/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/13/Sqomzjm4LiPYVq49DrWv.jpg)
Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने में एक बार फिर तेजी दिखी, जबकि चांदी में गिरावट नजर आई. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला, वहीं चांदी थोड़ी सस्ती हुई. दिल्ली के सर्राफा बाजार 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 950 रुपये की बढ़त के साथ 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी, लेकिन मंगलवार को ग्लोबल संकेतों के चलते इसमें फिर से मजबूती लौटी. दूसरी ओर, चांदी की कीमत 250 रुपये घटकर 99,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
सोने में दोबारा लौटी तेजी
सोने की कीमतों में आई दोबारा तेजी की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिरता और सुरक्षित निवेश की मांग में इजाफा रही. अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता ने बताया, "सोने की कीमतों में तेज गिरावट के बाद दोबारा तेजी आई है, क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में विराम के चलते सुरक्षित निवेश की मांग थोड़ी कम हुई है." उन्होंने कहा, "अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर शुल्क 145% से घटाकर 30% कर दिया है, जबकि चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क 125% से घटाकर 10% कर दिया है. इस राहत से ग्लोबल मार्केट में स्थिरता आई, जिससे पिछले दो दिन में शेयर बाजार चढ़े और सोने में हल्की गिरावट दिखी."
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले संकेत
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 3,253.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. कोटक सिक्योरिटीज की AVP - कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने बताया, "सोने की कीमतों में सोमवार को 3% से ज्यादा की गिरावट आई थी, जो दो हफ्तों में सबसे कम क्लोजिंग रही. हालांकि मंगलवार को कीमतों में हल्की रिकवरी देखी गई और यह 3,240 डॉलर प्रति औंस से ऊपर निकल गया." उन्होंने कहा कि "यमन में हूती विद्रोहियों पर इजरायली हवाई हमलों की खबरों से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग फिर बढ़ गई."
Also read : टेंशन के माहौल में क्यों बढ़ जाता है सोने का भाव, क्या हैं इसके 5 बड़े कारण
फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर टिकी नजर
अब बाजार की नजर अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर है, जो जल्द जारी होने वाले हैं. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "बाजार की नजर आज जारी होने वाले अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) डेटा पर है. यह महंगाई का आंकड़ा फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को प्रभावित कर सकता है, जो आगे चलकर सोने की दिशा तय करेगा."