/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/CBRQw5nbIhYhLiVoVuLT.jpeg)
Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने औऱ चांदी, दोनों में गिरावट देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. सोना 490 रुपये गिरकर 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमत में भी 1,000 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. जानकारों के मुताबिक कमजोर डिमांड और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के कारण कीमती धातुओं में यह गिरावट आई है.
कमजोर डिमांड से सोना कमजोर
सोने की कीमतों में गिरावट की बड़ी वजह कमजोर स्थानीय डिमांड रही. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड ट्रूज की उम्मीद और रूस-यूक्रेन संघर्ष में विराम की संभावना से निवेशकों का रुख सुरक्षित निवेश से हटकर जोखिम वाले एसेट्स की ओर हो गया है. इस बारे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "मंगलवार को सोने में हल्की गिरावट देखी गई. अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते और रूस-यूक्रेन संघर्ष में विराम की उम्मीद से रिस्क सेंटीमेंट बेहतर हुआ है, जिससे सेफ हेवन बुलियन की मांग कमजोर हुई है."
फेड की नीतियों पर अस्थिरता का असर
सोने की कीमतों पर अमेरिका फेडरल रिजर्व की भविष्य की ब्याज दर नीति को लेकर जारी असमंजस का भी असर पड़ा है. एक फेड सदस्य के सख्त रुख के बाद निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ गई है. इससे सोने की चमक थोड़ी और फीकी पड़ गई है. सौमिल गांधी के अनुसार, "फेड के अगले कदम को लेकर ट्रेंड स्पष्ट नहीं है, जिससे सोने पर दबाव बना हुआ है."
Also read : ITR Filing : नया ITR-U फॉर्म जारी, CBDT के इस कदम का क्या है मकसद, किनको होगा फायदा
चांदी में भी भारी गिरावट
चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि इसमें बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना कम है क्योंकि अमेरिका के बड़े वित्तीय पैकेज पर हाउस वोट होने वाला है, जिससे वहां का फिस्कल डेफिसिट और बढ़ सकता है. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला ने कहा, “इन्वेस्टर्स फेड के कई अधिकारियों के भाषण का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मौद्रिक नीति को लेकर संकेत मिल सकते हैं. लेकिन अमेरिकी फिस्कल डेफिसिट के बढ़ने की संभावना के चलते गिरावट सीमित हो सकती है.” फिलहाल सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह ट्रेंड पूरी तरह स्थायी नहीं हो सकता. वैश्विक घटनाक्रम और अमेरिकी नीतियों पर अगला रुख इनकी चाल तय करेगा.