस कैटेगरी में लार्जकैप की तुजना में वोलेटिलिटी ज्यादा होती है, लेकिन लंबी अवधि में ये रिस्क कवर हो जाते हैं. अगर सही और मजबूत फंड की पहचान हो तो, इनके जरिए हाई रिटर्न हासिल किया जा सकता है. मिडकैप म्यूचुअल फंड निवेशकों का ज्यादातर पैसा मिड कैप स्टॉक (Midcap Stocks) में लगाते हैं. स्टॉक का सेलेक्शन उनका मजबूत आउटलुक देखकर किया जाता है. लंबी अवधि में कई मिडकैप फंड (Midcap Funds) हाई रिटर्न दे रहे हैं. मिरे एसेट शेयरखान ने अपनी रिसर्च के आधार पर ऐसे कुछ मिड कैप फंड की पहचान की है, जिनमें अभी निवेश किया जा सकता है.
Motilal Oswal Midcap Fund
लॉन्च डेट : 24 फरवरी 2014
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 22.33%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 10,19,900 रुपये
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 24 फरवरी 2024 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से अबतक इसने 22.33 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. लॉन्च के समय इसमें किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 10,19,900 रुपये बन गया.
3 साल का रिटर्न : 29.41% सालाना
5 साल का रिटर्न : 34.98% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 34779.7 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
फंड का एक्सपंस रेश्यो : 1.55% (31 अगस्त, 2025)
बेंचमार्क : Nifty Midcap 150 TRI
NAV: 104.8286 रुपये (12 सितंबर, 2025)
रिस्क : वेरी हाई
HDFC Mid Cap Fund
लॉन्च डेट : 25 जून, 2007
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 17.57%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 18,99,560 रुपये
एचडीएफसी मिड कैप फंड 25 जून 2007 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से अबतक इसने 17.57 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. लॉन्च के समय इसमें किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 18,99,560 रुपये बन गया.
3 साल का रिटर्न : 27.65% सालाना
5 साल का रिटर्न : 31.34% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 83,104.83 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
फंड का एक्सपंस रेश्यो : 1.38% (31 अगस्त, 2025)
बेंचमार्क : Nifty Midcap 150 TRI
NAV: 195.37 रुपये (12 सितंबर, 2025)
रिस्क : वेरी हाई
Mutual Fund with High Return : 10 साल में 533 से 678% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये 7 इक्विटी फंड बने जैकपॉट
Edelweiss Mid Cap Fund
लॉन्च डेट : 26 दिसंबर, 2007
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 13.97%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 10,15,380 रुपये
एडेलवाइस मिड कैप फंड 26 दिसंबर 2007 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से अबतक इसने 13.97 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. लॉन्च के समय इसमें किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 10,15,380 रुपये बन गया.
3 साल का रिटर्न : 25.62% सालाना
5 साल का रिटर्न : 31.14% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 11,297 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
फंड का एक्सपंस रेश्यो : 1.68% (31 अगस्त, 2025)
बेंचमार्क : Nifty Midcap 150 TRI
NAV: 101.538 रुपये (12 सितंबर, 2025)
रिस्क : वेरी हाई
Sundaram Mid Cap Fund
लॉन्च डेट : 30 जुलाई, 2002
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 23.73%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,37,00,120 रुपये
सुंदरम मिड कैप फंड 30 जुलाई, 2002 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से अबतक इसने 23.73 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. लॉन्च के समय इसमें किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 1,37,00,120 रुपये बन गया.
3 साल का रिटर्न : 24.7% सालाना
5 साल का रिटर्न : 28.22% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 12,501 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
फंड का एक्सपंस रेश्यो : 1.75% (31 अगस्त, 2025)
बेंचमार्क : Nifty Midcap 150 TRI
NAV: 1,397.3486 रुपये (12 सितंबर, 2025)
रिस्क : वेरी हाई
HDFC Mutual Fund की हर स्कीम ने किया कमाल, 5 साल में कम से कम डबल रिटर्न और मैक्सिमम 4 गुना
Franklin India Mid Cap Fund
लॉन्च डेट : 1 दिसंबर, 1993
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.25%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,68,49,670 रुपये
फ्रैंकलिन इंडिया मिड कैप फंड 1 दिसंबर, 1993 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से अबतक इसने 19.25 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. लॉन्च के समय इसमें किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 2,68,49,670 रुपये बन गया.
3 साल का रिटर्न : 24.02% सालाना
5 साल का रिटर्न : 26.50% सालाना
फंड का कुल एसेट्स : 12,251.16 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
फंड का एक्सपंस रेश्यो : 1.76% (31 अगस्त, 2025)
बेंचमार्क : Nifty Midcap 150 TRI
NAV : 2,751.6496 रुपये (12 सितंबर, 2025)
रिस्क : वेरी हाई
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी म्यूचुअल फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)