/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/22/gold-rate-today-22-july-2025-freepik-2025-07-22-19-01-13.jpg)
Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने और चांदी, दोनों में तेज उछाल देखने को मिला. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने की कीमतों में एक बार फिर जोरदार उछाल देखा गया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1000 रुपये की छलांग लगाकर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. चांदी ने भी 3000 रुपये की जबरदस्त तेजी दिखाई और इसका भाव 1,14,000 रुपये प्रति किलो हो गया. इस तेजी ने बाजार को हैरान कर दिया है और निवेशकों की नजर अब आगे की चाल पर टिकी है.
घरेलू बाजार का हाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1000 रुपये चढ़कर 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को यह 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. यह कीमत चार हफ्तों में सबसे ऊंची है. जून 19 को आखिरी बार सोना 1 लाख रुपये के पार गया था.
99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 1000 रुपये की तेजी के साथ 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन इसका रेट 98,550 रुपये था.
चांदी की बात करें तो इसमें भी जबरदस्त तेजी देखी गई. सोमवार को जहां इसका रेट 1,11,000 रुपये प्रति किलो था, वहीं मंगलवार को यह 3,000 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्ती
दिलचस्प बात ये है कि जब भारत में सोने और चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं, उसी समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.28 फीसदी गिरकर 3,387.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि स्पॉट सिल्वर 0.11 फीसदी गिरकर 38.89 डॉलर प्रति औंस पर है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया, "कॉमैक्स पर गोल्ड 3,395 से 3,383 डॉलर के बीच संकीर्ण और अस्थिर दायरे में ट्रेड करता रहा. किसी बड़ी डील या अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम की कमी से यह सीमित रेंज में बना रहा है. अब बाजार की नजर फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर है, जो शाम को आने वाला है."
बाजार को किन संकेतों का इंतजार
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयर पॉवेल और गवर्नर मिशेल बोमन के भाषण पर नजर बनाए हुए हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जाएगा कि फेड आगे क्या मौद्रिक नीति अपनाने जा रहा है.
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिसर्च एनालिस्ट रिया सिंह ने कहा कि चीन की लोन प्राइम रेट नीति और अमेरिका के पीएमआई जैसे मैक्रो डेटा भी सोने की दिशा को तय करने में भूमिका निभाएंगे. खासकर अमेरिकी दरों पर संभावनाएं इन आंकड़ों पर निर्भर करेंगी.
आगे क्या हैं संकेत
जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, "निकट भविष्य में गोल्ड की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती हैं. एमसीएक्स पर 98,500 रुपये का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा और 1,00,500 रुपये का स्तर रेजिस्टेंस माना जा रहा है. बाजार अब अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई डेटा का इंतजार कर रहा है."
संक्षेप में कहें तो घरेलू बाजार में मजबूत खरीदारी ने सोने और चांदी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार अभी सुस्त बना हुआ है. आने वाले दिनों में फेड की नीति और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतक तय करेंगे कि यह तेजी बनी रहेगी या ठहरेगी.