scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 1000 रुपये बढ़कर पहुंचा 1 लाख के पार, चांदी भी उछली, सर्राफा बाजार में क्यों बढ़े दाम

Gold Price Today : 7 मई को सर्राफा बाजार में सोना 1000 रुपये उछलकर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. चांदी भी 440 रुपये बढ़कर 98,940 रुपये पर जा पहुंची.

Gold Price Today : 7 मई को सर्राफा बाजार में सोना 1000 रुपये उछलकर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. चांदी भी 440 रुपये बढ़कर 98,940 रुपये पर जा पहुंची.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold price today, gold new high, gold experts view, silver flat, gold rally, gold investment, सोना भाव, सोना नई ऊंचाई, सोना चांदी रेट, सोना तेजी, सोने में निवेश, चांदी का भाव, सोना एक्सपर्ट्स राय

Gold Silver Price Today : 7 मई को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : बुधवार 7 मई को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1000 रुपये उछलकर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. वहीं, चांदी भी 440 रुपये बढ़कर 98,940 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. यह तेजी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते देखने को मिली, जिससे निवेशकों का रुझान सेफ हेवन एसेट्स यानी सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ा.

भारत-पाक तनाव से बढ़ी चिंता का असर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार के 99,750 रुपये के मुकाबले बुधवार को 1,00,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,050 रुपये की तेजी के साथ 1,00,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले 22 अप्रैल को सोने ने अपना अब तक का सबसे ऊंचा लेवल (1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम) छुआ था. सर्राफा बाजार में चांदी के भाव भी मंगलवार के 98,500 रुपये प्रति किलो के बंद भाव के मुकाबले 440 रुपये बढ़कर 98,940 रुपये पर जा पहुंचे.

Advertisment

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भारत द्वारा बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद निवेशकों में चिंता बढ़ गई है. बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद और मुरिदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस वजह से सोना एक बार फिर निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प बनकर उभरा है.

Also read : ITR Filing : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR फॉर्म 1, 2, 3, 4 और 5 किए जारी, किस टैक्सपेयर को कौन सा फॉर्म भरना चाहिए?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बीच घरेलू कीमतों में तेजी

दिलचस्प बात यह रही कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें गिरावट के साथ बंद हुईं. स्पॉट गोल्ड 62.12 डॉलर या 1.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,369.65 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. इसके बावजूद घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतें बढ़ीं क्योंकि स्थानीय स्तर पर जियो-पोलिटिकल टेंशन और रिस्क ने डिमांड को मजबूत किया.

Also read : Mutual Fund : टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 5 साल में दिया 35% तक रिटर्न, इक्विटी फंड की इस कैटेगरी में क्या है खास

जानकारों की राय में सोना सुरक्षित विकल्प

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के सीईओ चिंतन मेहता के मुताबिक, "अमेरिका-चीन टैरिफ वार्ता के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग में थोड़ी नरमी आई है, लेकिन भारत-पाक तनाव और मध्य पूर्व व यूक्रेन में जारी संघर्ष के चलते जोखिम बरकरार है. ऐसे में सोना अभी भी एक मजबूत हेज के रूप में बना हुआ है." कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) की AVP, कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा, "अब बाजार की नजर US फेडरल रिजर्व की अगली बैठक पर है, जहां ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान पर निवेशकों की नजर टिकी है, जिससे आगे की मौद्रिक नीति की दिशा का संकेत मिलेगा."

आगे भी कायम रह सकती है तेजी

भारत-पाक तनाव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता के बीच सोना और चांदी की कीमतों में तेजी फिलहाल जारी रह सकती है. निवेशकों का रुझान अभी भी सुरक्षित विकल्पों की तरफ है, और बाजार की नजरें आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक घटनाओं पर बनी रहेंगी.

Gold Outlook Silver Rate Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold