/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/02/cirEqCWqYN4oGqVVOANF.jpg)
Gold Silver Price Today: बुधवार को सोने की कीमतें अपने सबसे ऊंचे स्तर पर टिकी रहीं, जबकि चांदी में गिरावट दर्ज की गई. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें अपने सबसे ऊंचे स्तर पर टिकी रहीं, जबकि चांदी के भाव में 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने के दाम 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर बने रहे. मंगलवार को सोने की कीमतों में 2,000 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी हुई थी, जो लगभग दो महीनों में सबसे बड़ी तेजी थी. वहीं, चांदी के भाव 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए, जो मंगलवार के 1,02,500 रुपये से 1,000 रुपये कम है.
सोने के भाव में स्थिरता की वजह
जानकारों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने की संभावित घोषणा के चलते सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई. बाजार में निवेशक इस घोषणा के असर का आकलन कर रहे हैं और इस वजह से कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सोने की प्योरिटी के आधार पर 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "ट्रंप सरकार के टैरिफ से जुड़े फैसलों के चलते सभी वित्तीय संपत्तियों में अस्थिरता की एक नई लहर आ सकती है." उन्होंने आगे बताया, "ऐसा होने पर निवेशक यह आकलन करेंगे कि नए टैरिफ ग्लोबल व्यापार, अर्थव्यवस्था और जियो-पोलिटिकल हालात को कैसे प्रभावित करेंगे और उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देंगे. ऐसा असमंजस भरा समय आमतौर पर सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं के लिए फायदेमंद होता है."
चांदी का हाल और आगे के संकेत
बुधवार को चांदी की कीमतों में 1,000 रुपये की गिरावट देखी गई, जिससे इसकी कीमत 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बाजार विश्लेषकों के मुताबिक ग्लोबल आर्थिक कारकों और अमेरिकी नीतिगत फैसलों के चलते चांदी की कीमतों में यह गिरावट आई. एशियाई बाजारों में भी चांदी के दाम प्रभावित हुए और स्पॉट सिल्वर 0.52 प्रतिशत बढ़कर 33.87 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चेनवाला ने कहा, "मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजरें अब अमेरिकी निजी नौकरियों की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर और अधिक संकेत मिल सकते हैं."
ग्लोबल मार्केट में सोने का रुझान
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 3,116.86 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स जून डिलीवरी के लिए 3,149.30 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहे. मौजूदा हालात में विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में किसी भी आर्थिक और जियो-पोलिटिकल बदलाव से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों को अपने फैसले बेहद सावधानी से करने की सलाह दी जा रही है.