scorecardresearch

2500 रुपये के मंथली निवेश से कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड, कैलकुलेशन से समझें म्यूचुअल फंड में स्टेप-अप SIP के फायदे

Step-Up SIP for 1 Crore Corpus : स्टेप-अप एसआईपी की रणनीति अपनाएं तो 2500 रुपये से शुरू करके 1 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है. समझें क्या है इसका कैलकुलेशन.

Step-Up SIP for 1 Crore Corpus : स्टेप-अप एसआईपी की रणनीति अपनाएं तो 2500 रुपये से शुरू करके 1 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है. समझें क्या है इसका कैलकुलेशन.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Step-Up SIP for 1 crore corpus, Step-Up SIP benefits, Mutual Fund SIP calculator, Top-up SIP, SIP for 1 crore corpus, Step-Up SIP vs normal SIP, Mutual Fund investment strategy, SIP inflation hedge, SIP for long-term goals, स्टेप-अप SIP फायदे

Step-Up SIP ऐसा तरीका है जिससे आप छोटी रकम से शुरुआत करके लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं. (Image : Freepik)

Step-Up SIP for 1 Crore Corpus : अगर आप अपने रिटायरमेंट के बाद की आर्थिक जरूरतों या किसी और लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश कर रहे हैं, तो बरसों तक एक फिक्स अमाउंट इनवेस्ट करना काफी नहीं है. वक्त के साथ-साथ आपके खर्च बढ़ते जाते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि छोटी शुरुआत से भी बड़ा फंड तैयार हो, तो आपको स्टेप-अप SIP की रणनीति अपनानी चाहिए. इसके तहत आप हर साल अपने निवेश की रकम को थोड़ा-थोड़ा बढ़ाकर लंबे समय में बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं.

छोटी रकम से बड़ा कॉर्पस बनाने का तरीका

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की खासियत यही है कि यह छोटी रकम से निवेश की शुरुआत करने का मौका देता है. अगर सही रणनीति अपनाई जाए, तो हर महीने 2500 रुपये जैसी मामूली रकम से शुरुआत करके भी आप 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बना सकते हैं. इस रणनीति को ही स्टेप-अप SIP कहा जाता है, जिसमें निवेशक हर साल अपनी SIP की रकम को बढ़ाता है.

Advertisment

Also read : मंथली 10,000 करना है निवेश, डेट फंड में SIP करें या आरडी में डिपॉजिट? 5 साल में कहां बन रहा है ज्‍यादा पैसा

कैसे काम करती है स्टेप-अप SIP की रणनीति

स्टेप-अप SIP को टॉप-अप SIP भी कहा जाता है. इसमें निवेशक हर साल अपनी मंथली SIP में कुछ प्रतिशत का इजाफा करते हैं. मिसाल के तौर पर अगर आपने पहले साल 2500 रुपये की SIP शुरू की और हर साल 10% की बढ़ोतरी तय की है, तो अगले साल आपकी SIP 2750 रुपये हो जाएगी और तीसरे साल 3025 रुपये. यह तरीका आपकी बढ़ती इनकम और बड़े फाइनेंशियल टारगेट दोनों के साथ तालमेल बिठाता है.

Also read : Old is Gold : 1 लाख को 2.45 करोड़ में बदलने वाली नंबर 1 स्कीम, 5000 रु की SIP से बना 3.92 करोड़ का फंड, कहां लगाए हैं पैसे

कैसे बनेगा 1 करोड़ रुपये का फंड 

मान लीजिए आपने 2500 रुपये मंथली SIP से निवेश की शुरुआत की. हर साल 10% की बढ़ोतरी करते हुए अगर आप 25 साल तक लगातार निवेश करते हैं और सालाना औसत 12% रिटर्न मिलता है, तो आपके निवेश की कुल वैल्यू करीब 1.07 करोड़ रुपये हो सकती है.

  • शुरुआती मंथली SIP: 2500 रुपये

  • हर साल Step-Up: 10%

  • सालाना अनुमानित रिटर्न: 12%

  • निवेश की अवधि: 25 साल

  • कुल निवेश: 29.50 लाख रुपये

  • अनुमानित रिटर्न: 77.38 लाख रुपये

  • कुल फंड वैल्यू: 1.07 करोड़ रुपये

यानी बिना स्टेप-अप के अगर आप सिर्फ 2500 रुपये की फिक्स SIP करते रहते, तो 25 साल बाद आपके पास सिर्फ 46.97 लाख रुपये का फंड होता. इस तरह स्टेप-अप SIP से आपको करीब 60 लाख रुपये का अतिरिक्त फायदा मिल सकता है.

साल

मंथली SIP (रुपये में)

सालाना कुल निवेश (रुपये में)

अनुमानित फंड वैल्यू (रुपये में)

1

2,500

30,000

33,800

2

2,750

33,000

75,400

3

3,025

36,300

1,28,900

5

3,663

43,950

2,81,600

10

5,960

71,520

11,23,500

15

9,580

1,14,960

31,77,000

20

15,410

1,84,920

68,29,000

25

24,900

2,98,800

1,07,00,000+

इस टेबल से साफ है कि शुरुआत में भले ही रकम छोटी लगे, लेकिन स्टेप-अप की वजह से 25 साल बाद आपका फंड 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है. अगर यही SIP बिना स्टेप-अप के होती, तो फंड सिर्फ 46-47 लाख रुपये तक ही पहुंच पाता.

Also read : SBI, Nippon, TATA, ICICI, HDFC की स्कीम्स में कड़ा मुकाबला - लार्ज एंड मिडकैप फंड्स की कैटेगरी में कौन बना लंबी रेस का चैंपियन?

क्यों जरूरी है स्टेप-अप SIP?

महंगाई लगातार बढ़ रही है और इसी के साथ हमारे खर्च भी. ऐसे में सिर्फ एक तय रकम से SIP करते रहना लंबे समय के लिए काफी नहीं है. स्टेप-अप SIP से आप अपनी बढ़ती आमदनी के साथ निवेश को भी बढ़ा सकते हैं. यह रणनीति खासकर उनके लिए बेहतर है जो बच्चों की पढ़ाई, रिटायरमेंट या घर खरीदने जैसे बड़े लॉन्ग टर्म लक्ष्य के लिए फंड बनाना चाहते हैं.

Also read : NPS Returns : एनपीएस के टॉप 5 इक्विटी प्लान ने 5 साल में 20% तक दिया एनुअल रिटर्न, 5000 रुपये की SIP से कितना बना फंड

स्टेप-अप SIP कैलकुलेटर का करें इस्तेमाल

अगर आपको यह तय करने में दिक्कत हो कि कितने प्रतिशत से अपनी SIP बढ़ानी चाहिए, तो स्टेप-अप SIP कैलकुलेटर मदद कर सकता है. यह कैलकुलेटर आपको बताएगा कि आपकी मौजूदा SIP और हर साल कितनी बढ़ोतरी से आपका टारगेट फंड बन सकता है. आप इसे कई फाइनेंशियल वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं.

कुल मिलाकर स्टेप-अप SIP एक ऐसा तरीका है जिससे आप छोटी रकम से शुरुआत करके लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं. लेकिन इसका फायदा तभी मिलेगा जब आप नियमित और अनुशासित तरीके से निवेश करें. म्यूचुअल फंड्स में मार्केट रिस्क रहता है, इसलिए निवेश से पहले अपनी जोखिम उठाने की क्षमता जरूर परखें.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें. )

SIP Top Up Sip Long Term SIP