/financial-express-hindi/media/media_files/hZu1b75ZFRs0VqJJRfAs.jpg)
SIP Return : सबसे अच्छी बात यह है कि 1 साल हो या 3 साल या 5 साल या 10 साल, इस फंड का प्रदर्शन हर फेज में बेहतरीन रहा है. (Pixabay)
Nippon India Small Cap Fund : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की स्मॉलकैप कटेगरी की स्कीम निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने रिटर्न चार्ट पर मजबूत प्रदर्शन किया है. लम्प सम निवेश हो या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP), दोनों माध्यमों से निवेश करने वालों को इस स्कीम ने हाई रिटर्न दिया है. सबसे अच्छी बात यह है कि 1 साल हो या 3 साल या 5 साल या 10 साल, इस फंड का प्रदर्शन हर फेज में बेहतरीन रहा है. इस स्कीम ने लम्प सम निवेश करने वालों का पैसा 5 साल में करीब 5 गुना और 10 साल में करीब 8 गुना कर दिया. वहीं एसआईपी में 5 साल में 38.96 फीसदी फीसदी और 10 साल में 26.29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. जानते हैं इस फंड की डिटेल.
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड का प्रदर्शन (लम्प सम)
1 साल में रिटर्न : 48.18%
3 साल का रिटर्न : 30.92% सालाना
5 साल में रिटर्न : 37.10% सालाना
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न : 22.95% सालाना
बेंचमार्क Nifty Smallcap 250 TRI का प्रदर्शन
1 साल में रिटर्न : 51.15%
3 साल का रिटर्न : 26.25% सालाना
5 साल में रिटर्न : 32.63% सालाना
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न : 14.73% सालाना
5 साल में 5 गुना बढ़ी दौलत
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने लम्प सम निवेश करने वालों को 5 साल में 37.10 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. यानी इसमें अगर 5 साल पहले किसी ने 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो उसका पैसा बढ़कर अब 4,85,290 रुपये के करीब हो गया. वहीं 3 साल में 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2,24,540 रुपये हो गया. वहीं इंसेप्शन के बाद 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 18,21,280 रुपये हो गया. इस फंड ने 10 साल में करीब 23 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू 7,84,855 रुपये हो गई.
बेंचमार्क Nifty Smallcap 250 TRI ने 5 साल में 1 लाख रुपये का निवेश 4,11,060 रुपये कर दिया. जबकि 3 साल में 1 लाख रुपये का निवेश 2,01,340 रुपये हो गया. वहीं इंसेप्शन के बाद से 1 लाख रुपये का निवेश इसमें 6,89,40 रुपये कर दिया.
SIP रिटर्न कैलकुलेशन
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने एसआईपी करने पर 10 साल में 26.29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. मंथली 10 हजार रुपये निवेश करने वालों की एसआईपी वैल्यू 10 साल में 48,44,208 रुपये हो गई. जबकि 5 साल में एसआईपी का रिटर्न 38.96 फीसदी सालाना रहा है. इसमें मंथली 10 हजार रुपये एसआईपी करने वालों को 5 साल में 15,46,893 रुपये मिले.
10 साल में SIP रिटर्न : 26.29% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 48,44,208 रुपये
10 साल में SIP रिटर्न : 38.96% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 15,46,893 रुपये
स्कीम के बारे में
इंसेप्शन डेट : 16 सितंबर, 2010
कुल एसेट्स : 62,259.55 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.66% (30 सितंबर, 2024)
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
टॉप होल्डिंग्स
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड प्रमुख रूप से इंडस्ट्रियल, मटैरियल्स, कंज्यूमर डिसक्रेशनरी, फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर स्टैपल्स सेक्टर में निवेश करता है. टॉप होल्डिंग्स में ये स्टॉक शामिल हैं.
HDFC Bank
Tube Investments
MCX
Apar
Voltamp Transformers
Kirloskar Brothers
Bharat Heavy Elect
NLC India
Elantas Beck India
SBI
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)