scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 200 रुपये गिरकर 98,670 पर आया, चांदी 500 रुपये लुढ़की, कैसा है आगे का ट्रेंड

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी 500 रुपये लुढ़ककर 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी 500 रुपये लुढ़ककर 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में गिरावट का रुख रहा. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी भी 500 रुपये लुढ़ककर 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. लगातार दो दिन से सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों और ग्राहकों दोनों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आगे बाजार का रुख क्या रहेगा?

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुस्ती 

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट का कारण मुख्य रूप से स्टॉकिस्टों द्वारा की जा रही बिकवाली और विदेशी बाजारों में मांग का सुस्त पड़ना है. बुधवार को भी सोने की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

Advertisment

चांदी की बात करें तो यह भी 500 रुपये टूटकर 1,10,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि पिछले दिन यह 1,11,000 रुपये प्रति किलो पर थी. इसका असर उन लोगों पर पड़ा है जो इंडस्ट्रियल डिमांड के लिए चांदी खरीदते हैं या इन्वेस्टमेंट के तौर पर इसे देखते हैं.

Also read : Axis Bank Q1 Results: एक्सिस बैंक का मुनाफा 3.79% गिरा, 1% बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये हुई नेट इंटरेस्ट इनकम

अमेरिका-चीन टेंशन में कमी का असर

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता के मुताबिक, “सोने की कीमतों में गिरावट की एक वजह यह भी रही कि अमेरिका और चीन के बीच एआई चिप बैन हटाने से तनाव कम हुआ है. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के भारत के साथ व्यापार समझौते के संकेत से भी निवेशकों की चिंता घटी है.”

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मैक्सिको और यूरोपीय संघ पर 30% टैरिफ लगाए गए हैं, लेकिन फिर भी बातचीत की संभावना बनी हुई है, जिससे निवेशक सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर कम झुक रहे हैं. इसके चलते सोने की कीमतों पर दबाव बना है. हालांकि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता अब भी बनी हुई है, जो सोने को कुछ हद तक सपोर्ट दे रही है.

Also read : Jio Financial Q1 Results: जियो फाइनेंशियल का मुनाफा 3.85% बढ़कर 324.66 करोड़ हुआ, ऑपरेशनल रेवेन्यू 46.58% बढ़ी

अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार

कोटक सिक्योरिटीज की AVP कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने बताया, “ट्रेडर्स अमेरिकी खुदरा बिक्री और रोजगार से जुड़े आंकड़ों, साथ ही फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषण का इंतजार कर रहे हैं. इस वजह से सोने की खरीद में सतर्कता दिखाई जा रही है, जिससे कीमतों में थोड़ी नरमी देखी जा रही है.”

वहीं, LKP सिक्योरिटीज के VP और कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “कॉमैक्स पर सोना 3,330 डॉलर प्रति औंस से नीचे कमजोर रहा क्योंकि डॉलर इंडेक्स 98.75 से ऊपर मजबूत हुआ है. अमेरिका के सीपीआई डेटा के उम्मीद से ज्यादा आने से फेडरल रिजर्व द्वारा तुरंत ब्याज दर घटाने की संभावना कम हो गई है, जिससे सोने पर असर पड़ा है.”

Also read : High Return : हर साल 30% या ज्यादा कमाई कराने वाले 17 मिडकैप फंड, 5 साल में 37% एनुअल रिटर्न के साथ ये स्कीम बनी नंबर वन

उन्होंने यह भी बताया कि “MCX पर सोना 500 रुपये टूटकर 97,280 रुपये तक पहुंच गया है. फिलहाल डॉलर की मजबूती और निवेशकों की सतर्कता ने सोने की तेजी को रोके रखा है. आने वाले दिनों में सोने की कीमत 96,000 से 98,500 रुपये के दायरे में रह सकती है और उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.”

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की इस पुरानी स्कीम ने 26 साल में 42 गुना कर दी दौलत, 5 साल में 3.5 गुना हुए निवेशकों के पैसे

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

सोने-चांदी की कीमतों में फिलहाल कुछ दबाव बना हुआ है, लेकिन वैश्विक अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीति के संकेतों को देखते हुए यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि गिरावट लंबी चलेगी. निवेशकों को फिलहाल सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है और बाजार के अगले बड़े संकेतों का इंतजार करना बेहतर विकल्प माना जा रहा है. सोने-चांदी में निवेश करने वालों के लिए यह समय कीमतों की चाल को समझने और खरीद-बिक्री के फैसले सोच-समझकर लेने का है.

Silver Rate Silver Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today