scorecardresearch

Sovereign Gold Bond : 5 साल में 100% से ज्यादा टैक्स फ्री रिटर्न, सोमवार को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भुनाने पर मिलेगा ये भाव

SGB Redemption Price : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 28 अप्रैल 2025 को भुनाने के लिए सोने का जो भाव तय हुआ है, उससे 5 साल में 109% का टैक्स फ्री एब्सोल्यूट रिटर्न मिलने वाला है.

SGB Redemption Price : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 28 अप्रैल 2025 को भुनाने के लिए सोने का जो भाव तय हुआ है, उससे 5 साल में 109% का टैक्स फ्री एब्सोल्यूट रिटर्न मिलने वाला है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Akshaya Tritiya 2025, gold return, gold return on Akshaya Tritiya, gold investment on Akshaya Tritiya

SGB Tax Free Return: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर 109% का टैक्स फ्री एब्सोल्यूट रिटर्न काफी शानदार है. (Image : Freepik)

Tax Free Return on Sovereign Gold Bond Redemption: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में 5 साल पहले निवेश करने वालों के लिए शानदार खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने SGB के 28 अप्रैल 2025 को होने वाले प्रीमेच्योर रिडेम्पशन के लिए सोने का जो भाव तय किया है, उससे निवेशकों को 109% से ज्यादा का एब्सोल्यूट रिटर्न मिलने वाला है. अच्छी बात ये है कि इस मुनाफे पर इंडिविजुअल इनवेस्टर्स को कोई लॉन्ग टर्म गेन्स (LTCG) टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा. 

9,600 रुपये का रिडेम्पशन प्राइस तय

RBI ने हाल ही में घोषणा की है कि SGB 2020-21 सीरीज I के प्रीमेच्योर रिडेम्पशन के लिए सोने का भाव 9,600 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. इस बॉन्ड की इश्यू प्राइस 24 अप्रैल 2020 को 4,589 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर हुई थी. यानी 5 साल में निवेशकों को प्रति ग्राम 5,011 रुपये का फायदा मिल रहा है. प्रतिशत के तौर पर देखें तो यह सीधे-सीधे 109.19% का मुनाफा है, जो सोने में SGB के जरिए निवेश करने वालों को मिल रहा है, वह भी टैक्स फ्री.

Advertisment

Also read : Income Tax : न्यू टैक्स रिजीम में क्या इस साल नहीं मिलेगा 75000 रु का स्टैंडर्ड डिडक्शन? क्यों उठा ये बड़ा सवाल

SGB पर कैसे मिलता है टैक्स फ्री रिटर्न का फायदा?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स या SGB की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप इन्हें RBI द्वारा बताई गई बायबैक विंडो के जरिये भुनाते हैं, तो उस पर होने वाला कैपिटल गेन पूरी तरह से टैक्स फ्री रहेगा. यानी 5,011 रुपये का जो मुनाफा होगा, उस पर आपको कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा. ध्यान रहे, अगर आप इस बॉन्ड को स्टॉक मार्केट (सेकेंडरी मार्केट) में बेचेंगे, तो टैक्स देना पड़ेगा. टैक्स फ्री लाभ केवल RBI के बायबैक विंडो के जरिये रिडेम्पशन करने पर ही मिलता है.

Also read : EPFO Update: ईपीएफओ ने प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर को बनाया और आसान, फॉर्म 13 में अलग से दिखेगा टैक्सेबल PF

कैसे तय होता है रिडेम्पशन प्राइस?

RBI के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रिडेम्पशन के लिए सोने का भाव रिडेम्पशन से पहले के तीन कारोबारी दिनों के 999 प्योरिटी वाले सोने के क्लोजिंग प्राइस का सिंपल एवरेज होता है. इस हिसाब से 28 अप्रैल 2025 को रिडेम्पशन के लिए प्रति यूनिट 9,600 रुपये का जो भाव तय किया गया है, वह 23, 24 और 25 अप्रैल 2025 के सोने के क्लोजिंग प्राइस का सिंपल एवरेज है. यह क्लोजिंग प्राइस इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा हर रोज घोषित की जाती है.

Also read : Warren Buffett vs Donald Trump : टैरिफ वॉर से अपनी दौलत को कैसे बचाएं? ये हैं वॉरेन बफेट के 6 आसान नियम

जल्द रिडेम्प्शन का मौका कैसे मिलता है?

हालांकि SGB का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है, लेकिन निवेशक 5 साल पूरे होने के बाद जल्द निकासी (premature exit) कर सकते हैं. इस बार 5 साल पूरे होने पर अप्रैल 2025 में निवेशकों को यह मौका दिया जा रहा है. जिन निवेशकों ने 2020 में इस सीरीज में पैसा लगाया था, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Also read : 8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग के लिए चेयरमैन समेत 42 अहम पदों पर सेलेक्शन शुरू, जल्द हो सकता है एलान

इंटरेस्ट इनकम टैक्स फ्री नहीं

SGB के रिडेम्पशन पर मिलने वाला मुनाफा तो टैक्स फ्री होता है, लेकिन SGB पर जो 2.5% सालाना ब्याज मिलता है, वह टैक्सेबल है. यह ब्याज हर छह महीने में निवेशकों के बैंक अकाउंट में आता है और इसे आपकी अन्य इनकम के साथ जोड़कर टैक्स के दायरे में लाया जाता है. यानी रिटर्न तो टैक्स फ्री होगा, लेकिन ब्याज पर आपको टैक्स चुकाना होगा.

इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स मिलने के बावजूद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से मिलने वाला 109% का टैक्स फ्री एब्सोल्यूट रिटर्न काफी आकर्षक है. खास तौर पर तब, जब यह रिटर्न सोने जैसे सेफ एसेट में निवेश करके मिल रहा हो. वह भी मौजूदा हालात में, जब फिक्स्ड डिपॉजिट और यहां तक कि कई म्यूचुअल फंड भी 5 साल में इतना रिटर्न नहीं दे पा रहे. 

Sovereign Gold Bond Gold Bonds Sovereign Gold Bonds Scheme Sgb Gold Rbi