/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/VdCGbwtbzsVZYyiSvRVz.jpg)
Companies Hold IPO? : सितंबर 2024 के अंतिम हफ्ते से अबतक लॉन्च हुए आईपीओ का प्रदर्शन देखें तो इस दौरान लिस्ट हुए 50 फीसदी से ज्यादा शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं (Pixabay)
IPO Market Latest News : इस साल फरवरी महीने में 14 तारीख को क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट का आईपीओ लॉन्च हुआ था और इसकी लिस्टिंग 24 फरवरी को हुई थी. 14 फरवरी के बाद से अबतक कोई नया मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च नहीं हुआ है. वहीं आगे किस दिन कोई नया आईपीओ खुलेगा, इसे लेकर भी कोई जानकारी नहीं आ रही है. कुछ मेनबोर्ड आईपीओ लाइन में हैं जरूर, लेकिन उनके लॉन्च को लेकर कोई डेट नहीं आई है. आईपीओ मार्केट में इस बीच कुछ एसएमई आईपीओ को लेकर ही थोड़ी बहुत हलचल है. असल में शेयर बाजार में लंबे समय से चल रही बिकवाली ने आईपीओ मार्केट में एक तरह से सूखा ला दिया है.
दिसंबर 2024 के बाद से ही थमी रफ्तार
आईपीओ मार्केट की बात करें तो इस साल मार्च महीने में अबतक न ही कोई आईपीओ लॉन्च हुआ है और न ही कोई लिस्टिंग हुई है.
फरवरी 2025 में कुल 4 नए स्टॉक की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हुई थी.
जनवरी 2025 में स्टॉक मार्केट में 7 आईपीओ की लिस्टिंग हुई थी.
दिसंबर 2024 में कुल 16 आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे.
नवंबर 2024 में कुल 8 शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हुई थी.
अक्टूबर 2024 में 7 शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए थे.
सितंबर 2024 में शेयर बाजार में कुल 13 नए स्टॉक लिस्ट हुए थे.
वहीं अगस्त 2024 में शेयर बाजार में कुल 8 नए स्टॉक लिस्ट हुए थे.
मंथ | लिस्टिंग संख्या |
मार्च 2025 (अबतक) | 0 |
फरवरी 2025 | 4 |
जनवरी 2025 | 7 |
दिसंबर 2024 | 16 |
नवंबर 2024 | 8 |
अक्टूबर 2024 | 7 |
सितंबर 2024 | 13 |
अगस्त 2024 | 8 |
सितंबर 2024 के बाद लिस्ट होने वाले 50 स्टॉक लाल निशान में
सितंबर में पीक बनाने के बाद से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सितंबर के पीक से सेंसेक्स और निफ्टी में 14 फीसदी के करीब गिरावट आ चुकी है. वहीं मिडकैप औ स्मॉलकैप इंडेक्स अपने पीक से 20 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. बाजार की इस गिरावट ने आईपीओ मार्केट पर भी असर डाला है. सी के ले 14 फरवरी के बाद से बतक मेनबोर्ड आईपीओ का अकाल दिख रहा है. वहीं सितंबर 2024 के बाद से जिन शेयरों की लिस्टिंग हुई है, उनमें से 50 फीसदी से अधिक आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
सितंबर 2024 के अंतिम हफ्ते से अबतक लॉन्च हुए आईपीओ का प्रदर्शन देखें तो इस दौरान लिस्ट हुए 50 फीसदी से ज्यादा शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सितंबर 2024 के अंतिम हफ्ते से 25 फरवरी 2025 तक कुल 46 स्टॉक की लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई है. इनमें से 24 स्टॉक लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि कुछ में ट्रेडिंग आईपीओ प्राइस से 1 से 5 फीसदी बढ़त पर ही होती दिख रही है. गोदावरी बायोरिफाइनरीज का शेयर आईपीओ प्राइस से करीब 57 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि इसी दौरान केआरएन हीट एक्सचेंजर का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 325 फीसदी से भी ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.