scorecardresearch

Return : HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम ने 2500 रुपये की एसआईपी को बनाया 5 करोड़, लम्प सम पर 185 गुना रिटर्न, दमखम भरे 30 साल पूरे

HDFC Flexi Cap Fund : एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड हर मार्केट कैप में निवेश कर मजबूत पोर्टफोलियो प्रदान करता है. फंड द्वारा निवेश के लिए मजबूत ग्रोथ वाली कंपनियों को प्राथमिकता दी जाती है, जो चुनौतीपूर्ण समय में और मजबूत होकर उभरती हैं

HDFC Flexi Cap Fund : एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड हर मार्केट कैप में निवेश कर मजबूत पोर्टफोलियो प्रदान करता है. फंड द्वारा निवेश के लिए मजबूत ग्रोथ वाली कंपनियों को प्राथमिकता दी जाती है, जो चुनौतीपूर्ण समय में और मजबूत होकर उभरती हैं

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HDFC Mutual Fund, HDFC Flexi Cap Fund, HDFC Mutual Fund Best Scheme, FlexiCap Fund, SIP Return, SIP Calculator, एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड, एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड

SIP Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के फ्लेक्‍सी कैप फंड ने एसआईपी निवेश पर 30 साल में 21.06 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. (Pixabay)

HDFC Mutual Fund : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के फ्लेक्‍सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) को 1 जनवरी 2025 को 30 साल पूरे हो गए हैं. इस फंड के रेगुलर प्लान का 31 दिसंबर 2024 तक लेटेस्‍ट AUM 66,344.40 करोड़ रुपये है और इस मामले में यह एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी है. इस फंड ने लम्‍प सम निवेश पर 30 साल में 19.01 फीसदी सालाना और एसआईपी निवेश पर 30 साल में 21.06 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में लॉन्च के बाद से वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों को 185 गुना रिटर्न मिला है. वहीं मंथली 2500 रुपये एसआईपी करने वालों का पैसा बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपये हो गया. 

SIP King : इस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 1 लाख के वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट को बना दिया 4 करोड़, एसआईपी में साबित हुआ किंग

HDFC Flexi Cap Fund : इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी  

Advertisment

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड हर तरह के मार्केट कैप में निवेश कर एक मजबूत पोर्टफोलियो प्रदान करता है. फंड द्वारा निवेश के लिए मजबूत ग्रोथ वाली कंपनियों को प्राथमिकता दी जाती है. ऐसी मजबूत कंपनियां जो चुनौतीपूर्ण समय में और भी मजबूत होकर उभरती हैं, जिससे स्थायी नुकसान कम होता है. इस फंड द्वारा पोर्टफोलियो का असरदार डाइवर्सिफिकेशन होता है, और जोखिम को कम करने के लिए पोर्टफोलियो को हमेशा अर्थव्यवस्था में प्रमुख क्षेत्रों और वेरिएबल्स में डाइवर्सिफाई किया गया है. 

फ्लेक्सी कैप फंड के पोर्टफोलियो में इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स का हिस्सा कम से कम 65% रहना जरूरी है. लेकिन स्कीम के पोर्टफोलियो में यह इक्विटी होल्डिंग किस शेयर में या किस सेगमेंट के शेयर में कितनी होगी, इसकी कोई पाबंदी नहीं है. फंड मैनेजर स्कीम के पोर्टफोलियो में किसी भी कैटेगरी के स्टॉक्स को अपनी मर्जी से शामिल कर सकता है. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड द्वारा 74 फीसदी निवेश लार्जकैप स्टॉक्स में, 2.3 फीसदी निवेश डिकैप स्टॉक्स में और 10.8 फीसदी निवेश स्मॉलकैप स्टॉक्स में किया जाता है. 

Corporate FD : कंपनी एफडी पर 8 से 9% मिल रहा है ब्याज, लेकिन निवेश के पहले समझ लें रेटिंग से लेकर रिस्क फैक्टर

फंड का SIP प्रदर्शन 

30 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.06% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 2500 रुपये
30 साल में कुल SIP निवेश : 9,00,000 रुपये
30 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 4,87,63,200 रुपये 

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

30 साल में लम्‍प सम पर रिटर्न : 19.01% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये 
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 1,85,97,710 रुपये 

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 23.27%
3 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 24.00% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 22.53% सालाना
10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 14.77% सालाना

पोर्टफोलियो में टॉप स्‍टॉक

HDFC Bank : 9.62%
ICICI Bank : 9.56%
Axis Bank : 8.1%
Kotak Mahindra Bank : 4.44%
Cipla : 4.42%
Maruti Suzuki India : 4.09%
SBI Life Insurance Company : 4.06%
Bharti Airtel : 3.91%
HCL Technologies : 3.67%
PIRAMAL PHARMA : 2.91%

NPS : एनपीएस में 20 साल निवेश करने पर भी मिल सकती है 1 लाख पेंशन, लेकिन किस उम्र तक स्कीम ज्वॉइन करना रहेगा बेस्ट

पोर्टफोलियो में टॉप सेक्टर 

Financial Services : 37.8%
Automobile and Auto Components : 11.9%
Healthcare : 11.6%
Information Technology : 7.2%
Telecommunication : 3.9%
Metals & Mining : 2.8%
Capital Goods : 1.7%
FMCG : 1.5%
Construction Materials : 1.4%
Consumer Services : 1.4%

Home Loan Interest : होम लोन के बदले बैंक को कितना दे रहे ब्याज, क्या डबल हो जाती है घर की कीमत, तुरंत करें आसान कैलकुलेशन

लेटेस्ट : इन शेयरों में बढ़ाया निवेश 

Axis Bank, Interglobe Aviation, Tata Steel, JSW Steel, SBI Life Insurance, Varroc Engineering, Eicher Motors, Delhivery, Crompton Greaves Consumer, Electrcials, Hyundai Motor India

लेटेस्ट : इन शेयरों में घटाया निवेश

HCL Technologies, Tech Mahindra, SBI, Dr Reddys Lab, Prestige Estates, Projects, Infosys, Mahindra & Mahindra, Apollo Hospitals, Hindustan Aeronautics, Larsen & Toubro

रिटर्न रेश्यो

एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड के रेगुलर प्लान का 31 दिसंबर 2024 तक रिटर्न रेश्यो 1.42 फीसदी है. यह फंड 1 जनवरी 1995 को लॉन्च हुआ था. इसमें 100 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं. फंड के लिए बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. इसके फंड मैनेजर्स रोशी जैन और ध्रुव मुच्छल हैं.

(डिस्क्लेमर: यह लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी फंड में निवेश की सिफारिश करना नहीं. किसी भी म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से पहले सेबी से मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

HDFC Mutual Fund Sip Calculator