scorecardresearch

Gold Rate Today: सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं, चांदी 1000 रुपये गिरी, क्या हैं आगे के संकेत?

Gold Price Today : सोने के दाम 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर बने रहे, जबकि चांदी के भाव 1 हजार रुपये घटकर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए.

Gold Price Today : सोने के दाम 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर बने रहे, जबकि चांदी के भाव 1 हजार रुपये घटकर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today: बुधवार को सोने की कीमतें अपने सबसे ऊंचे स्तर पर टिकी रहीं, जबकि चांदी में गिरावट दर्ज की गई. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें अपने सबसे ऊंचे स्तर पर टिकी रहीं, जबकि चांदी के भाव में 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने के दाम 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर बने रहे. मंगलवार को सोने की कीमतों में 2,000 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी हुई थी, जो लगभग दो महीनों में सबसे बड़ी तेजी थी. वहीं, चांदी के भाव 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए, जो मंगलवार के 1,02,500 रुपये से 1,000 रुपये कम है.

सोने के भाव में स्थिरता की वजह

जानकारों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने की संभावित घोषणा के चलते सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई. बाजार में निवेशक इस घोषणा के असर का आकलन कर रहे हैं और इस वजह से कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सोने की प्योरिटी के आधार पर 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा.

Advertisment

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "ट्रंप सरकार के टैरिफ से जुड़े फैसलों के चलते सभी वित्तीय संपत्तियों में अस्थिरता की एक नई लहर आ सकती है." उन्होंने आगे बताया, "ऐसा होने पर निवेशक यह आकलन करेंगे कि नए टैरिफ ग्लोबल व्यापार, अर्थव्यवस्था और जियो-पोलिटिकल हालात को कैसे प्रभावित करेंगे और उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देंगे. ऐसा असमंजस भरा समय आमतौर पर सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं के लिए फायदेमंद होता है."

Also read : Highest Return: 1 साल में 90% तक रिटर्न देने वाले 4 म्यूचुअल फंड, इनमें क्या है कॉमन, कहां करते हैं निवेश?

चांदी का हाल और आगे के संकेत

बुधवार को चांदी की कीमतों में 1,000 रुपये की गिरावट देखी गई, जिससे इसकी कीमत 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बाजार विश्लेषकों के मुताबिक ग्लोबल आर्थिक कारकों और अमेरिकी नीतिगत फैसलों के चलते चांदी की कीमतों में यह गिरावट आई. एशियाई बाजारों में भी चांदी के दाम प्रभावित हुए और स्पॉट सिल्वर 0.52 प्रतिशत बढ़कर 33.87 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चेनवाला ने कहा, "मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजरें अब अमेरिकी निजी नौकरियों की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर और अधिक संकेत मिल सकते हैं."

Also read : Motilal Oswal Large Cap Fund ने बेंचमार्क से 4 गुना दिया रिटर्न, FY25 की कैटेगरी टॉपर स्कीम ने किन शेयर्स में किया है निवेश

ग्लोबल मार्केट में सोने का रुझान

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 3,116.86 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स जून डिलीवरी के लिए 3,149.30 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहे. मौजूदा हालात में विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में किसी भी आर्थिक और जियो-पोलिटिकल बदलाव से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों को अपने फैसले बेहद सावधानी से करने की सलाह दी जा रही है.

Silver vs Gold Silver Rate Today Silver Rate Gold Vs Silver Silver Outlook Silver Gold Rate Today Gold Rate