/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/24/iP4kI7ch9Pa72fSH0JuO.jpg)
Gold Silver Price Today : सोना सोमवार को गिरकर बंद हुआ, जबकि चांदी में तेजी देखने को मिली. Photograph: (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोना घटा, चांदी बढ़ी. दिल्ली सर्फाफा बाजार में सोमवार का हाल कुछ ऐसा ही रहा.सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई और यह 700 रुपये की गिरावट के साथ 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने में इस गिरावट की मुख्य वजह रूस-यूक्रेन के बीच जंग रोकने के लिए बातचीत आगे बढ़ने को माना जा रहा है. साथ ही निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के चलते भी कीमतों में नरमी आ रही है. दूसरी तरफ चांदी की कीमतों (Silver Price) में सोमवार को 200 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव (Silver Rate Today) 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
रूस-यूक्रेन की जंग थमने की संभावना
सोने की कीमतों में गिरावट की प्रमुख वजह रूस-यूक्रेन के बीच जंग रोकने की दिशा में पहल आगे बढ़ने की संभावना को माना जा रहा है. बीते रविवार को सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिका के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद बाजार में यह उम्मीद बनी कि तीन साल से जारी जंग समाप्त हो सकती है. इस खबर के बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने में अपनी होल्डिंग कम कर दी, जिससे कीमतों में गिरावट आई.
Also read : Silver Outlook: चांदी 1 साल में 34% बढ़ी, लेकिन सोने के मुकाबले अब भी अंडरवैल्यूड! गोल्ड-सिल्वर रेशियो से मिल रहा दिलचस्प संकेत
इजरायल, फिलिस्तीन में तनाव
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में गिरावट अस्थायी हो सकती है क्योंकि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव की वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बनी रहेगी. अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता की चर्चाओं के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गई हैं. हालांकि इजरायल और हमास के बीच फिर से शुरू हुए हमलों के कारण सुरक्षित निवेश की मांग अब भी बनी हुई है."
यूएस डेटा और फेड पॉलिसी
सोने की कीमतों को लेकर एक और महत्वपूर्ण फैक्टर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की ब्याज दर नीति है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, "सोने की आगे की चाल अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर निर्भर करेगी, जिसमें एसएंडपी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा (S&P Global Manufacturing PMI data) और फेड मेंबर राफेल बौस्टिक (Fed member Raphael Bostic) का भाषण शामिल है."
अंतरराष्ट्रीय बाजार की हलचल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.22% बढ़कर 3,028.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. हालांकि घरेलू बाजार में बिकवाली के चलते सोने की कीमतें नीचे आईं. जानकारों का मानना है कि अमेरिकी फेड की पॉलिसी और ग्लोबल जियो-पोलिटिकल माहौल का आने वाले दिनों में सोने और चांदी पर असर पड़ेगा.