scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना वायदा बाजार में 839 रुपये गिरकर 95073 पर आया, डॉलर में मजबूती और अंतरराष्ट्रीय माहौल का असर?

Gold Price Today : शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जब वायदा बाजार में सोना 839 रुपये टूटकर 95,073 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

Gold Price Today : शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जब वायदा बाजार में सोना 839 रुपये टूटकर 95,073 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold rate today, gold price MCX, US-China trade tension

Gold Price Today : शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली, जब वायदा बाजार में जून डिलीवरी वाला सोना 839 रुपये टूटकर 95,073 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोने में यह गिरावट ऐसे समय आई है जब ग्लोबल मार्केट्स में अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर तनाव कुछ हद तक कम होता दिख रहा है. इन दोनों ही कारणों ने सोने की सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) वाली मांग को कम कर दिया है.

MCX पर गिरा भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 0.87% की गिरावट के साथ 95,073 रुपये पर बंद हुआ, जबकि 18,007 लॉट्स का कारोबार दर्ज किया गया. वहीं, अगस्त डिलीवरी वाला सोना 760 रुपये गिरकर 95,858 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया. यह संकेत है कि निवेशक फिलहाल सतर्कता बरत रहे हैं और शॉर्ट टर्म में तेजी के संकेत फिलहाल कमजोर हैं.

Advertisment

ग्लोबल मार्केट्स से भी नहीं मिला सहारा

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने के दाम कमजोर रहे. न्यूयॉर्क में कॉमेक्स (Comex) पर सोने का वायदा भाव 40.26 डॉलर यानी 1.20% गिरकर 3,308.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यह गिरावट भी अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के कम होने की खबरों की वजह से देखने को मिली है.

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता ने कहा, "अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार को लेकर बातचीत में प्रगति की उम्मीद से सोने की कीमतों पर दबाव बना है." उनके अनुसार, चीन ने कुछ अमेरिकी उत्पादों पर लगे 125% आयात शुल्क को कम करने की संभावना जताई है और कंपनियों से ऐसे उत्पादों की पहचान करने को कहा है, जिन्हें छूट मिल सकती है. यह एक संकेत है कि चीन इस ट्रेड वॉर के आर्थिक असर को लेकर गंभीर हो गया है. इससे निवेशकों में डर कम हुआ है और सोने की सुरक्षित निवेश की मांग भी घट गई है. मेहता के मुताबिक, "अगर यह रुख जारी रहा, तो आने वाले समय में सोने की कीमतों पर और दबाव बना रह सकता है."

Also read : 5 साल में करीब 5 गुना हो गए पैसे, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

घरेलू बाजार में भी दिखा असर

मुंबई के हाजिर बाजार में भी सोने की कीमतें गिरी हैं. 99.9% शुद्धता वाला सोना 655 रुपये टूटकर 95,631 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला स्टैंडर्ड गोल्ड 652 रुपये गिरकर 95,248 रुपये पर आ गया. दिल्ली में इस दिन बाजार बंद रहे क्योंकि व्यापारियों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ बंद बुलाया था.

टेक्निकल लेवल पर भी कमजोरी

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "ट्रेड वार को लेकर उम्मीदें बढ़ने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है. MCX में गोल्ड की ट्रेडिंग कमजोर रही और कॉमेक्स में सोना 3,330 डॉलर के पास रेजिस्टेंस झेल रहा है, जबकि 3,300 डॉलर का सपोर्ट लेवल अब कमजोर दिख रहा है." उन्होंने आगे कहा कि "चीन ने कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 145% टैक्स घटाने का संकेत दिया है, जिससे यह साफ है कि बातचीत के लिए सकारात्मक माहौल बन रहा है. इससे सोने की सुरक्षित निवेश वाली मांग पर असर पड़ा है. अगर यह सपोर्ट टूटता है, तो आने वाले समय में सोने में और गिरावट देखने को मिल सकती है."

Also read : SBI लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक में मिल सकता है 24% तक रिटर्न, नुवामा और मोतीलाल ओसवाल ने दी ‘Buy’ रेटिंग

अमेरिकी डेटा और IMF की बैठक से मिल सकते हैं नए संकेत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया, "ट्रेडर्स की नजर अब अमेरिका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों पर है, जैसे मिशिगन कंज्यूमर सेंटिमेंट इंडेक्स और एक साल की महंगाई अनुमान."  उनका कहना है कि इन आंकड़ों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ताकत और फेडरल रिजर्व की भविष्य की पॉलिसी का रुख तय हो सकता है. इसके अलावा, IMF की वीकेंड में होने वाली बैठक से भी संकेत मिल सकते हैं कि क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता और पॉलिसी से जुड़े फैसले सोने की मांग को फिर से बढ़ा सकते हैं.

सोना दबाव में, IMF और ट्रेड वार पर नजर

फिलहाल सोने की कीमतें ग्लोबल इंडिकेटर्स के असर में दबाव में हैं. अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में नरमी, डॉलर की मजबूती और आर्थिक आंकड़ों की उम्मीद ने सोने की चमक फीकी की है. लेकिन IMF की बैठक और अमेरिका के आर्थिक आंकड़े इस ट्रेंड को पलट भी सकते हैं. ऐसे में निवेशकों को अगले कुछ दिनों तक सावधानी से नजर बनाए रखने की जरूरत है.

Gold Rate Today Gold Rate Gold