/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/28/g0ktio7YWhIBCSv1U4aL.jpeg)
Gold Silver Price Today : सोमवार को सोने और चांदी दोनों में भारी गिरावट देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने की कीमतों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोना 1,000 रुपये टूटकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीदें बढ़ने से निवेशकों का रुझान जोखिम भरे एसेट्स की तरफ बढ़ा, जिससे सेफ हेवन माने जाने वाले सोने पर दबाव पड़ा. इसके अलावा डॉलर में मजबूती का भी सोने की कीमत पर असर दिखा. आइए देखते हैं कि एक्सपर्ट्स की इस रुझान और आने वाले दिनों में गोल्ड के आउटलुक के बारे में क्या राय है.
सोने और चांदी दोनों में बड़ी गिरावट
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के अनुसार दिल्ली में 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना सोमवार को 1,000 रुपये गिरकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना भी 1,000 रुपये गिरकर 97,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. चांदी सोमवार को 1,400 रुपये टूटकर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले सेशन में यह 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अमेरिका-चीन का टेंशन घटने से टूटा सोना
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के CEO चिंतन मेहता ने कहा, "सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही क्योंकि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में नरमी आने से निवेशकों में जोखिम लेने का ट्रेंड बढ़ा, जिससे सोने जैसे सुरक्षित इनवेस्टमेंट ऑप्शन्स की मांग घटी. साथ ही डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर अतिरिक्त दबाव पड़ा है."
दरअसल, शुक्रवार को चीन ने घोषणा की थी कि वह अमेरिका से इंपोर्ट की जाने वाली कुछ चीजों पर लगाए गए 125 प्रतिशत के भारी टैरिफ से कुछ छूट देगा. हालांकि चीन ने इस बारे में औपचारिक व्यापार वार्ता की पुष्टि नहीं की. वहीं अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने भी संकेत दिया है कि वे मॉनेटरी पॉलिसी में फौरन कोई बदलाव नहीं करना चाहते, बल्कि मौजूदा टैरिफ के आर्थिक असर पर नजर बनाए रखेंगे. इस रुख से भी यह संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम है, जो सोने के लिए निगेटिव फैक्टर है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऊंची ब्याज दरें सोने में निवेश को कम आकर्षक बना देती हैं.
चिंतन मेहता ने आगे कहा, "हालांकि जियो-पोलिटिकल टेंशन फिर से बढ़ा तो सोने की कीमतों में गिरावट सीमित हो सकती है. युद्ध का रिस्क बढ़ने और टकराव के नए मोर्च सामने आने पर निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में फिर से सोने की ओर रुझान दिखा सकते हैं." उन्होंने कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और अन्य प्रमुख शक्तियों के बीच तनाव के चलते, सोने की मांग बढ़ सकती है."
ग्लोबल मार्केट्स का हाल
ग्लोबल मार्केट्स में भी सोने की कीमतों में कमजोरी देखी गई. स्पॉट गोल्ड लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 3,291.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ""सोना कॉमेक्स पर 4 डॉलर फिसलकर 3,277 डॉलर और MCX पर 740 रुपये गिरकर 94,250 रुपये पर आ गया क्योंकि रिस्क से जुड़े सेंटिमेंट्स में सुधार हुआ है. अमेरिका ने कई देशों के साथ टैरिफ को लेकर बातचीत शुरू की है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार अमेरिका-चीन के बीच समझौते की संभावनाएं बढ़ रही हैं. इसके अलावा, रूस-यूक्रेन के बीच जंग थमने की उम्मीदें बढ़ने से भी सोने जैसे सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आई है." एशियाई बाजारों में स्पॉट सिल्वर का भाव भी 0.2 प्रतिशत गिरकर 33.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
जतिन त्रिवेदी ने आगे कहा, "इस सप्ताह अमेरिका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जैसे ADP नॉन-फार्म एम्प्लॉयमेंट चेंज, नॉन-फार्म पेरोल्स और बेरोजगारी दर के आंकड़े आने वाले हैं, जो बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं. निकट भविष्य में सोने के दाम MCX पर 93,000 से 94,500 रुपये के दायरे में रह सकते हैं, जिसमें व्यापारी सतर्क रुख अपना सकते हैं."
Also read : Sovereign Gold Bond : 5 साल में 100% से ज्यादा टैक्स फ्री रिटर्न
आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि इस हफ्ते बाजार की नजर मुख्य रूप से टैरिफ से जुड़ी घटनाओं पर रहेगी. उन्होंने कहा, "मैक्रोइकॉनॉमिक स्तर पर, अमेरिका के अप्रैल के मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा, GDP आंकड़े और सबसे महत्वपूर्ण गैर-कृषि रोजगार डेटा और बेरोजगारी दर जैसे आंकड़े बुलियन बाजार को प्रभावित कर सकते हैं."
सोने में सपोर्ट और रेजिस्टेंस का लेवल
JM फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (EBG - कमोडिटी और करंसी रिसर्च) प्रणव मेर ने कहा, "सोने की कीमतों ने इस सप्ताह की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ की है, जिसका मुख्य कारण मुनाफावसूली, डॉलर की मजबूती और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में नरमी है. हालांकि, हमें सोने में गिरावट सीमित दिखती है क्योंकि ब्रॉड नजरिया अब भी पॉजिटिव बना हुआ है. अमेरिका की ट्रेड से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय बातचीत पर फोकस और इस सप्ताह आने वाले महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों, मसलन अमेरिकी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस, पहली तिमाही का GDP, PCR प्राइस इंडेक्स और NFP डेटा महत्वपूर्ण रहेंगे. इनके अलावा जर्मनी, यूरो जोन के GDP डेटा, अलग-अलग सेक्टर्स का मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा और जापान के सेंट्रल बैंक की बैठक भी बाजार पर असर डाल सकती हैं." उन्होंने कहा कि "इस हफ्ते सोने के लिए 94,000 रुपये और 92,700 रुपये के स्तर मजबूत सपोर्ट रहेगा, जबकि 97,800 रुपये और 99,500 रुपये पर रेजिस्टेंस रहेगा."