/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/30/gold-rate-today-30-july-2025-ai-2025-07-30-18-29-16.jpg)
Gold Silver Price Today : बुधवार को चांदी नई ऊंचाई पर पहुंची, सोने में भी तेजी का रुख देखने को मिला. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोना-चांदी की कीमतों में दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को तेज उछाल देखने को मिला. चांदी 2000 रुपये बढ़कर 1,20,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो उसका अब तक का सबसे ऊंचा भाव है. वहीं,सोने में भी तेजी देखी गई और यह 500 रुपये उछलकर 1,01,270 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. पिछले कारोबारी सेशन में सोना 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को ही चांदी 3000 रुपये चढ़कर 1,18,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंची थी, लेकिन बुधवार को इसमें और तेजी आई और यह नई ऊंचाई पर पहुंच गई.
ट्रंप के फैसले से बाजार में हलचल
सोना-चांदी की कीमतों में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर नया टैरिफ लागू करने की वजह से देखने को मिली. अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया है, जिसके बाद निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प यानी गोल्ड और सिल्वर की ओर भागे हैं.
ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी ने कहा, “सोना और चांदी लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को हटाने से राजनीतिक अनिश्चितता और बढ़ गई है.” चैनानी ने आगे बताया कि इस कदम से फेड की स्वतंत्रता और मौद्रिक नीतियों पर राजनीतिक हस्तक्षेप की आशंकाएं तेज हो गई हैं.
ग्लोबल मार्केट का असर
वैश्विक बाजार में हालांकि सोने की कीमतें हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थीं. न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.55 फीसदी गिरकर 3,375.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर भी 1 फीसदी टूटकर 38.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
सोने की यह तेजी सोमवार को तब शुरू हुई थी जब ट्रंप ने लिसा कुक को मॉर्गेज फ्रॉड के आरोपों पर तत्काल हटाने का ऐलान कर दिया था. इस फैसले के बाद डॉलर में गिरावट आई और बुलियन कीमतों को इसका फायदा मिला. हालांकि बाद में डॉलर ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली, जिससे सोने की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई.
कहां रहेगी निवेशकों की नजर
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के लगातार कड़े कदमों और फेडरल रिजर्व पर दबाव बनाने की कोशिशों से निवेशकों में असमंजस बढ़ गया है. यही कारण है कि वे सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना और चांदी को चुन रहे हैं. आने वाले दिनों में सोना-चांदी की दिशा काफी हद तक ग्लोबल पॉलिटिक्स और डॉलर की चाल पर निर्भर करेगी.