scorecardresearch

HDFC MF की 1 लाख को 1.94 करोड़ बनाने वाली स्कीम, 2000 रुपये की SIP से बनाया 2.93 करोड़ का फंड

HDFC Mutual Fund High Return Scheme : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस हाइब्रिड स्कीम ने 2000 रुपये की मंथली SIP को 2.93 करोड़ रुपये और 1 लाख के एकमुश्त निवेश को 1.94 करोड़ रुपये के कॉर्पस में बदलकर दिखाया है.

HDFC Mutual Fund High Return Scheme : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस हाइब्रिड स्कीम ने 2000 रुपये की मंथली SIP को 2.93 करोड़ रुपये और 1 लाख के एकमुश्त निवेश को 1.94 करोड़ रुपये के कॉर्पस में बदलकर दिखाया है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
best mutual funds, low cost investment, high return, top rated mutual funds, low cost high return, cheapest equity funds, cheapest mutual funds, एक्सपेंस रेश्यो

HDFC Balanced Advantage Fund ने 2000 रुपये की SIP से 2.93 करोड़ रुपये का फंड बनाकर दिखाया है. (Image : Freepik)

HDFC Mutual Fund High Return Hybrid Scheme : एक ऐसी हाइब्रिड स्कीम जिसने एक लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.94 करोड़ रुपये के विशाल कॉर्पस में बदल दिया. इतना ही नहीं, महज 2000 रुपये की मंथली एसआईपी को इस स्कीम ने 2.93 करोड़ रुपये में तब्दील करके भी दिखाया है. हम बात कर रहे हैं एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (HDFC Balanced Advantage Fund) की, जो देश के दिग्गज फंड हाउस एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की तीन दशक से भी पुरानी स्कीम है. इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है, जिससे इसकी मजबूती का पता चलता है.

हाइब्रिड स्कीम की ऊंची उड़ान

1 फरवरी 1994 को लॉन्च HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले करीब 31 साल में जिस तरह का ऊंचा रिटर्न दिया है, वैसा आमतौर पर प्योर इक्विटी फंड्स में मिलने की उम्मीद की जाती है. लेकिन HDFC म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने एक हाइब्रिड स्कीम होने के बावजूद यह कमाल किया है. आइए एक नजर डालते हैं HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के पिछले रिटर्न और दूसरे डिटेल्स पर.

Advertisment

Also read : 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग का कब होगा गठन, कब से लागू होंगी सिफारिशें? सरकार ने संसद में क्या दिया इन सवालों का जवाब

HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का पिछला रिटर्न 

लॉन्च से अब तक का (31 साल में) औसत सालाना रिटर्न : 18.25% (रेगुलर प्लान)

लॉन्च के समय 1 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू : 1,94,10,178 (1.94 करोड़ रुपये)

लॉन्च से अब तक मंथली SIP : 2000 रुपये

SIP इनवेस्टमेंट की अवधि : 31 साल

31 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 7.44 लाख रुपये

SIP निवेश की 31 साल बाद फंड वैल्यू : 2,92,83,717 रुपये (2.93 करोड़ रुपये)

31 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.83%

Also read : Best Return Funds: टॉप 5 ELSS फंड्स का 5 साल का एनुअल रिटर्न 27 से 33%, 36 में से 23 स्कीम का सालाना मुनाफा 23% से ऊपर

HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड की खास बातें 

 रेगुलर प्लान के लॉन्च होने की तारीख : 1 फरवरी 1994 

स्कीम की कैटेगरी : हाइब्रिड (डायनैमिक एसेट एलोकेशन)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

रिस्कोमीटर पर रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High) 

टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) : 1.35% रेगुलर प्लान, डायरेक्ट प्लान : 0.77%

बेंचमार्क इंडेक्स : निफ्टी 50 हाइब्रिड कंपोजिट डेट 50:50 इंडेक्स (Nifty 50 Hybrid Composite Debt 50:50 Index)

(सोर्स : स्कीम फैक्टशीट, वैल्यू रिसर्च)

हमने यहां HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के रेगुलर प्लान के आंकड़े इसलिए इस्तेमाल किए हैं, क्योंकि 1 फरवरी 1994 को लॉन्च इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान की शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी. लिहाजा डायरेक्ट प्लान के 31 साल के आंकड़े मौजूद नहीं हैं. 

Also read : Credit Card Tips : क्रेडिट कार्ड से जुड़ी 7 बड़ी गलतियां, जिनसे बचना है जरूरी, वरना होगा भारी नुकसान

क्या होते है बैलेंस्ड एडवांटेज फंड?

बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Balanced Advantage Funds) को डायनैमिक एसेट एलोकेशन फंड (Dynamic Asset Allocation Fund) भी कहा जाता है. ये फंड अपने निवेश को इक्विटी और डेट के बीच स्मार्ट तरीके से बदलते रहते हैं. इससे बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद बेहतर और स्टेबल रिटर्न मिलने की संभावना बनी रहती है.

Also read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 4 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 21 से 31 जुलाई के बीच लॉन्च होंगे ये न्यू फंड ऑफर

किन निवेशकों के लिए है ये फंड?

जो निवेशक बेहतर रिटर्न चाहते हैं लेकिन प्योर इक्विटी फंड में निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते, वे बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स पर विचार कर सकते हैं. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस स्कीम जैसे विकल्प उन लोगों के लिए भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं, जो अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी और डेट का बैलेंस रखना चाहते हैं. यह स्कीम फंड के प्रोफेशनल मैनेजमेंट की मदद से यह बैलेंस बनाए रखने का मौका दे सकती है. हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (Hybrid Mutual Funds) को प्योर इक्विटी फंड्स के मुकाबले आम तौर पर कम रिस्की माना जाता है. लेकिन बैलेंस्ड एडवांटेज फंड या डायनैमिक एसेट एलोकेशन फंड्स में इक्विटी एक्सपोजर तय नहीं होने की वजह से कई बार इसमें मार्केट रिस्क ज्यादा हो सकता है. इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को ध्यान में रखना चाहिए. साथ ही इस स्कीम में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करना बेहतर रहता है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसा ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)

Balanced Advantage Funds hybrid mutual funds Best Mutual Funds Hdfc HDFC Mutual Fund