scorecardresearch

Gold On New High : सोना 2000 रुपये बढ़कर 94150 के नए रिकॉर्ड पर, क्या है इस बुलंदी की वजह, कहां है सपोर्ट और रेजिस्टेंस का लेवल?

Gold Rate Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 2000 रुपये की छलांग लगाकर 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

Gold Rate Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 2000 रुपये की छलांग लगाकर 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold rate on New High today 1 April 2025

Gold Silver Price Today : सोना मंगलवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. (Image : Freepik)

Gold Rate Today On A New Record High : सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 2000 रुपये की छलांग लगाकर 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को यह 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में मजबूती बनी हुई है, जिससे निवेशकों और ज्वैलर्स की दिलचस्पी और बढ़ गई है. इस उछाल की प्रमुख वजहें अंतरराष्ट्रीय आर्थिक हालात, अमेरिका में संभावित टैरिफ, और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों से जुड़ी अटकलें हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती का असर

विश्लेषकों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती के चलते घरेलू बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें (Gold Price) 3,149.03 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं, जबकि कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स ने भी 3,177 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड स्तर छू लिया. कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक "सोना लगातार चौथे सत्र में नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. अमेरिका द्वारा सभी ट्रेडिंग पार्टनर्स पर नए टैरिफ लगाने की आशंका से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है, जिससे सोने की सेफ हेवन डिमांड बढ़ी है."

Advertisment

Also read : Gold Rush : बुलियन मार्केट में बूम, रैली बने रहने की उम्‍मीद, क्‍या गोल्‍ड फंड में निवेश का आ गया समय

अमेरिकी नीतियों से रेट बढ़ने की उम्मीद

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के मुताबिक "निवेशकों को लग रहा है कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से वहां की आर्थिक विकास दर धीमी पड़ सकती है. इससे फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जो सोने के लिए पॉजिटिव संकेत है और इसी कारण इसकी कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है."

2025 में अब तक 18.6% उछाल

अगर पूरे साल के आंकड़ों को देखें तो 1 जनवरी 2025 को सोने की कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब तक 14,760 रुपये यानी 18.6% बढ़ चुकी है. यह निवेशकों के लिए एक बड़ा संकेत है कि ग्लोबल लेवल पर जारी उतार-चढ़ाव के बीच सोना एक मजबूत निवेश विकल्प बना हुआ है.

चांदी में 500 रुपये की गिरावट

जहां सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, वहीं चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि शुक्रवार को यह 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी. एशियाई बाजार में भी स्पॉट सिल्वर 0.74% की गिरावट के साथ 33.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

Also read : Gold Silver Ratio : गोल्ड-सिल्वर रेशियो का क्या है मतलब और इतिहास? बाजार के रुझान को समझने में कैसे मिलती है मदद

अमेरिकी डेटा पर टिकी नजर

अब बाजार की नजर अमेरिका के आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हुई हैं. अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के मुताबिक "इस हफ्ते जारी होने वाले अमेरिकी जॉब ओपनिंग डेटा, एडीपी एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट और नॉन-फार्म पेरोल्स के आंकड़े यह संकेत दे सकते हैं कि इंटरेस्ट रेट के मामले में फेडरल रिजर्व की अगली पॉलिसी क्या होगी." अगर आंकड़े कमजोर आते हैं, तो ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ सकती है, जिससे सोने की कीमतों को और मजबूती मिल सकती है.

गोल्ड में क्या है सपोर्ट और रेजिस्टेंस का लेवल?

JM फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट, EBG (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च)  प्रणव मेर के मुताबिक, "अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 3,150 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई हैं, जबकि घरेलू बाजार में यह 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर चुकी हैं. अमेरिकी टैरिफ को लेकर बढ़ती अनिश्चितता, पश्चिम एशिया  में तनाव बढ़ने के संकेत और रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर जारी असमंजस के चलते बुलियन को समर्थन मिल रहा है."

प्रणव मेर ने आगे की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा, "आने वाले सप्ताह में बाजार का ध्यान अमेरिका द्वारा ट्रेट पार्टनर्स के खिलाफ बदले की रणनीति के तहत लगाए जाने वाले टैरिफ पर अमल, मैन्युफैक्चरिंग/सर्विसेज PMI डेटा और शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल आंकड़ों पर रहेगा. इसके अलावा, इस हफ्ते फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल और यूएस फेड के दूसरे अधिकारियों के भाषण भी महत्वपूर्ण रहेंगे." मेर के मुताबिक तकनीकी चार्ट पर, सोने का रुझान पॉजिटिव दिख रहा है, जिसमें 89,800/89,400 रुपये के लेवल पर सपोर्ट देखा जा सकता है, जबकि ऊपर की ओर 92,000/92,500 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है."

Gold Rate Gold Rate Today Gold Price Gold Price In India Silver Gold on Record High