scorecardresearch

NFO : HDFC म्यूचुअल फंड का खुल रहा है न्यू फंड ऑफर, क्या है इस नई स्‍कीम की खासियत

New Fund Offer : अगर आप म्‍यूचुअल फंड की किसी नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास मौका है. एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड अपना न्‍यू फंड ऑफर 7 मार्च को लॉन्‍च कर रहा है. यह एनएफओ है एचडीएफसी निफ्टी टॉप 20 इक्‍वल वेट इंडेक्‍स फंड.

New Fund Offer : अगर आप म्‍यूचुअल फंड की किसी नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास मौका है. एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड अपना न्‍यू फंड ऑफर 7 मार्च को लॉन्‍च कर रहा है. यह एनएफओ है एचडीएफसी निफ्टी टॉप 20 इक्‍वल वेट इंडेक्‍स फंड.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, NFO Alert, NFO Review, HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund, HDFC Mutual Fund

NFO Review : एचडीएफसी निफ्टी टॉप 20 इक्‍वल वेट इंडेक्‍स फंड 7 मार्च से 21 मार्च 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा. (Pixabay)

HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund : अगर आप म्‍यूचुअल फंड की किसी नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास मौका है. एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड अपना न्‍यू फंड ऑफर (New Fund Offer) 7 मार्च को लॉन्‍च कर रहा है. यह एनएफओ (NFO) है एचडीएफसी निफ्टी टॉप 20 इक्‍वल वेट इंडेक्‍स फंड.  निफ्टी टॉप 20 इक्वल वेट इंडेक्स का लक्ष्य निफ्टी 50 से 6 महीने के औसत फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर सेलेक्ट किए गए टॉप 20 शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है. यह एनएफओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 21 मार्च 2025 तक खुला रहेगा. 

Also Read : IPO Market : 14 फरवरी के बाद से नहीं लॉन्च हुआ कोई आईपीओ, बाजार की गिरावट से प्राइमरी मार्केट में सूखा

NFO की प्रमुख बातें

Advertisment

फंड हाउस : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड 
इश्‍यू ओपेन डेट : 7 मार्च, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 21 मार्च, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप 
कम से कम निवेश : 100 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्‍को मीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty Top 20 Equal Weight TRI
फंड मैनेजरर : निरमान एस मोराखिया और अरुण अग्रवाल 

Also Read : Multibagger Scheme : ये है असली मल्‍टीबैगर, लॉन्‍च के बाद से दिया 375 गुना रिटर्न, 2000 रुपये की SIP को बनाया 4 करोड़

इंडेक्‍स में प्रमुख सेक्‍टर 

Bajaj Finance : 6.68%
Maruti Suzuki India : 5.85%
Kotak Mahindra Bank : 5.79%
Reliance Industries : 5.26%
Bharti Airtel : 5.24%
HDFC Bank : 5.16%
Asian Paints : 5.14%
Axis Bank : 5.03%
Hindustan Unilever : 5.01%
ICICI Bank : 4.95%

(Source : NSE Factsheet)

Also Read : Equity MF losers : इन इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने 6 महीने में कराया 25 से 30% नुकसान, क्या आपके पोर्टफोलियो में है कोई स्कीम

निवेश की स्‍ट्रैटेजी 

एचडीएफसी निफ्टी टॉप 20 इक्‍वल वेट इंडेक्स फंड को ट्रैकिंग एरर के अधीन अंडरलाइंग इंडेक्स वाले स्टॉक में निवेश के साथ पैसिवली मैनेज किया जाएगा. निवेश रणनीति पोर्टफोलियो के रेगुलर रीबैलेंसिंग के माध्यम से ट्रैकिंग एरर को कम से कम संभव करने के बारे में होगी, जो इंडेक्स में स्टॉक के वेटेज में बदलाव के साथ-साथ स्कीम में बढ़ते कलेक्शन या रिडेम्पशन को ध्यान में रखती है. लिक्विडिटी को पूरा करने के लिए फंड का एक हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में इन्वेस्ट किया जा सकता है. स्कीम इंडेक्स फंड है, इसलिए यह केवल अंडरलाइंग इंडेक्स वाली सिक्योरिटीज में निवेश करेगा.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी फंड में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और भरोसेमंद निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

New Fund Offer Nfo