/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/07/tkFotjDJ8SRNk3S1VZye.jpg)
HDFC Bank : बैंक में कैश ट्रांजेक्शन लिमिट समेत तमाम बदलाव पहली अगस्त से लागू है. ( Image: Reuters)
HDFC Bank changes rules: एचडीएफसी बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए कैश ट्रांजेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 अगस्त से लागू हो गया है. अब ग्राहक स्वयं या थर्ड-पार्टी के जरिए हर महीने सिर्फ 1 लाख तक के कैश ट्रांजेक्शन फ्री में कर सकते हैं, जबकि पहले यह लिमिट 2 लाख थी. फ्री कैश ट्रांजेक्शन की संख्या पहले की तरह 4 ही रहेगी, इसके बाद हर कैश ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को 150 रुपये अलग से चार्ज चुकाने होंगे.
थर्ड-पार्टी कैश ट्रांजेक्शन का मतलब है कि कोई और व्यक्ति (जैसे रिश्तेदार, मित्र या एजेंट) आपके खाते में कैश जमा या निकालता है. बैंक ने कैश ट्रांजेक्शन, फंड ट्रांसफर, ईसीएस और अन्य सेवाओं पर भी नए चार्ज लागू किए हैं. नीचे डिटेल पढ़ सकते हैं.
Also read : SIP के 18-12-25 फॉर्मूले से बनाएं 3 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, देखें आसान कैलकुलेशन
एचडीएफसी बैंक में ये बदलाव 1 अगस्त से हो चुकी है लागू
एचडीएफसी बैंक ने अपने सेविंग के साथ-साख सैलरी और NRI अकाउंट के नियम बदल दिए हैं, जो अगस्त महीने की शुरूआत से लागू हो चुके हैं. यहां डिटेल देखें.
कैश ट्रांजैक्शन में बदलाव
महीने में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का कैश ट्रांजैक्शन (खुद या थर्ड पार्टी) मुफ्त होगा. फ्री कैश ट्रांजैक्शन की संख्या मंथली 4 है; इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर अलग से 150 रुपये चार्ज लगेगा. 1 लाख रुपये से अधिक कैश पर 1,000 रुपये पर 5 रुपये चार्ज लगेगा. थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन की डेली लिमिट 25,000 रुपये है.
चेकबुक में बदलाव
अब साल में सिर्फ 10 पन्नों की एक मुफ्त चेकबुक मिलेगी, जबकि पहले 25 पन्नों की थी. अतिरिक्त पन्नों पर 4 रुपये प्रति पन्ना चार्ज लगेगा, सीनियर सिटीजन के लिए कम चार्ज लागू है.
ऑनलाइन ट्रांसफर शुल्क (IMPS/NEFT)
IMPS ट्रांसफर पर अब 1,000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर आम ग्राहकों से 2.5 रुपये और सीनियर सिटीजन से 2.25 रुपये शुल्क लगेगा. 1 लाख रुपये से ऊपर के IMPS ट्रांसफर पर चार्ज 13.5 रुपये. NEFT ब्रांच ट्रांसफर पर स्लैब के अनुसार शुल्क नए तय किए गए हैं.
अन्य ब्रांच और डिजिटल सर्विस
IPIN रीजनरेशन अब मुफ्त है. बैलेंस सर्टिफिकेट, ब्याज सर्टिफिकेट, एड्रेस कन्फर्मेशन और पुराने रिकॉर्ड की कॉपी पर शुल्क बढ़ा है. ECS और चेक रिटर्न फीस भी बढ़ा दी गई है.
ये सभी नए नियम HDFC बैंक की सभी शाखाओं और नेटवर्क पर लागू होंगे. ये नए नियम उन ग्राहकों को सीधे प्रभावित करेंगे जो अक्सर शाखा जाते हैं और कैश ट्रांजेक्शन करते हैं.
इस बीच, ICICI बैंक ने हाल ही में नए सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस बढ़ाने पर आए विरोध के बाद फिर से बदलाव किया. पहले बैंक ने मिनिमम बैलेंस 50,000 रुपये कर दिया था, जिसके बाद ग्राहकों और सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई. अब बैंक ने इसे घटाकर 15,000 रुपये कर दिया है.