/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/8zX5MFhiq8npiHfKHBrz.jpeg)
Gold Silver Price Today : गुरुवार को सोने और चांदी दोनों के भाव में तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि चांदी में 700 रुपये का उछाल आया और यह 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. यह बढ़त अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर और डॉलर में कमजोरी की वजह से देखी गई है. जिसके चलते निवेशकों ने एक बार फिर गोल्ड और सिल्वर जैसे सेफ हैवन एसेट्स की ओर रुख किया है.
1 लाख से नीचे आने के बाद फिर चमका सोना
बुधवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई थी जब यह ऐतिहासिक 1 लाख रुपये के स्तर से गिरकर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. लेकिन गुरुवार को इसमें फिर तेजी लौटी और 99,400 रुपये पर बंद हुआ. 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी 200 रुपये की तेजी के साथ 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
फिर मजबूत हुआ निवेशकों का भरोसा
ग्लोबल लेवल पर भी सोने की कीमतों में उछाल देखा गया. स्पॉट गोल्ड 47.16 डॉलर की बढ़त के साथ 3,335.50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. वहीं जून डिलीवरी के लिए MCX पर गोल्ड का भाव 1,046 रुपये की बढ़त के साथ 95,768 रुपये हो गया. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "जब सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, तो कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की वजह से इसे बेचना शुरू किया, जिससे कीमत थोड़ी गिरी. लेकिन जैसे ही ट्रंप के बयान आए और बाजार में असमंजस बढ़ा, निवेशकों ने फिर से गोल्ड को सेफ ऑप्शन मानते हुए इसमें खरीदारी शुरू कर दी. अमेरिका की आर्थिक स्थिति को लेकर जो संदेह की स्थिति बन गई है, उसने गोल्ड की मांग को और बढ़ा दिया है, क्योंकि ऐसे समय में लोग सेफ इनवेस्टमेंट की ओर रुख करते हैं."
अमेरिका-चीन में तनाव से बढ़ी सोने की मांग
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट के ताजा बयान और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन के खिलाफ सख्त टैरिफ पॉलिसी ने बाजार की चिंता को और बढ़ा दिया है. ट्रंप ने संकेत दिया है कि आने वाले 2-3 हफ्तों में चीन पर नए टैरिफ लगाए जा सकते हैं. इस बयान के बाद बाजार में अस्थिरता बढ़ी और निवेशकों ने गोल्ड को एक सेफ ऑप्शन मानते हुए खरीदारी शुरू कर दी. LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी), जतिन त्रिवेदी ने बताया, "गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. एमसीएक्स पर यह 1,000 रुपये से ज्यादा उछलकर 95,700 रुपये तक पहुंच गया. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार (Comex) में सोने की कीमतें 3,300 डॉलर से ऊपर बनी हुई हैं. ट्रंप सरकार के बयानों से ये संकेत मिला कि चीन के साथ बातचीत से पहले भी टैरिफ लागू हो सकते हैं. इस देरी और चीन की ओर से अब तक कोई साफ प्रतिक्रिया न आने की वजह से बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है. ऐसे माहौल में सोने की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है."
क्या है आगे की दिशा
जतिन त्रिवेदी का कहना है कि "गोल्ड में आगे भी काफी उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं. आने वाले दो दिनों में एमसीएक्स (MCX) पर कीमतें 94,000 से 97,000 रुपये के बीच रह सकती हैं. इसमें कारोबारियों को खरीदने और बेचने का मौका मिलेगा. लेकिन बाजार की दिशा पूरी तरह खबरों और आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी."
कुल मिलाकर विशेषज्ञों के अनुसार जब तक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार को लेकर हालात संभल नहीं जाते, तब तक गोल्ड में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. इसके साथ ही अमेरिका के जॉबलेस क्लेम्स और ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स जैसे आंकड़े भी गोल्ड के रुझान पर असर डाल सकते हैं. हालांकि मौजूदा जियो-पोलिटिकल और आर्थिक माहौल में गोल्ड को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बने रहने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव तो जरूर रहेगा, लेकिन लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिहाज से इसे अब भी सुरक्षित निवेश माना जा रहा है.