/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/17/high-return-midcap-funds-ai-gemini-2025-07-17-18-11-50.jpg)
High Return Midcap Funds: 17 मिडकैप फंड्स ने 5 साल में 30% या उससे अधिक रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. (AI Generated Image)
Midcap Mutual Funds Past Return : म्यूचुअल फंड्स की एक ऐसी कैटेगरी है, जिसकी एक-दो नहीं, बल्कि कुल 17 स्कीम्स का पिछले 5 साल का एनुअल रिटर्न 30 फीसदी से ज्यादा रहा है. 17 मिड कैप स्कीम्स की इस लिस्ट में मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड (Motilal Oswal Midcap Fund) पहले नंबर पर है, जिसके डायरेक्ट प्लान का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 37 फीसदी से भी ज्यादा है. इस लिस्ट में मोतीलाल ओसवाल के अलावा निप्पॉन इंडिया, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रू जैसे दिग्गज फंड हाउस के मिड कैप फंड शामिल हैं.
5 साल में 30% से ज्यादा एनुअल रिटर्न देने वाले मिडकैप फंड
पिछले 5 साल के दौरान 30.12% से 37.47% तक एनुअल रिटर्न देने वाले जिन 17 मिडकैप फंड्स की जानकारी यहां दी गई है, उनमें 3 मिडकैप ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड भी शामिल हैं. ईटीएफ के अलावा सभी फंड्स के डायरेक्ट प्लान के रिटर्न दिए गए हैं. साथ ही इन सभी म्यूचुअल फंड को वैल्यू रिसर्च की तरफ से दी गई रेटिंग की जानकारी भी दी गई है. जिन फंड्स के सामने कोई रेटिंग नहीं दी है, वे अनरेटेड यानी बिना रेटिंग वाले हैं.
स्कीम का नाम / 5 साल का रिटर्न (CAGR) / वैल्यू रिसर्च की रेटिंग
- मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड (Motilal Oswal Midcap Fund) : 37.47% (5 स्टार)
- एडलवाइज मिड कैप फंड (Edelweiss Mid Cap Fund) : 34.67% (5 स्टार)
- क्वांट मिडकैप फंड (Quant Mid Cap Fund) : 33.70% (3 स्टार)
- निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड (Nippon India Growth Mid Cap Fund) : 33.62% (4 स्टार)
- एचडीएफसी मिड कैप फंड (HDFC Mid Cap Fund) : 33.49% (5 स्टार)
- इनवेस्को इंडिया मिड कैप फंड (Invesco India Mid Cap Fund) : 32.75% (4 स्टार)
- मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ (Motilal Oswal Nifty Midcap 100 ETF) : 32.22%
- महिंद्रा मैनुलाइफ मिड कैप फंड (Mahindra Manulife Mid Cap Fund) : 32.04% (3 स्टार)
- कोटक मिडकैप फंड (Kotak Midcap Fund) : 31.96% (4 स्टार)
- निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी मिडकैप 150 (Nippon India ETF Nifty Midcap 150) : 31.47%
- आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ (ICICI Prudential Nifty Midcap 150 ETF) : 31.35%
- मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty Midcap 150 Index Fund) : 31.17% (3 स्टार)
- आईसीआईसीआई प्रू मिडकैप फंड (ICICI Prudential Midcap Fund) : 31.08% (3 स्टार)
- यूनियन मिडकैप फंड (Union Midcap Fund) : 31.08% (2 स्टार)
- मिरे एसेट मिडकैप फंड (Mirae Asset Midcap Fund) : 31.04% (2 स्टार)
- सुंदरम मिडकैप फंड (Sundaram Mid Cap Fund) : 30.12 % (4 स्टार)
- एसबीआई मिडकैप फंड (SBI Midcap Fund) : 29.97% (4 स्टार)
मिडकैप फंड्स क्यों दे पाते हैं हाई रिटर्न
मिड कैप सेगमेंट की सामान्य म्यूचुअल फंड स्कीम हो या मिड कैप एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, इनके अच्छे रिटर्न की एक वजह मिड कैप स्टॉक्स में निवेश की रणनीति से भी जुड़ी है. मिडकैप सेगमेंट की सफल कंपनियां अक्सर अपने बिजनेस के उस दौर में होती हैं जहां उनका बिजनेस मजबूती से अपनी जगह बना चुका होता है और वे तेजी से ग्रोथ कर रही होती हैं. जाहिर है कि ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स में बड़े पैमाने पर निवेश करने का फायदा मिडकैप म्यूचुअल फंड्स को भी मिलता है. पिछले 5 साल में NSE और BSE दोनों के मिडकैप इंडेक्स का सालाना रिटर्न भी 31% से ऊपर रहा है. इससे भी यही पता चलता है कि मिडकैप सेगमेंट लंबी अवधि में ऊंचा रिटर्न देने की क्षमता रखता है.
रिस्क फैक्टर समझने के बाद करें फैसला
ऊपर दिए गए सभी मिड कैप फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. जाहिर है कि मिडकैप सेगमेंट एक हाई रिस्क, हाई रिटर्न वाला निवेश है. खास तौर पर मिड कैप फंड्स में शॉर्ट टर्म इनवेस्टमेंट और भी ज्यादा रिस्की हो सकता है, इसलिए कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए ही निवेश करना बेहतर रहता है. अगर सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये लंबी अवधि के लिए रेगुलर इनवेस्टमेंट किया जाए, तो रिस्क को कम करने में मदद मिलती है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती और इनके साथ मार्केट रिस्क भी जुड़ा होता है. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)