/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/27/best-performing-nfos-in-2025-ai-2025-08-27-19-08-50.jpg)
Best Performing NFOs in 2025: इस साल लॉन्च हुए 7 एनएफओ ने 20% से ज्यादा एब्सोल्यूट रिटर्न दिया है. (AI Generated Image)
NFOs with Highest Return in 2025 : साल 2025 में खुले म्यूचुअल फंड के न्यू फंड ऑफर्स (New Fund Offer) में कम से कम 7 ऐसे हैं, जिन्होंने 6 महीने या उससे कम समय में निवेशकों को मोटा मुनाफा कमाया है. इन 7 फंड्स ने पिछले 3 से 6 महीनों के भीतर निवेशकों की पूंजी को 20% से 27% तक बढ़ाकर दिखाया हैं. अगर इन फंड्स के रिटर्न को सालाना आधार पर कैलकुलेट करके देखें, तो एन्युलाइज्ड रिटर्न का संभावित आंकड़ा 53% से 100% तक चला जाएगा.
साल 2025 में खुले म्यूचुअल फंड के न्यू फंड ऑफर्स (NFO) में कम से कम 7 ऐसे हैं, जिन्होंने 6 महीने या उससे कम समय में निवेशकों को मोटा मुनाफा कमाया है. इन 7 फंड्स ने पिछले 3 से 6 महीनों के भीतर निवेशकों की पूंजी को 20% से 27% तक बढ़ाकर दिखाया हैं. अगर इन फंड्स के रिटर्न को सालाना आधार पर बदलकर देखें, तो एन्युलाइज्ड रिटर्न का अनुमानित आंकड़ा 53% से 100% तक आएगा. आइए डालते हैं इन टॉप परफॉर्मेंस दिखाने वाले एनएफओ पर एक नजर.
1. मोतीलाल ओसवाल इन्नोवेशन ऑपर्च्युनिटीज फंड
मोतीलाल ओसवाल इन्नोवेशन ऑपर्च्युनिटीज फंड (Motilal Oswal Innovation Opportunities Fund) का इनोवेशन थीम पर आधारित है. ये फंड उन कंपनियों में निवेश करता है, जो नई तकनीक और रणनीतियों को अपनाकर भविष्य की दिशा तय कर रही हैं. 18 फरवरी 2025 को लॉन्च होने के बाद से अब तक इस फंड के डायरेक्ट प्लान का एब्सोल्यूट रिटर्न 27.69% रहा है. वहीं, इस रिटर्न को सालाना आधार पर बदलकर देखें तो एन्युलाइज्ड रिटर्न का संभावित आंकड़ा 60% से ज्यादा रहा है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड के एनएफओ में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो आज उसकी फंड वैल्यू 1,27,688 रुपये हो चुकी होगी.
2. इनवेस्को इंडिया बिजनेस साइकल फंड
इनवेस्को इंडिया बिजनेस साइकल फंड (Invesco India Business Cycle Fund) भी इस साल का सुपरहिट फंड साबित हुआ है. बिजनेस साइकल पर फोकस करने वाला यह फंड कंपनियों और सेक्टर्स में निवेश करता है जो आर्थिक ढांचे और बिजनेस टर्नअराउंड के कारण आगे बढ़ने की क्षमता रखते हैं. 27 फरवरी 2025 को लॉन्च हुए इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने अब तक 27.70% एब्सोल्यूट रिटर्न दिया है. इसके एनएफओ में किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू 1,27,700 रुपये तक पहुंच चुकी है. सालाना आधार पर इसका संभावित एन्युलाइज्ड रिटर्न 64% से ज्यादा है.
3. मिरे एसेट बीएसई सेलेक्ट IPO ETF
मिरे एसेट बीएसई सेलेक्ट आईपीओ ईटीएफ (Mirae Asset BSE Select IPO ETF) आईपीओ थीम पर आधारित स्कीम है. 10 मार्च 2025 को लॉन्च इस फंड ने अब तक 20.90% का एब्सोल्यूट रिटर्न देकर 1 लाख रुपये के शुरुआती निवेश को 1,20,900 रुपये में तब्दील कर दिया है. इस ETF के एन्युलाइज्ड रिटर्न का अनुमानित आंकड़ा 53% से ज्यादा रहा है.
4. आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी ईवी एंड न्यू एज ऑटोमोटिव ETF
आईसीआईसीआई प्रूडेशियल निफ्टी ईवी एंड न्यू एज ऑटोमोटिव ईटीएफ (ICICI Pru Nifty EV & New Age Automotive ETF) नए जमाने की गाड़ियों और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की थीम पर आधारित फंड है. 7 अप्रैल 2025 को लॉन्च हुए इस फंड ने अब तक 23.48% का एब्सोल्यूट रिटर्न दिया है. और इसके एनएफओ में लगाए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू अब तक 1,23,480 रुपये हो चुकी है. सालाना आधार पर बदलकर देखें तो संभावित एन्युलाइज्ड रिटर्न 72% से ज्यादा है.
5. हेलियोस मिड कैप फंड
हेलियोस मिड कैप फंड (Helios Mid Cap Fund) ने मिड कैप फंड्स में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीदों को अब तक सही साबित किया है. 13 मार्च 2025 को लॉन्च हुए इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने अब तक 22.60% एब्सोल्यूट रिटर्न दिया है. जिसकी बदौलत 1 लाख रुपये का शुरुआती निवेश 1,22,600 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं सालाना आधार पर कैलकुलेट करने पर इसका संभावित एन्युलाइज्ड रिटर्न 56% से ज्यादा है.
6. डीएसपी सिल्वर ETF FoF
चांदी में निवेश करने का मौका देने वाले डीएसपी सिल्वर ईटीएफ एफओएफ (DSP Silver ETF FoF) ने तो करीब तीन महीने में ही निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. 15 मई 2025 को लॉन्च हुए इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने 22% के एब्सोल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख रुपये के शुरुआती निवेश को अब तक 1,21,999 रुपये में बदल दिया है. खास बात यह है कि अगर इस रिटर्न को सालाना आधार पर बदलकर देखें तो इसका संभावित एन्युलाइज्ड रिटर्न 102% से ज्यादा निकलता है.
7. मिरे एसेट बीएसई सेलेक्ट IPO ETF FoF
मिरे एसेट बीएसई सेलेक्ट आईपीओ ईटीएफ एफओएफ (Mirae Asset BSE Select IPO ETF FoF) मिरे एसेट एएमसी का एक और एनएफओ है, जो शॉर्ट टर्म में निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद रहा है. 18 मार्च 2025 को लॉन्च हुए इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने अब तक 22.03% का एब्सोल्यूट रिटर्न दिया है. इस स्कीम के एनएफओ में लगाए गए 1 लाख रुपये की फंड वैल्यू अब तक 1,20,900 रुपये हो चुकी है. इसे सालाना आधार पर कन्वर्ट करें तो संभावित एन्युलाइज्ड रिटर्न 53% से ज्यादा निकलेगा.
फंड का नाम | लॉन्च डेट | एब्सोल्यूट रिटर्न (%) | 1 लाख के निवेश की मौजूदा वैल्यू (रुपये) | एन्युलाइज्ड रिटर्न (%) |
Motilal Oswal Innovation Opportunities Fund | 18 फरवरी 2025 | 27.69% | 1,27,688 | 60.32% |
Invesco India Business Cycle Fund | 27 फरवरी 2025 | 27.70% | 1,27,700 | 64.18% |
Mirae Asset BSE Select IPO ETF | 10 मार्च 2025 | 20.90% | 1,20,900 | 53.77% |
ICICI Pru Nifty EV & New Age Automotive ETF | 7 अप्रैल 2025 | 23.48% | 1,23,480 | 72.63% |
Helios Mid Cap Fund | 13 मार्च 2025 | 22.60% | 1,22,600 | 56.52% |
DSP Silver ETF FoF | 15 मई 2025 | 22.00% | 1,21,999 | 102.31% |
Mirae Asset BSE Select IPO ETF FoF | 18 मार्च 2025 | 22.03% | 1,20,900 | 53.77% |
(सोर्स : फंड वेबसाइट्स, वैल्यू रिसर्च)
इन आंकड़ों को कैसे देखें
शॉर्ट टर्म में मोटा मुनाफा देने वाले म्यूचुअल फंड्स के ये आंकड़े पहली नजर में काफी दिलचस्प हैं. लेकिन इन्हें सिर्फ दिलचस्प आंकड़ों की तरह ही देखना चाहिए. इनके आधार पर निवेश से जुड़े फैसले करना सही नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सभी इक्विटी में निवेश करने वाले फंड हैं, जिनमें शॉर्ट टर्म में भारी उथल-पुथल होने की संभावना रहती है. यही वजह है कि इक्विटी फंड्स में हमेशा लंबी अवधि यानी 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है. म्यूचुअल फंड्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती, इसलिए निवेश से जुड़े फैसले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए लेने चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें. )