/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/23/hdfc-bank-credit-card-2025-06-23-15-21-02.jpg)
HDFC Bank Credit Card यूज़र्स के लिए बड़ा अपडेट, गेमिंग, वॉलेट लोडिंग और यूटिलिटी बिल्स पर अब लगेगा अलग से चार्ज, जानिए 1 जुलाई से क्या कुछ बदलने वाला है.(X/@HDFC_Bank)
Hdfc Bank Credit Card:अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं और ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट रिचार्ज या यूटिलिटी बिल पेमेंट्स के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. पहली जुलाई से HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कई महत्वपूर्ण शर्तों और शुल्कों में बदलाव करने जा रहा है. इन बदलावों का असर करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा, खासकर उन पर जो महीने में ज्यादा खर्च करते हैं या डिजिटल लेनदेन में एक्टिव रहते हैं. नए नियमों में कुछ सेवाओं पर एक्स्ट्रा 1% चार्ज, रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट, और कुछ ट्रांजेक्शन कैटेगरी पर कैपिंग शामिल है. आइए, जानते हैं HDFC के नए नियमों के बारे में
ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग ट्रांजेक्शन पर लगेगा 1% चार्ज
अगर आप Dream11, Rummy Culture, Junglee Games, MPL जैसी स्किल-बेस्ड गेमिंग साइट्स पर हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो पूरे खर्च पर 1% का चार्ज लगेगा. ये चार्ज अधिकतम 4,999 रुपये मंथली तक सीमित रहेगा. इसके अलावा, इस कैटेगरी में किए गए किसी भी ट्रांजेक्शन पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे.
Also read : Oppo K13x 5G फोन लॉन्च, 6000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरा, कीमत, फीचर्स समेत हर डिटेल
थर्ड पार्टी वॉलेट में ज्यादा पैसे लोड करने पर भी लगेगा चार्ज
अगर आप PayTM, Mobikwik, Freecharge, Ola Money जैसे थर्ड पार्टी वॉलेट में HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करते हैं, तो 1% चार्ज लगेगा. यह चार्ज भी अधिकतम 4,999 रुपये मंथली तक सीमित होगा.
यूटिलिटी बिल्स पर अब लगेगा 1% चार्ज
अगर कंज्यूमर क्रेडिट कार्ड से आपके यूटिलिटी बिल्स का खर्च 50,000 रुपये और बिजनेस कार्ड के लिए 75,000 रुपये मंथली से ऊपर हो जाता है, तो इस पूरे यूटिलिटी खर्च पर 1% चार्ज लागू होगा. यह भी अधिकतम 4,999 रुपये मंथली तक सीमित रहेगा. बीमा प्रीमियम इस कैटेगरी में शामिल नहीं है, इसलिए उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
Also read : फ्री में CCC और O लेवल कंप्यूटर कोर्स करने का मौका, 14 जुलाई है आवेदन की अंतिम तारीख
रेंट, फ्यूल और एजुकेशन कैटेगरी के खर्चों पर चार्ज की नई कैपिंग
अब इन कैटेगरीज में हर ट्रांजेक्शन पर अधिकतम चार्ज 4,999 रुपये से ज्यादा नहीं होगा.
किराया - सभी रेंट पेमेंट्स पर पहले की तरह 1% चार्ज जारी रहेगा.
फ्यूल - अगर कोई ट्रांजेक्शन 15,000 या 30,000 रुपये से ज्यादा का है, तभी चार्ज लगेगा (कैटेगरी के बेसिस पर.
एजुकेशन - अगर पेमेंट थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से किया गया तो 1% चार्ज लगेगा, लेकिन अगर पेमेंट कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या उनके POS मशीन से हुआ, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा.
बीमा भुगतान पर मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट, लेकिन लिमिट के साथ
अब बीमा संबंधी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे, लेकिन हर कार्ड के लिए अलग-अलग कैपिंग तय की गई है.
Infinia, Infinia Metal – 10,000 रुपये मंथली रिवॉर्ड प्वाइंट
Diners Black, Diners Black Metal, Biz Black Metal – 5,000 रुपये मंथली रिवॉर्ड प्वाइंट
अन्य कार्ड्स – 2,000 रुपये मंथली रिवॉर्ड प्वाइंट
कुछ कार्ड्स पर पुरानी शर्तें ही लागू रहेंगी
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि Millennia, UPI, BIZ UPI, Swiggy, BIZ First, Paytm, Paytm Business, Easy EMI Millennia, Best Price Save Smart और Bharat कार्ड्स पर रिवॉर्ड प्वाइंट की मौजूदा लिमिट पहले की तरह लागू रहेगी. Marriot Bonvoy कार्ड पर बीमा भुगतान पर कोई लिमिट नहीं होगी - वहां रिवॉर्ड प्वाइंट अनलिमिटेड रहेंगे.